राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर केजरीवाल ने किया विरोध, बोले- पूरे देश को डरा कर रखा है
Advertisement

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर केजरीवाल ने किया विरोध, बोले- पूरे देश को डरा कर रखा है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में दिए गए अपने भाषण में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी. भारत के इतिहास में अगर कोई सबसे भ्रष्ट और कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री अगर कोई हुआ है. मैं नहीं समझता आजाद भारत में कोई 12वीं पास प्रधानमंत्री हुआ है.

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर केजरीवाल ने किया विरोध, बोले- पूरे देश को डरा कर रखा है

नई दिल्लीः कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है. 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसको लेकर हर तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में दिए गए अपने भाषण में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी. भारत के इतिहास में अगर कोई सबसे भ्रष्ट और कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री अगर कोई हुआ है. मैं नहीं समझता आजाद भारत में कोई 12वीं पास प्रधानमंत्री हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Modi Surname Case: राहुल गांधी को एक और बड़ा झटका, लोकसभा सदस्यता हुई खारिज

उन्होंने आगे कहा कि सरकार चलती नहीं है अहंकार सातवें आसमान पर है. इसको जेल भेजो इसकी सदस्यता रद्द करों. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश को तबाह करने की कोशिश की जा रही है, जो लोग देश को तबाह करना चाहते है बीजेपी में रहे जो लोग देश को बचाना चाहते हैं आज ही बीजेपी को छोड़ दो. थोड़ी देर पहले खबर आई थी कि राहुल गांधी की सदस्यता को बर्खास्त कर दिया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि ये हमारे देश के लिए बहुत चिंता का विषय है. हम न्यायिक पालिका का सम्मान करते हैं, लेकिन इस फैसले का समर्थन नहीं करते,  ये एक कायराना कदम है. ये एक ऐसा माहौल बनाने चाहते हैं कि देश में एक ही पार्टी और नेता बचे, यहीं तानाशाही है‌. मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, अब लोगों को सामने आना पड़ेगा, 130 करोड़ लोगों को साथ आना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः हर घर तक साफ पानी मुहैया करना को लेकर गंभीर दिल्ली सरकार, एक-एक बिंदु पर खुद नजर रख रहे हैं केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा कि पार्टियां इम्पोर्टेंट नहीं है लोग इम्पोर्टेंट है, एक रिक्शे वाले को भी मैसेज भेजने में डरा लगता है, हम क्यों डर कर रहे? आज जज, मीडिया, लोग सब डरे हुए हैं, सबको CBI, ED का डर है. ये लड़ाई राहुल और कांग्रेस की लड़ाई नहीं देश को एक तानाशाह से बचाने की लड़ाई है.

(इनपुटः बलराम पांडेय)

Trending news