MCD Mayor Election: दूसरी बार भी शैली ओबरॉय के हाथ होगी MCD की कमान? BJP ने अब तक नहीं किया उम्मीदवार का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1656578

MCD Mayor Election: दूसरी बार भी शैली ओबरॉय के हाथ होगी MCD की कमान? BJP ने अब तक नहीं किया उम्मीदवार का ऐलान

MCD Mayor Elections: AAP की मेयर उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने नामांकन दाखिल किया. वहीं अब तक BJP की तरफ से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. 

MCD Mayor Election: दूसरी बार भी शैली ओबरॉय के हाथ होगी MCD की कमान?  BJP ने अब तक नहीं किया उम्मीदवार का ऐलान

MCD Mayor Elections: दिल्ली में आगामी 26 मार्च को मेयर चुनाव होना है, कल यानि 18 अप्रैल को मेयर चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. आज AAP सांसद संजय सिंह ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, जिसके बाद मेयर उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान संजय सिंह और आतिशी भी मौजूद रहीं. वहीं अब तक BJP की तरफ से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. 

नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि BJP ऐसी पार्टी है जो जनादेश नहीं मानती है. उनकी राजनीति खरीद-फरोख्त की है, लेकिन दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताया है. इसके जरिए दिल्ली मॉडल पर मुहर लगाई है. BJP के 15 साल के कुशासन को दिल्ली की जनता ने खत्म किया है. उन्होंने कहा कि CM अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार डॉ. शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को मेयर और डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया है. AAP की तरफ से उन्होंने अभी नामांकन किया है. मैंने पहले भी कहा था कि संख्या बल AAP के साथ है और भारी बहुमत से हमारे  मेयर और डिप्टी मेयर बनेंगे. डॉ. शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को जबसे जिम्मेदारी मिली है, तब से CM केजरीवाल खुद जाकर देख रहे हैं कि दिल्ली की MCD की हालत को कैसे सुधारा जा सकता है. इसके अलावा शिक्षा मंत्री आतिशी स्कूलों की हालत देख रही हैं. हम लोग काम करने में यकीन रखते हैं. भाजपा जो भी हथकंडे अपनाना चाहे, अपना सकती है. पिछली बार उन्होंने तीन बार हंगामा किया और सदन के अंदर हिंसक प्रदर्शन किया. उनका यह चरित्र पूरे देश ने देखा है. 

ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: AAP ने किया मेयर उम्मीदवार का ऐलान, एक बार फिर शैली ओबेरॉय को बनाया प्रत्याशी

AAP की वरिष्ठ नेता और शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि AAP की तरफ से डॉ शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल ने मेयर-डिप्टी मेयर पद पर नॉमिनेशन किया है. हमें पूरा भरोसा है कि दोनों भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे. जिस तरह से पिछले कार्यकाल में तेज रफ्तार से काम हुए हैं, उसी तरह आगे भी होंगे. हमारे मेयर-डिप्टी मेयर AC कमरों में नहीं रहते हैं, बल्कि फील्ड में घूमते हैं. वह कूड़े के पहाड़ से लेकर अलग-अलग वार्डों, स्कूलों और अस्पतालों में जाते हैं, इससे सिस्टम में एक फुर्ती आ गई है. CM केजरीवाल खुद कूड़े के पहाड़ों से लेकर साफ-सफाई और विकास कार्यों की निजी तौर पर निगरानी कर रहे हैं. अभी जिस गति से काम चल रहे हैं, उसी तरह मेयर चुनाव के बाद होंगे. दिल्ली सरकार और MCD मिलकर आगे काम करती रहेगी.

मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि CM केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने एक बार फिर से मुझे मौका दिया. पूरी दिल्ली की जनता ने हमें बड़ा बहुमत दिया है, ऐसे में दिल्ली की जनता की हमसे बहुत उम्मीदें हैं, वह दिल्ली को नए रूप में देखना चाहती है. हम पूरी कोशिश करेंगे कि आने वाले समय में दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें. आने वाले कार्यकाल में पूरी ईमानदारी और मेहनत से दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे.