Delhi Election: सोमवार को AAP के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने दिल्ली के रोहिणा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप मित्तल के लिए रोड शो किया. इस रोड शो में युवाओं और महिलाओं ने जमकर हिस्सा लिया. इस दौरान राघव चड्ढा ने लोगों के बीच आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का भरोसा जताया.
रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे. नागरिकों ने घरों और दुकानों से बाहर आकर 'फिर लाएंगे केजरीवाल' के नारे लगाए, जिससे पार्टी का उत्साह बढ़ा.
सांसद राघव चड्ढा ने क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि AAP की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे बुनियादी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया है. यहां पर सरकारी स्कूलों की हालत सुधरी हुई है, मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से लोगों को फ्री में इलाज मिल रहा है. साथ ही सस्ती बिजली और मुफ्त पानी देकर हर परिवार का जीवन आसान बनाया गया है.
राघव चड्ढा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप पार्टी का मकसद है हर युवा को रोजगार देना, ताकि हर परिवरा में खुशहाली का महौल रहे. इस दौरन कई युवाओं ने सासंद राघव चड्ढा के साथ सेल्फी भी ली और इनसे बातचीत भी की.
वहीं उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर कहा कि दिल्ली में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना और उनके लिए नए अवसर पैदा करना हमारी प्राथमिकता है. यहां तक की हमने आपकी सुरक्षा के लिए हर गली में CCTV लगवाए हैं.
रोड शो के अंत में चड्ढा ने कहा कि यह चुनाव दिल्लीवासियों की उम्मीदों और अधिकारों का चुनाव है. AAP फिर से सरकार बनाएगी, जिससे दिल्ली नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा