Delhi Election 2025: AAP ने 10 साल में दिल्ली को कर दिया बर्बाद, राजधानी के विकास के लिए होगी कांग्रेस की लड़ाई: संदीप दीक्षित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2556501

Delhi Election 2025: AAP ने 10 साल में दिल्ली को कर दिया बर्बाद, राजधानी के विकास के लिए होगी कांग्रेस की लड़ाई: संदीप दीक्षित

Delhi Assembly Election 2025: 10 साल बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि AAP का वास्तविक काम, साफ राजनीति और अच्छे व्यवहार से कोई संबंध नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए एक झूठा माहौल बनाया गया था.

Delhi Election 2025: AAP ने 10 साल में दिल्ली को कर दिया बर्बाद, राजधानी के विकास के लिए होगी कांग्रेस की लड़ाई: संदीप दीक्षित

Delhi Vidhan sabha Chunav 2025: चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर शाम  21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इसमें पूर्वी दिल्ली से सांसद रह चुके संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है. ये वही सीट है, जिससे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते आए हैं. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी की दोनों लिस्ट से केजरीवाल का नाम नदारद है. नई दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में  लड़ाई दिल्ली में विकास की भावना को फिर से लाने के लिए लड़ी जाएगी. 

नई दिल्ली से AAP के सुप्रीमो और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते है, ऐसे में उनके लिए कितनी चुनौती है. इस सवाल पर संदीप दीक्षित ने कहा किसी भी चुनाव में चुनौती होती है विशेष रूप से अगर यह मुख्यमंत्री की सीट हो. इस सीट से केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह AAP का निर्णय है. हमारे लिए चुनौती किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं लड़ने की है.

PTI से बातचीत में संदीप दीक्षित ने कहा कि 10 साल पहले दिल्ली की जनता ने एक नई पार्टी को मौका दिया था. हमने यह स्पष्ट रूप से कहा था कि कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए एक झूठा माहौल बनाया गया था. 10 साल बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि इस नई पार्टी (AAP) का वास्तविक काम, साफ राजनीति और अच्छे व्यवहार से कोई संबंध नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को एक विकसित राज्य मिला था, जिसे उसने 10 साल में बर्बाद कर दिया. अब हमारी लड़ाई ऐसी सरकार पाने की होगी, जो जन कल्याण के बारे में सोचे.

कांग्रेस ने गुरुवार को 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से, दिल्ली के पूर्व पार्टी अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज से, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक को वजीरपुर से, दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान से और आदर्श शास्त्री को द्वारका से मैदान में उतारा गया है. हालांकि AAP ने नई दिल्ली से प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन इस सीट से अरविंद केजरीवाल ने 2013 में संदीप दीक्षित की मां और तीन बार की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को हराया था. 

ये भी पढ़ें: हेट स्पीच मामले में दर्ज नहीं होगी FIR, खड़गे को मिली तीस हजारी कोर्ट से राहत

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में इस्तेमाल की गईं EVM की जांच होगी या नहीं? SC में याचिका दायर