Delhi Vidhan Shbha 2025: AAP ने नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. महेंद्र चौधरी की पत्नी रेखा चौधरी महरौली से निगम पार्षद हैं. चौधरी ने 2020 में महरौली विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें तीसरा स्थान मिला था.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की महरौली सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश यादव ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन पर कुरान के अपमान का आरोप है, जिसके चलते उन्होंने कहा है कि जब तक कोर्ट उन्हें बरी नहीं करती, तब तक वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. यह निर्णय उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को बताया.
महेंद्र चौधरी को बनाया उम्मीदवार
नरेश यादव की जगह पार्टी ने महेंद्र चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. महेंद्र चौधरी की पत्नी रेखा चौधरी महरौली से निगम पार्षद हैं. चौधरी ने 2020 में महरौली विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें तीसरा स्थान मिला था.
नरेश यादव का राजनीतिक सफर
नरेश यादव को जनता ने विधानसभा भेजा था. अब उनके चुनावी मैदान से हटने पर पार्टी ने महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है. महेंद्र चौधरी ने 2022 में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें: सीखने के लिए व्यक्ति कभी बूढ़ा नहीं होता, जब 10वीं पास करने के बाद उमर ने दी थी बधाई
नरेश यादव ने आरोपों की वजह से लिया नाम वापिस
नरेश यादव ने कहा कि जब तक वे बाइज्जत बरी नहीं होते, तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि वे पूरी तरह से निर्दोष हैं और उन पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से गुजारिश की है कि उन्हें चुनाव लड़ने से मुक्त कर दिया जाए.
आम आदमी पार्टी का भविष्य
नरेश यादव ने महरौली के लोगों की सेवा करने का आश्वासन दिया है और कहा है कि वे एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करते रहेंगे. इस स्थिति में आम आदमी पार्टी का भविष्य क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा.