MP Election Results 2023 Live: BJP ने हासिल की जीत, CM शिवराज सिंह चौहान ने जनता का किया धन्यवाद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1989257

MP Election Results 2023 Live: BJP ने हासिल की जीत, CM शिवराज सिंह चौहान ने जनता का किया धन्यवाद

MP CG Election Result Live 2023: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनावों के परिणाम आज आएंगे, जिसकी मतगणना शुरू हो गई है. BJP और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा सरकार बनाने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अब रुझानों में BJP को बढ़त मिलती दिख रही है. 

MP Election Results 2023 Live: BJP ने हासिल की जीत, CM शिवराज सिंह चौहान ने जनता का किया धन्यवाद
LIVE Blog

MP CG Election Result Live 2023: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों के परिमाण आज आएंगे, इसके लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में BJP को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. 

 

03 December 2023
23:40 PM

Election Results: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद जेपी नड्डा ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

23:39 PM

Chhattisgarh Election Results: वोटों की गिनती पूरी होने पर बीजेपी ने 54 सीटें और कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं

 

23:36 PM

Assembly Election Result 2023: तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर बोले थरूर, हार-जीत जीवन का सार

23:19 PM

Chhattisgarh Election Results: अंबिकापुर से भाजपा उम्मीदवार राजेश अग्रवाल ने 21वें राउंड की गिनती के बाद कुल 90,780 वोट से जीते

22:56 PM

MP Election Results: बीजेपी की बड़ी जीत का श्रेय सीएम शिवराज चौहान ने डबल इंजन सरकार को दिया 

22:19 PM

Chhattisgarh Election Results: हम जनाधार का सम्मान करते हैं, नतीजें निराशाजनक हैं, लेकिन हम हताश नहीं हैं- कुमारी शैलजा

22:17 PM

Chhattisgarh Election Results: अंबिकापुर से भाजपा उम्मीदवार राजेश अग्रवाल 10वें राउंड की गिनती के बाद 94 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें कुल 90,780 वोट मिले 

21:47 PM

Chhattisgarh Election Results: निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा, बीजेपी को दी बधाई

21:34 PM

MP Election Results: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राप्त किया अपना विजयी प्रमाण पत्र

21:22 PM

Chhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ में भाजपा अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है, 46 सीटों के बहुमत के आंकड़े को किया पार

21:21 PM

MP Election Results: एमपी में बीजेपी की जीत पर बोले सीएम शिवराज, ना कांटा मिला ना टक्कर
एमपी में बीजेपी की जीत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि इस बार बड़ी जीत है. कुछ लोगों ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर है और कुछ ने कहा 'कांटे की टक्कर है. ना कांटा मिला ना टक्कर.

 

21:14 PM

MP Election Results: मध्य प्रदेश चुनाव के विजेता उम्मीदवार भोपाल में चुनाव अधिकारी से अपना विजयी प्रमाण पत्र किया प्राप्त

21:04 PM

BJP Wins MP Election: मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में BJP की जीत और छत्तीसगढ़ में बढ़त पर भोपाल पार्टी ऑफिस के बाहर आतीशबाजी

21:01 PM

BJP Wins Election Results:जयपुर में बीजेपी की जीत का जश्न 

20:59 PM

Election Results 2023: 3 राज्यों में बीजेपी की जीत, सनातन और देश के 140 करोड़ जनता के विश्वास की हुई जीत 
तीन राज्यों में हुई बीजेपी की जीत पर मनोज तिवरी ने कहा कि हमने आपको बहुत पहले ही बता दिया था कि हम तीनों राज्य जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि सनातन और देश के 140 करोड़ जनता के विश्वास की जीत हुई है. प्रधानमंत्री की आम आदमी के लिए जो योजनाएं और उनकी गारंटी ही उनकी ताकत है और उसी पर इस देश के लोगों को भरोसा है. प्रधानमंत्री पर लोगों को भरोसा है क्योंकि वो जो कहते हैं वो करते हैं.

20:40 PM

BJP Win MP Elections: छिंदवाड़ा से उम्मीदवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने 36,594 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, मिले कुल 1,32,302 वोट

20:19 PM

MP Election Results: बीजेपी की जीत पर CM शिवराज सिंह चौहान ने जनता का किया धन्यवाद, कहा PM के प्रयासों और उनके किए गए विकास कार्यों की जीत है

20:19 PM

MP Election Results: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह लहार सीट से भाजपा के अंबरीश शर्मा से 12,397 वोटों से हारे

20:00 PM

Assembly Election Results 2023: जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है- पीएम मोदी

19:59 PM

MP Election Results: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने एमपी की नरसिंहपुर सीट से कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी लाखन सिंह पटेल को 31,310 वोटों से हराया

19:56 PM

Assembly Election Results 2023: देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा होना चाहिए- PM

19:56 PM

MP Election Results: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने CM के चेहरे पर कहा कि भाजपा एक राजनैतिक दल है, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं. पार्टी की एक प्रक्रिया है. नतीजे आ गए हैं, अब प्रक्रिया अपनाई जाएगी और फिर फैसला होगा. 

