जेजेपी में शामिल हुआ यह देसी रॉकस्टार, क्या आप जानते हैं गुरुग्राम के इस रैपर का असली नाम?
Advertisement

जेजेपी में शामिल हुआ यह देसी रॉकस्टार, क्या आप जानते हैं गुरुग्राम के इस रैपर का असली नाम?

निकाय चुनाव हो, विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव हो, इसमें युवाओं की ताकत को हर राजनीतिक दल समझता है. ऐसे में हरियाणा में आगामी चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है.

जेजेपी में शामिल हुआ यह देसी रॉकस्टार, क्या आप जानते हैं गुरुग्राम के इस रैपर का असली नाम?

विनोद लांबा/पानीपत/चंडीगढ़ : निकाय चुनाव हो, विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव हो, इसमें युवाओं की ताकत को हर राजनीतिक दल समझता है. ऐसे में हरियाणा में आगामी चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. इस क्रम में जाने-माने हरियाणवीं सिंगर एमडी ने आज जेजेपी ज्वाइन कर ली.

समालखा (पानीपत ) में जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने एमडी को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एमडी को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा. वहीं जेजेपी में शामिल हुए एमडी ने कहा कि उन्होंने जेजेपी की नीतियों और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है.

जेजेपी की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे वे बखूबी निभाएंगे. इस अवसर पर जेजेपी जिला प्रधान सुरेश काला, जेजेपी प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान सहित पार्टी के अन्य नेता आदि मौजूद रहे.

देसी रॉकस्टार के नाम से फेमस रैपर MD का पूरा नाम मनोज दवन है. गुरुग्राम में जन्मे 36 वर्षीय एमडी ने 2008 में म्यूजिक डायरेक्टर और रैपर कुलबीर दनोदा (KD) के संपर्क में आए थे और इसके बाद इस जोड़ी ने कई हिट सॉन्ग दिए. MD का एक गाना न बारह बोर की रखूं दोनाली न सोने की चेन... जमकर वायरल हुआ था. इसे अब तक 1.17 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

 

Trending news