Rohtak Assembly election Result 2024 Today: गढ़ी सांपला किलोई की सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 108539 वोट और भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा को 37074 वोट मिले. वहीं महम से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी को 56865 वोट और हरियाणा जनसेवक पार्टी जनसेवक पार्टी के प्रत्याशी को 3805 वोट मिले
Trending Photos
Rohtak Assembly Election Result 2024 Today: रोहतक जिले की चारों विधानसभा की सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. वहीं भाजपा एक भी सीट पर खाता खोलने में नाकाम रही. गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, महम बलराम दांगी, रोहतक से भारत भूषण बत्रा और कलानौर (एससी) शकुंतला खटक ने जीत दर्ज की.
गढ़ी सांपला किलोई की सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 108539 वोट और भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा को 37074 वोट मिले. वहीं महम से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी को 56865 वोट और हरियाणा जनसेवक पार्टी जनसेवक पार्टी के प्रत्याशी को 3805 वोट मिले. वहीं रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बत्रा को 59419 वोट और भाजपा प्रत्याशी मनीष कुमार ग्रोवर को 58078 वोट मिले. कलानौर (एससी) से कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला खटक को 69348 वोट और रेनू डाबला को 57116 वोट मिले.
रोहतक विधानसभा सीट रिजल्ट (Rohtak Assembly Election Result 2024)
पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
बीजेपी मनीष कुमार ग्रोवर हार 58078
कांग्रेस भारत भूषण बत्रा जीत 59419
रोहतक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 97 हजार 460 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 2 हजार 114 पुरुष मतदाता और 95 हजार 346 महिला मतदाता हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में रोहतक सीट से बीजेपी के मनीष ग्रोवर ने जीत हासिल की थी. वहीं 2019 के चुनाव में कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा विधायक बने.
महम विधानसभा सीट रिजल्ट (Meham Assembly Election Result 2024)
पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
बीजेपी दीपक हुड्डा हार 8929
कांग्रेस बलराम दांगी जीत 56865
महम विधानसभा में एक लाख 98 हजार 359 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 5 हजार 877 पुरुष मतदाता, 92 हजार 482 महिला मतदाता हैं. साल 2014 के चुनाव की बात करें तो यहां से कांग्रेस के आनंद सिंह डांगी और 2019 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू विजयी हुए थे.
गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट रिजल्ट (Garhi Sampla-Kiloi Assembly Election Result 2024)
पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
बीजेपी मंजू हुड्डा हार 37074
कांग्रेस भूपेंद्र सिंह हुड्डा जीत 108539
हरियाणा की इस सीट को पूर्व सीएम हुड्डा का गढ़ माना जाता है, साल 2009, 2014 और 2019 तीनों बार के चुनावों में हुड्डा ने इस सीट से जीत हासिल की है.
कलानौर (एससी) विधानसभा सीट रिजल्ट (Kalanaur Assembly Election Result 2024)
पार्टी प्रत्याशी रिजल्ट कुल वोट
बीजेपी रेनू डाबला बीजेपी 57116
कांग्रेस शकुंतला खटक हार 69348
कलानौर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 15 हजार 312 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 14 हजार 362 पुरुष मतदाता और एक लाख 950 महिला मतदाता हैं. साल 2014 और 2019 दोनों बार इस सीट से कांग्रेस की शकुंतला खटक ने जीत हासिल की.