Model Town Delhi MCD Chunav Winner 2022: मॉडल टाउन के तीनों वार्डों में कमल खिला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1467558

Model Town Delhi MCD Chunav Winner 2022: मॉडल टाउन के तीनों वार्डों में कमल खिला

Model Town Delhi MCD Chunav Winner 2022: मॉडल टाउन के तीनों वार्डों में बीजेपी ने अपना कब्जा कर लिया है. बीजेपी के गढ़ में AAP और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. 

मॉडल टाउन में तीन वार्ड हैं- मॉडल टाउन, संगम पार्क और कमल नगर

Model Town Delhi MCD Chunav Winner 2022: मॉडल टाउन में कुल तीन वार्ड हैं. दिल्ली निगम चुनावों में बीजेपी, आप और कांग्रेस आमने-सामने थे. मगर बीजेपी के गढ़ में आप और कांग्रेस को हार का झटका लगा. इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में कूड़ा और कूड़े के पहाड़ को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया गया है. बता दें कि 2007 के बाद से दिल्ली नगर निगम में BJP का दबदबा रहा है. इस बार भी मॉडल टाउन के विधानसभा के तीनों वार्डों में बीजेपी का कमल खिला है. संगम पार्क से सुशील, मॉडल टाउन से विकेश सेठी और कमला नगर से रेनू अग्रवाल ने जीत हासिल की है.

Matia Mahal Delhi MCD Chunav Result 2022 मटिया महल की तैयारी, अब MCD में किसकी बारी

मॉडल टाउन के अंतर्गत संगम पार्क, मॉडल टाउन और कमला नगर सहित कुल तीन वार्ड आते है. मॉडल टाउन की कुल जनसंख्या 181770 है, जिसमें की 36989 SC समुदाय के वोटर्स शामिल हैं. आप के अखिलेश पति त्रिपाठी मॉडल टाउन से विधायक हैं. 

पार्टी/वार्ड  संगम पार्क- 67 (SC)  मॉडल टाउन- 68 (स)  कमला नगर- 69 (म)
AAP  रविशंकर   नत्थूराम नागर  किरण गुप्ता सेठी
BJP  सुशील माथुर जोंटी  विकेश सेठी   रेनू अग्रवाल
Congress  मनोज कुमार   जज कुमार डाबर   आसिमा अवस्थी
BSP  चुन्नी लाल  - -
IND

 1.अनूप कुमार

 2. अमर चंद

1. जगदीश अवस्थी (NCP)

2. चंदरपाल 

ममता

संगम पार्क- 67 (Sangam Park 67)

वर्तमान पार्षद- हरि शंकर, बीजेपी

मॉडल टाउन- 68 (Model Town Ward 68 )
वर्तमान पार्षद- सीमा गुप्ता, बीजेपी

कमला नगर-69 ( Kamla Nagar Ward 69)
वर्तमान पार्षद- जेगी राम जैन, बीजेपी

चुनाव के दौरान पार्टियों और नेताओं का एक दूसरे पर हमलावर होना तो आम बात, देखने वाली बात तो ये होगी की 4 दिसम्बर को जनता का विश्वास जीतने में कौन-कौन उम्मीदवार कामयाब हो पाता है. आखिर जनता किसके हाथों में सौंपेगी MCD की चाबी इसका पता तो 7 को ही चलेगा.  

ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: वार्डवाइज AAP, BJP और कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम

Delhi MCD Election 2022 की और खबरों के लिए यहां Tap करें.