क्रिसमस पार्टी पर घर और Christmas Tree को सजाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1495647

क्रिसमस पार्टी पर घर और Christmas Tree को सजाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Merry Christmas 2022: अगर आप घर में क्रिसमस की डेकोरेशन करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बजट फ्रेंडली टिप्स लेकर आए हैं. इनकी मदद से आप क्रिसमस पार्टी को यादगार बना सकते हैं.

क्रिसमस पार्टी पर घर और Christmas Tree को सजाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Christmas 2022: हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्मदिन क्रिसमस के रुप में मनाते हैं. इसमें अब बस 3 दिन का ही वक्त बचा है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर में  क्रिसमस की डेकोरेशन करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बजट फ्रेंडली टिप्स लेकर आए हैं. इन टिप्स की मदद से आप अपने घर की क्रिसमस पार्टी को यादगार बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Christmas Day Wishes: क्रिसमस डे को बनाना चाहते हैं खास, तो यहां पढ़ें बधाई देने का अलग अंदाज

1. रंग-बिरंगी लाइट्स
घर में लाइट के इस्तेमाल से घर की रौनक बढ़ जाती है और जब मौका सेलिब्रेशन का हो तो लाइट घर में चार-चांद लगा देती हैं. इस क्रिसमस पार्टी में आप अपने घर को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजा सकते हैं.मार्केट में आपके अलग-अलग तरह की लाइट्स खरीद सकते हैं.

fallback

 

2. कैंडल्स से सजाएं घर 
लाइट्स की तरह ही आप अलग-अलग डिजाइन और कलर की कैंडल से अपने घर को सजा सकती हैं. अगर आप चाहें तो कांच की बॉटल या फिर स्टैंड पर रख कर कैंडल का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसा करने से आपके घर की खूबसूरती बढ़ जाएगी.

fallback

 

ये भी पढ़ें- Happy Christmas और Merry Christmas को लेकर है कन्फ्यूजन, तो यहां मिलेगा जवाब

3. क्रिसमस ट्री
क्रिसमस पर सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्रिसमस ट्री. इसे आप जितना खूबसूरती के साथ सजाएंगे, आपका क्रिसमस उतना ज्यादा यादगार बन जाएगा. क्रिसमस ट्री को आप रिबन,लाइट्स, गिफ्ट्स, बॉल्स,चॉकलेट्स,रंग-बिरंगे पॉम-पॉम, डेकोरेटिव पेपर, क्रिसमस रिंग्स और घंटियों से डेकोरेट कर सकते हैं.  

fallback

 

4. सांता क्लॉस के बिना अधूरी है पार्टी
क्रिसमस की पार्टी बिना सांता क्लॉस के अधूरी है, आप अपनी पार्टी में सांता क्लॉस जरूर रखें. साथ ही सांता क्लॉस के थैले में बच्चों के लिए छोटे-छोटे गिफ्ट और चॉकलेट्स रख दें.सांता क्लॉस की मौजूदगी से आपकी पार्टी की रौनक बढ़ जाएगी. 

fallback