Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर गंगा नदी में स्नान कर करें दान, होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी
Advertisement

Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर गंगा नदी में स्नान कर करें दान, होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी

Magh purnima 2023: माघ पूर्णिमा के दिन सूर्य पूजा का विशेष महत्व होता है. इस बार पूर्णिमा 5 फरवरी शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन दान-पुण्य करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.  

Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर गंगा नदी में स्नान कर करें दान, होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी

Magh Purnima: इस बार माघ महीने की पूर्णिमा 5 फरवरी 2023 शुक्रवार की पड़ रही है. माना जाता है कि इस दिन गंगा नदी में नहाना बहुत ही शुभ माना जाता है. माघ मास की पूर्णिमा शुक्ल पक्ष की तिथि पूर्णिमा को पड़ेगी. इसे माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है.

हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिन गंगा नदी में स्नाना करना बहुत ही शुभ और फलदायी होता है. वहीं नहाने के साथ-साथ दान करने का भी विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन दान-पुण्य करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

मान्यता है कि माघ के महीने में सभी देवता पृथ्वी पर आते हैं और इंसान के रूप में प्रयाग में स्नान, दान-पुण्य और जप करते हैं. इसलिए इस महीने की इतनी मान्यता है. कहा जाता है कि अगर इस दिन लोग प्रयाग या गंगा नदी में स्नान करते हैं तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही मोक्ष की भी प्राप्ति होती है. वहीं माघ पूर्णिमा के दिन पुष्य नक्षत्र हो तो इस तिथि का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है.

व्रत मुहूर्त
माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 4 फरवरी को रात 9 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा, जो कि 6 फरवरी को सूबह 1 बजकर 37 मिनट पर खत्म हो जाएगा.

व्रत और पूजन
माघ पूर्णिमा पर स्नान, दान, हवन, व्रत और जप का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन तड़के सुबह उठकर गंगा नदी या किसी अन्य पावन नदीं में स्नान करना चाहिए. स्नान के समय सूर्य देव का मंत्र जाप करते हुए उन्हें अर्घ्य दें. इसके बाद पूरे दिन व्रत करें. इस दिन असहाय और ब्रह्मणों को भोज कराकर दान दें. साथ ही दान में तिल और काले तिल का दान करना बेहद जरूरी है. 

Trending news