19:48 PM

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख और लोकसभा सांसद दीपक बैज चित्रकोट में भाजपा के विनायक गोयल से 8370 वोटों से हारे

19:38 PM

Chhattisgarh Election Results: बीजेपी ने भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार को उजागर किया- बीजेपी चुनाव प्रभारी
छत्तीसगढ़ के बीजेपी चुनाव प्रभारी ओम माथुर कहा कि हमने भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार को उजागर किया. हमें लोगों का आशीर्वाद मिला. राज्य का कोई भी वर्ग बघेल सरकार से खुश नहीं था. मैं  पूरी तरह आश्वस्त था. उन्हें (कांग्रेस को) केवल इसकी चिंता थी कि उनका परिवार कैसे चलेगा, उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं थी.

19:37 PM

MP Election Results 2023 Live: बीजेपी ने 120 सीटें जीती और 44 सीटों पर काउटिंग जारी

19:03 PM

Assembly Election Result 2023 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली BJP मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधन

18:49 PM

Election Result 2023 Live: तीन राज्यों में बीजेपी की बढ़त, लोगों ने PM के नेतृत्व और विकास मॉडल को किया स्वीकार- CM Yogi

18:49 PM

MP Election Result 2023 Live: आम आदमी पार्टी के सभी 70 प्रत्याशियों की मध्य प्रदेश में हुई जमानत जप्त, एक भी सीट नहीं जीती AAP

18:33 PM

Election Result 2023 Live: जेपी नड्डा, अमित शाह के बाद PM मोदी भी पहुंचेंगे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय

 

18:10 PM

MP Election Results 2023: तीन राज्यों में BJP की बढ़त, अमित शाह भी पहुंचे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय

17:59 PM

Election Results 2023 Live: 3 राज्यों के चुनाव परिणाम में BJP की बढ़त, दिल्ली पार्टी मुख्यालय पहुंचे जेपी नड्डा

17:50 PM

Election Results 2023 Live: बीजेपी ने तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है- हरियाणा सीएम
चार राज्यों में चुनाव के नतीजों को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का कहना है कि चार राज्यों के चुनाव नतीजे आ रहे हैं. बीजेपी ने तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. तेलंगाना में भी हम जीत रहे हैं और दोहरे अंक हासिल कर सकते हैं.

17:32 PM

Election Results 2023 Live: 20 साल पहले भी कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मिली थी हार, आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी करेगी कांग्रेस- जयराम रमेश
ठीक 20 साल पहले भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त हमें सिर्फ दिल्ली में जीत मिली थी, लेकिन कुछ ही महीनों में ज़ोरदार ढंग से वापसी करते हुए कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और केंद्र में सरकार बनाई. आशा, विश्वास, धैर्य और दृढ़ संकल्प साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी करेगी. जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA!

17:22 PM
MP Election Results 2023 Live: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश को किया स्वीकार, तेलंगाना में कांग्रेस की जीत पर लोगों का धन्यवाद- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.
17:19 PM

MP Election Results 2023 Live: बुधनी से जीते BJP उम्मीदवार और CM शिवराज सिंह चौहान, 1,64,951 वोटों के अंतर से की जीत हासिल 

17:17 PM

MP Election Results 2023 Live: जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए. लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका निभाना देश की सेवा है- जीतू पटवारी

17:17 PM

MP Election Results 2023 Live: बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान एक लाख से ज्यादा मतों से आगे

17:13 PM

MP Election Result 2023: धरमजयगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया जनता ने तीसरी बार की जीते, हासिल किए 10 हजार वोट
धरमजयगढ़ के विजय कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया जनता ने तीसरी बार मौका दिया है और लगभग 10 हजार वोटों से जीत हासिल की है. जीत के बाद धर्मजयगढ़ विधायक ने कहा कि प्रदेश में भले ही सरकार न बनी हो, लेकिन धरमजयगढ़ विधानसभा का पूरा विकास किया जाएगा और जनता ने उन्हें तीसरी बार मौका दिया है. जिसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया है और विधानसभा क्षेत्र का विकास करने का वादा किया.

