Paris Olympic 2024: मनु भाकर और सरबजोत सिंह से ब्रॉन्ज की उम्मीद, मेडल की रेस से रिदम बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2358578

Paris Olympic 2024: मनु भाकर और सरबजोत सिंह से ब्रॉन्ज की उम्मीद, मेडल की रेस से रिदम बाहर

Shooting Event in Paris: फरीदाबाद की रिदम सांगवान और पंजाब के अर्जुन सिंह चीमा की दूसरी भारतीय जोड़ी 576 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रही और मेडल राउंड में जगह बनाने में असफल रही. वहीं रमिता जिंदल के हाथ मायूसी लगी है. 

 

Paris Olympic 2024: मनु भाकर और सरबजोत सिंह से ब्रॉन्ज की उम्मीद, मेडल की रेस से रिदम बाहर

Manu Bhakar And arabjot singh: पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने के बाद हरियाणा की शूटर मनु भाकर सोमवार को भी देश के लिए अच्छी खबर लेकर आईं. झज्जर की मनु भाकर और अंबाला के सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड इवेंट में तीसरे नंबर पर रही. मंगलवार को ये जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. वहीं कुरुक्षेत्र की शूटर रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल  महिला प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर रहीं. 

22 वर्षीय मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मिक्सड टीम के लिए क्वालीफाई कर गई थीं. मनु भाकर और सरबजोत ने कुल 580 का स्कोर बनाकर मंगलवार को होने वाले मेडल राउंड में जगह बना ली. कांस्य पदक के लिए होने वाले मैच में भारतीय शूटरों का मुकाबला कोरियाई निशानेबाज ओह ये जिन और ली वोन्हो से होगा, जिन्होंने 579 का स्कोर किया.

ये भी पढ़ें: Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में खुला भारत का खाता, मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

रिदम सांगवान ने किया निराश 
इसके अलावा फरीदाबाद की रिदम सांगवान और पंजाब के अर्जुन सिंह चीमा की दूसरी भारतीय जोड़ी 576 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रही और मेडल राउंड में जगह बनाने में असफल रही. 582 स्कोर कर क्वालिफिकेशन ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले तुर्की पहले और सर्बिया (581) दूसरे स्थान पर रहा. दोनों गोल्ड के लिए खेलेंगे.  

शूटिंग में किसका रहा कितना स्टोर 
मैच की पहली दो सीरीज में मनु भाकर ने 98 स्कोर किया, लेकिन तीसरे सेट में उन्होंने 95 स्कोर किया. हालांकि इस जोड़ी ने अंत में खुद को मेडल की रेस में बनाए रखा. पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में मामूली अंतर से जगह बनाने से चूक गए सरबजोत ने पहले राउंड में 95, जबकि दूसरे और तीसरे में 97 का स्कोर हासिल किया.

 ये भी पढ़ें: Rajinder Nagar: प्रदर्शन कर रहे छात्रों से दिल्ली के LG ने की बात, कहा मैं आपके साथ खड़ा हूं

रमिता जिंदल को मिली टक्कर 
युवा भारतीय निशानेबाज रमिता का स्कोर 145.3 रहा. वह हाई क्वालिटी 8 विमेंस फाइनल में हार गईं. जब एलिमिनेशन शुरू हुआ तो वह 10 शॉट (104.0) के बाद सातवें स्थान पर थीं. 10.5 शॉट ने रमिता को छठे स्थान पर धकेल दिया, जबकि नॉर्वे की हेग जेनेट डुएस्टैड मुकाबले से बाहर हो गईं लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी खुद को बचा नहीं सकीं.

एक समय चौथे स्थान पर पहुंच गई रमिता बाद में असफल रहीं. रविवार को रमिता जिंदल नेक्वालिफिकेशन राउंड में 631.5 का स्कोर बनाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया था. इस स्पर्धा में हांग्जो एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता रमिता ने घरेलू ट्रायल में विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता मेहुली घोष और तिलोत्तमा सेन को हराकर पेरिस खेलों में जगह बनाई थी.