Matia Mahal Delhi MCD Chunav Winner 2022 मटिया महल की तैयारी, अब MCD में किसकी बारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1467441

Matia Mahal Delhi MCD Chunav Winner 2022 मटिया महल की तैयारी, अब MCD में किसकी बारी

 Matia mahal Delhi MCD Election 2022 Result मटिया महल के कुल तीन वार्डों में BJP, AAP और Congress के बीच लड़ाई है वार्ड चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने दमखम लगा दिया है. 

Matia Mahal Delhi MCD Chunav Winner 2022 मटिया महल की तैयारी, अब MCD में किसकी बारी

नई दिल्ली: AAP wins Matia Mahal Delhi MCD Chunav दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग शुरू हो गई है. कुछ ही देर में इसके रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. एग्जिट पोल के हिसाब से AAP MCD में सरकार बनाती हुई दिख रही है. मटिया महल विधानसभा से आप के शोएब इकबाल विधायक हैं.

मटिया महल के कुल तीन वार्डों में BJP, AAP और Congress के बीच लड़ाई है. तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरा दमखम MCD चुनाव के लिए लगा दिया है. आप का आरोप है कि भाजपा ने पिछले 15 सालों में कुछ काम नहीं किया है तो बीजेपी की कोशिश है कि लगातार चौथी बार MCD की सत्ता में वापसी की जाए. वहीं दशकों से निगम की सत्ता से दूर कांग्रेस भी चुनावों में जीतने की पूरी कोशिश कर रही है. मटिया महल के चांदना महल, दिल्ली गेट और बाजार सीता राम सहित कुल तीन वार्ड में लड़ाई है. 

बता दें कि मटिया महल में कुल 171340 लोग रहते हैं जिसमें कि 21443 लोग SC समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. 

मटिया महल विधानसभा सीट (Matia mahal Vidhansabha Seat Delhi MCD Election 2022 Result )

पार्टी/वार्ड  चांदनी महल- 76 (स)  दिल्ली गेट- 77 (SCW)  बाजार सीताराम- 78 (म)
AAP  आले मोहम्मद इकबाल  किरन   राफिया माहिर
BJP  इरफानुद्दीन   दीप्ति इंदौरा  सोनिया श्रीवास्तव
Congress  मो. हामिद  दीप्ति  सीमा ताहिरा
IND  1. मो. जावेद
 2. नसीरुल हसन
 सुमन (JDU) -

ये भी पढ़ें- Chandni Chowk Delhi MCD Chunav Result 2022 चांदनी चौक में किसका खिलेगा जीत का चांद?

 

मटिया महल के तीनों ही वार्डों में जनता वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, पार्किंग मैनेजमेंट, स्ट्रीट डॉग जैसे कई चीजों से परेशान है. आप लगातार बीजेपी पर काम ना करने का आरोप लगा रही है, आम आदमी पार्टी ने कहा कि लगातार तीन बार से जीत रही बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा और कूडे़ के पहाड़ के अलावा दिया ही क्या है. वहीं बीजेपी का मानना है कि जहां झुग्गी वहीं मकान जैसी योजनाओं के दम पर वो नगर निगम में एक बार फिर से वापसी कर रही है. 

दिल्ली की और खबरों के लिए यहां क्लिक करें