17:08 PM

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ ने भाजपा को दी जीत की बधाई 

17:06 PM

MP Election Result 2023: शहडोल की तीनों सीट पर भाजपा जीत की ओर
-जयसिंहनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीषा सिंह दूसरी बार बनीं विधायक
- ब्यौहारी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शरद कोल भी दूसरी बार विधायक बनने वाले हैं.
- जैतपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जय सिंह मरावी छठवीं बार जीत दर्ज की

16:57 PM

MP Election Result 2023: लोगों ने हमारी जनसेवा और राष्ट्रवाद को आशीर्वाद दिया, लाडली बहना योजना ने मध्य प्रदेश को आशीर्वाद दिया- उषा ठाकुर 

16:57 PM

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है- अमित शाह

16:52 PM

MP Election Result 2023: शांतिपूर्वक चल रही है मतगणना, 5 सीटों के नतीजे घोषित तो कुछ जगहों पर मतगणना आखिरी चरण पर
 मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि 'मतगणना शांतिपूर्वक चल रही है, करीब 15 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं और कुछ जगहों पर मतगणना आखिरी चरण में है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है और किसी तरह की कोई बड़ी शिकायत नहीं मिली है.

16:47 PM

MP Election Result 2023: शाजापुर में मतगणना केंद्र के पास भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, तगणना के दौरान किसी प्रकार की बाधा नहीं आई- ASP 

16:38 PM

Election Result 2023 Live: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बढ़त, भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति पर- PM Modi

16:29 PM

Chattisgarh Election Result 2023: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मनसुख मांडविया, ओम माथुर और नितिन नबीन रायपुर भाजपा कार्यालय पहुंचे.

16:29 PM

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं थी, बीजेपी के क्लीन स्वीप की ओर अग्रसर होने के बीच सीएम शिवराज चौहान

16:24 PM

Election Result 2023 Live: 5 राज्यों में ये चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव का रिहर्सल था,  3 राज्यों में अच्छा बहुमत मिलेगा- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

16:05 PM

MP Election Result 2023: शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

16:05 PM

MP Election Result 2023: ग्वालियर में भाजपा की पहली‌जीत, मोहन सिंह राठौड़ 22695 मतों से जीते
ग्वालियर में भाजपा की पहली‌जीत, भितरवार विधानसभा में चार बार के कांग्रेस विधायक लाखन सिंह की करारी हार. सिंधिया समर्थक और भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़ 22695 मतों से जीते.

15:59 PM

Chattisgarh Election Result 2023: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा राज्य की कुल 90 सीटों में से 54 पर आगे

15:59 PM

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश के रतलाम से बीजेपी विधायक चैतन्य कश्यप जीते, कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी पारस सकलेचा को 60,708 वोटों से हराया

15:56 PM

Chattisgarh Election Result 2023 Live: रायरपुर में वोटों की गिनती जारी, राज्य कांग्रेस कार्यालय के बाहर का दर्शय

15:48 PM

MP Election Result 2023: BJP की जीत की ओर बढ़ते कदम, CM शिवराज सिंह चौहान को भगवान हनुमान के रूप में दर्शाने वाले पोस्टर पर डाला दूध 

15:43 PM

Election Result 2023 LIVE: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त पर BJP कार्यकर्ता दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में जश्न मना रहे हैं.

15:38 PM

MP Election Result 2023: ग्वालियर जिले की सभी 6 विधानसभा सीट पर BJP आगे, डबरा सीट पर काटे की टक्कर

14:59 PM

MP Election Result Live: साध्वी प्रज्ञा का कांग्रेस पर हमला

MP Election Result Live: भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में मोदी हैं यह स्पष्ट हो गया है. पूरे देश के मन में मोदी हैं यह भी स्पष्ट हो गया है.कांग्रेस फेल हो गई, परिवारवाद खत्म है, कांग्रेस खत्म है."

 

14:57 PM

MP Election Result Live: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, लोकसभा में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे

MP Election Result Live: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "हम मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटों से जीतेंगे. मैंने 9 सीट इंदौर में जीतने को कहा था और मालवा में सर्वाधिक सीट जीतने को कहा था. हमने मालवा में भी रिकॉर्ड तोड़ा है और वैसे हमने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी रिकॉर्ड तोड़ा है. तीन राज्यों में सरकार बनाना ये साफ दिखाता है कि आने वाले लोकसभा में हम 400 से अधिक सीट जीतेंगे."

