Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल जनता के पैसे से विज्ञापन करते हैं, उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया- पप्पू यादव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2611675

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल जनता के पैसे से विज्ञापन करते हैं, उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया- पप्पू यादव

Delhi Assembly Election 2025: पप्पू यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता के पैसे से विज्ञापन करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब आप कौन से नए वादे कर रहे हैं? जब इतना शक्तिशाली पीएम 11 साल में एक भी वादा पूरा नहीं करता है, तो आप क्या करेंगे? आपको कांग्रेस याद आएगी.

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल जनता के पैसे से विज्ञापन करते हैं, उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया- पप्पू यादव

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली चुनावों में कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है और उनकी नई गारंटियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आप नेता पर विज्ञापन के लिए जनता के पैसे का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.

पप्पू यादव से साधा केजरीवाल पर निशाना 
पप्पू यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता के पैसे से विज्ञापन करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब आप कौन से नए वादे कर रहे हैं? जब इतना शक्तिशाली पीएम 11 साल में एक भी वादा पूरा नहीं करता है, तो आप क्या करेंगे? आपको कांग्रेस याद आएगी. इससे पहले, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष और बादली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने भी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता आप के शासन से परेशान है और एक मजबूत कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें: शीला ने बहुत काम किया लेकिन करप्शन ने किया था बंटाधार, क्या अब AAP की बारी है?

दिल्ली का जनता AAP के शासन से परेशान 
पप्पू यादव ने कहा कि आज दिल्ली की जनता AAP के शासन से परेशान है , चाहे वो गरीबों की पेंशन की समस्या हो, राशन कार्ड की समस्या हो या गंदे पानी की. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो बड़े-बड़े वादे किए थे, उनकी पोल खुल गई है. उन्होंने कोई नया स्कूल या मोहल्ला क्लीनिक नहीं खोला. लोगों ने मन बना लिया है कि वे 2025 में कांग्रेस की मजबूत सरकार बनाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है. इसके विपरीत, AAP ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में कुल 70 सीटों में से क्रमशः 67 और 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया, जबकि भाजपा को केवल तीन और आठ सीटें मिलीं.