Panchkula Assembly Election 2024: पंचकूला में शाम 5 बजे तक 54.7% हुआ मतदान, जानें लगातार अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2458928

Panchkula Assembly Election 2024: पंचकूला में शाम 5 बजे तक 54.7% हुआ मतदान, जानें लगातार अपडेट

Panchkula Vidhan Sabha Voting: हरियाणा के पंचकूला जिले की दो विधानसभा सीटों पर आज यानी 5 अक्टूबर से मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा. पंचकूला जिले की कालका और पंचकूला विधानसभा सीटों पर मतदाता प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा. पंचकूला में दोपहर 1 बजे तक 25.89% मतदान हुआ है. 

 

Panchkula Assembly Election 2024: पंचकूला में शाम 5 बजे तक 54.7% हुआ मतदान, जानें लगातार अपडेट

Panchkula Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंचकूला जिले के 2 विधानसभा सीटों पंचकूला और कालका पर आज 5 अक्टूबर को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. दोनों ही सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पंचकूला में सुबह 11 बजे तक 13.46%  हुई वोटिंग.

 

ऐसे में आइए डालते हैं इस जिले की दोनों सीटों की राजनीतिक समीकरण पर एक नजर:

पंचकूला विधानसभा चुनाव (Panchkula Vidhan Sabha Chunav 2024)
पंचकूला शहर साल 1995 में जिले के रूप में स्थापित हुआ था. पंचकूला, चंडीगढ़ का उपग्रह शहर है और भारतीय सेना की पश्चिमी कमान का मुख्यालय, चंडीमंदिर छावनी यहीं स्थित है. पंचकूला विधानसभा क्षेत्र अंबाला लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है.

2019 का चुनाव रिजल्ट
2019 के चुनाव में बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता ने 61,537 वोटों से जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के चंद्र मोहन दूसरे स्थान पर रहे. इस बार 2024 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से ज्ञान चंद गुप्ता को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने चंद्र मोहन, जेजेपी ने सुशील गर्ग और AAP ने प्रेम गर्ग को मैदान में उतारा है.

कालका विधानसभा चुनाव (Kalka Vidhan sabha Chunav 2024)
कालका शहर हिमालय की तलहटी में स्थित है और हरियाणा का एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है. इस सीट पर साल 1967 से लेकर 2019 तक 14 चुनाव हो चुके हैं. यह अंबाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. कालका सीट पर 2019 के चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने 57,948 वोटों से जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी की लतिका शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं थीं.  

ये भी पढ़ें: Haryana: लालू यादव के दामाद बनेंगे हरियाणा के डिप्टी CM, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान!

2024 विधानसभा चुनाव पर इनपर लगा दांव
इस बार 2024 के चुनाव में बीजेपी ने शक्ति रानी शर्मा, कांग्रेस ने प्रदीप चौधरी, जेजेपी ने बलबीर सैनी और AAP ने ओपी गुर्जर को मैदान में उतारा है. कालका में 253 उप-गांव आते हैं, जो इस क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति को अच्छा-खासा प्रभाव रखते हैं.

क्या है दोनों विधानसभा सीटों पर चुनावी माहौल
चुनाव शुरू होने के बाद दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. पंचकूला में बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता और कांग्रेस के चंद्र मोहन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जबकि कालका में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर हो सकती है. हालांकि, आखिर इस सीट से किसको जीत मिलती है इसका फैसला तो 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद ही होगा.