Gautam Budh Nagar Nagar Nikay Chunav Result 2023: शुरू हुई वोटों की गिनती, जानें किसका बजेगा डंका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1693487

Gautam Budh Nagar Nagar Nikay Chunav Result 2023: शुरू हुई वोटों की गिनती, जानें किसका बजेगा डंका

Gautam Budh Nagar Nagar Nikay Election Result Live: गैतम बुद्ध नगर में आज नगर निगम समेत 5 निकायों के चुनाव के रिजल्ट आने हैं, जिसके लिए वोटों की गिनती भी शुरू हो चुकी है. 

Gautam Budh Nagar Nagar Nikay Chunav Result 2023: शुरू हुई वोटों की गिनती, जानें किसका बजेगा डंका

Gautam Budh Nagar Nagar Nikay Chunav Result 2023: आज यूपी की सभी नगर निकाय सीटों पर चुनावों का परिणाम की घोषणा की जाएगी. इसी कड़ी में गैतम बुद्ध नगर निकाय के चुनावों की घोषणा की जाएगी, जिसके लिए गिनती शुरू हो चुकी है. बता दें कि गैतम बुद्ध नगर में दादकी नगर निगम (Dadri Nagar Nigam) समेत 5 निकायों (Gautam Budh Nagar Nagar Nikay Chunav) में मतदान की गिनती शुरू हो गई है. बता दें कि चुनाव होने के बाद से ही उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद है. इस दौरान 57 प्रतिशत लोगों ने अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल किया था. 

आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर के तीन मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच गिनती शुरू हो चुकी है. जहां 1 नगरपालिका और 4 नगर पंचायतों के लिए गिनती शुरू हो चुकी है. वहीं दादरी नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 25 टेबल सदस्यों के लिए 25 टेबल पर गिनती, जेवर में 11 टेबल अध्यक्ष के लिए 11 सदस्यों के लिए गिनती जारी है. इसी के साथ दनकौर में अध्यक्ष के लिए 5 सदस्यों के लिए 6 टेबल पर गिनती शुरू हो चुकी है.

Dadri Nagar Nigam Chunav Result 2023 
बीजेपी- गीता पंडित 
समाजवादी पार्टी- अय्यूब मलिक 
कांग्रेस- आशोक पंडित
बसपा- रविंद्र भाटी 
आप- रीता

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Nagar Nikay Chunav Result 2023: कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती, जानें कौन मारेगा बाजी

Gautam Budhnagar Nikay Chunav Result 2023 

1. दनकौर नगर पंचायत
बसपा- पूनम देवी 
बीजेपी- राजवती देवी
सपा- गोरा
आजाद समाज पार्टी- रजनी  
निर्दलीय- रीना
निर्दलीय- रोशनी
निर्दलीय- संतोष देवी

2. बिलासपुर नगर पंचायत 
बीजेपी- सुदेश नागर
सपा- मीना- समाजवादी पार्टी 
आजाद समाज पार्टी- तरुनम 
लता- निर्दलीय
शबाना-निर्दलीय 
गुलिस्ता अली- निर्दलीय 
नजमा - निर्दलीय  

3. जेवर नगर पंचायत 
कांग्रेस- खुशीराम 
बसपा- तेजपाल शांत
बीजेपी- धर्मेंद्र 
आप- रवि राय 
सपा- औरंगजेब अली 
कुरेशिया बेगम - निर्दलीय 
नारायण महेश्वरी - निर्दलीय
वीरपाल - निर्दलीय 

4. जहांगीरपुर नगर पंचायत 
सपा- जाने आलम
बसपा- फरीईम 
राष्ट्रीय लोक दल- एमएस कुरेशी 
आप- जगवीर सिंह
बीजेपी- जयप्रकाश शर्मा 
अरुण कौशिक - निर्दलीय 
केशव - निर्दलीय 
गजेंद्र - निर्दलीय
मूलचंद शर्मा - निर्दलीय 
सचिन गोयल - निर्दलीय 
संजय कुमार - निर्दलीय