Accident: डबल डेकर बस और पानी के टैंकर की बीच टक्कर, छह की मौत 19 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2546864

Accident: डबल डेकर बस और पानी के टैंकर की बीच टक्कर, छह की मौत 19 घायल

Accident News: कन्नौज में एक डबल डेकर बस और पानी के टैंकर के बीच टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 19 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और पानी के टैंकर के बीच टक्कर हो गई. बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. 

Accident: डबल डेकर बस और पानी के टैंकर की बीच टक्कर, छह की मौत 19 घायल

Accident: कन्नौज में एक डबल डेकर बस और पानी के टैंकर के बीच टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 19 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और पानी के टैंकर के बीच टक्कर हो गई. बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी , तभी यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी देते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि आज सुबह बस और पानी के टैंकर के बीच टक्कर हो गई. लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और 14 घायलों का इलाज चल रहा है.

कन्नौज के जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी अमित कुमार और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत बचाव अभियान की निगरानी करते हुए घटनास्थल पर मौजूद हैं. सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पांच घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले दिन में चित्रकूट में एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पत्रकारों से बात करते हुए चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह दुर्घटना तब हुई जब 11 लोगों को ले जा रहा एक वाहन एक ट्रक से टकरा गया, जब वे प्रयागराज से अपने परिवार के सदस्य की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर किसानों से झड़प, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, दो घायल

 उन्होंने कहा कि सुबह करीब 5:00-5:30 बजे रायपुरा थाने के पास एक कार ट्रक से टकरा गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब 11 यात्रियों को ले जा रही कार एक परिवार के सदस्य की अस्थियां विसर्जित कर लौट रही थी. परिवार छतरपुर का रहने वाला था और प्रयागराज से आ रहा था. ऐसा लगता है कि कार चालक को नींद आ गई होगी. वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए और उनमें से छह की मौत हो गई.