Magh Purnima 2023: माघी पूर्णिमा पर जरूर करें ये 3 काम, मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान, करियर में मिलेगी सफलता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1554369

Magh Purnima 2023: माघी पूर्णिमा पर जरूर करें ये 3 काम, मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान, करियर में मिलेगी सफलता

इस साल माघ महीने की पूर्णिमा 5 फरवरी को है. पूर्णिमा तिथि के चंद्र देव और मां लक्ष्मी की पूजी का विधान है.जो बच्चे अक्सर बीमार रहते हैं उनकी माताओं को इस पूर्णिमा का व्रत करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इससे संतान की सेहत को लाभ मिलता है.

Magh Purnima 2023: माघी पूर्णिमा पर जरूर करें ये 3 काम, मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान, करियर में मिलेगी सफलता

Magh Purnima 2023: इस साल माघ महीने की पूर्णिमा 5 फरवरी को है. पूर्णिमा तिथि के चंद्र देव और मां लक्ष्मी की पूजी का विधान है.जो बच्चे अक्सर बीमार रहते हैं उनकी माताओं को इस पूर्णिमा का व्रत करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इससे संतान की सेहत को लाभ मिलता है. माघ पूर्णिमा के दिन कुछ खास काम करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है. आइए माघ पूर्णिमा का मुहूर्त, शुभ योग और उपाय के बारे में जानते हैं.

माघ पूर्णिमा 2023 पूजा मुहूर्त (Magh Purnima 2023 Shubh Muhurat)
- माघ महीने की पूर्णिमा तिथि- 4 फरवरी 2023 को रात 9.21 बजे से अगले दिन 6 फरवरी 2023 को रात 11.58 तक रहेगी. 
- गंगा स्नान सुबह 5.27 से सुबह 6.18 बजे तक

माघ पूर्णिमा पर करें ये काम: (Magh Purnima Upay)

ये भी पढ़ें: Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर इस विधि से करें स्नान-दान, राशि अनुसार उपाय से मिलेगा फल

सूर्योदय से पहले स्नान
माघ पूर्णिमा के दिन संगम तट पर स्नान का खास महत्व होता है. इस दिन गंगा में स्नान करने से शरीर में अमृत के गुण आ जाते हैं. अगर ये संभव नहीं है तो हो तो घर में ही गंगा, यमुना या सरस्वती नदी का जल पानी में मिलाकर स्नान कर सकते हैं. कहा जाता है कि इससे पाप धुल जाते हैं. वहीं पानी में थोड़ा सा दूध मिलाकर स्नान करने से चंद्र दोष दूर होता है.

सत्यनारायण की पूजा
माघ पूर्णिमा के दिन घी का अखंड दीपक जालाकर भगवान सत्यनारायण की पूजा और कथा करें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक वृद्धि होती है. 

चंद्रमा की पूजा 
माघ पूर्णिमा की रात चांद को अर्घ्य देने के बाद चांद की रोशनी में मां लक्ष्मी को नमन करें और हाथ थोड़े से चावल लेकर अपनी तीजोरी में रख लें. इससे व्यक्ति करियर में सफलता मिलती है. 

Trending news