 

14:53 PM

MP Election Result Live: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, लोकसभा में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे

MP Election Result Live: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "हम मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटों से जीतेंगे. मैंने 9 सीट इंदौर में जीतने को कहा था और मालवा में सर्वाधिक सीट जीतने को कहा था. हमने मालवा में भी रिकॉर्ड तोड़ा है और वैसे हमने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी रिकॉर्ड तोड़ा है. तीन राज्यों में सरकार बनाना ये साफ दिखाता है कि आने वाले लोकसभा में हम 400 से अधिक सीट जीतेंगे."

 

14:25 PM

MP Election Result Live: मध्यप्रदेश में BJP 162 सीटों पर आगे

MP Election Result Live: मध्य प्रदेश में बीजेपी 162 सीट से आगे चल रही है, जिसके मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

14:25 PM

MP Election Result Live: चुनावी रुझानों पर नितिन गडकरी का बयान
MP Election Result Live: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "देश की जनता ने इस चुनाव से अपना मूड व्यक्त किया है, विशेष रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुत अच्छी सफलता मिली है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो नीतियां अपनाई थीं, जनता ने उसे अपना समर्थन देकर हमें (भाजपा) सपोर्ट किया है."

14:13 PM

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: तीन राज्यों के मतगणना रुझानों में भाजपा की बढ़त पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

14:03 PM

Assembly Election Result Live: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Assembly Election Result Live: डीपीएपी अध्यक्ष और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "अभी जो रुझान आ रहे हैं वो बहुत जल्द वाला ट्रेंड है. मेरे ख्याल में असली ट्रेंड शाम 6-7 बजे के बाद पता चलेगा, लेकिन एक चीज मैंने 20-25 दिनों में जो महसूस की कि जिस कांग्रेस को अल्पसंख्यकों का चैंपियन माना जाता था, उसने अल्पसंख्यकों के बारे में बात नहीं की. अब अल्पसंख्यक कांग्रेस के एजेंडे में नहीं हैं."

 

 

13:45 PM

Assembly Election Result Live: विधानसभा चुनावों पर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान

MP Election Result Live: कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "चुनाव में हार-जीत होती रहती है. एक तरफ से विपक्ष है, दूसरी तरफ से सरकार की पूरी ताकत है, एजेंसी, पैसा, चुनाव आयोग है, तो ऐसे में चुनाव में हारना-जीतना चलता रहता है."

 

13:43 PM

Assembly Election Result Live: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, मोदी हैं तो मुमकिन है.

MP Election Result Live: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, " भारत के 4 राज्यों की जनता ने फिर एक बार अपना आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. ये सामान्य विजय नहीं है. मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक बढ़त हुई है. प्रधानमंत्री मोदी हैं तो मुमकिन है, देश का हर युवा, देश की हर महिला, देश का हर गरीब आज इस बात से सहमत हो चुका है."

13:36 PM

Assembly Elections: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से पूरे चुनाव में परिश्रम किया है, लोगों का जो बंधन उनके साथ है वो केवल व्यक्तिगत रूप में नहीं बल्कि एक विचार जनमास में उनके प्रति बन गया है और सभी कार्यकर्ताओं ने अधिक मेहनत की है. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है उन्हें मैं बधाई देता हूं. ये वहां की राज्यों की कड़ी मेहनत है. इससे एक बात सिद्ध हो गई है कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी 3/4 बहुमत से जीतने जा रही है."

13:25 PM

Chhattisgarh Election Result  Live 2023:  छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है. कमल खिलने वाला है. छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है. यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली है."

13:13 PM

MP Election Result Live: वी.डी. शर्मा ने कहा, भाजपा बनाएगी इतिहास

MP Election Result Live: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "भाजपा अब तक की सर्वाधिक सीटें जीतकर इतिहास बनाएगी. कांग्रेस केवल झूठ बोलती है. भाजपा की सरकार बनाने के लिए आगे की जो रणनीति होगी वो हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा."

 

13:12 PM

Election Result: रुझानों में BJP को बढ़त मिलने पर जश्न का माहौल,  एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए नेता

13:11 PM

Rau Election Result: राऊ से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी 11वें राउंड की गिनती के बाद 13,617 वोटों से पीछे 

13:02 PM

Election Result 2023: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी नई पहल की उसमें वोट की राजनीति से ऊपर उठकर फैसला लोगों के विवेक पर छोड़ दिया. हमने सुविधा भी दी, सम्मान भी दिया, सुरक्षा भी दी, स्वच्छता भी दी, स्वास्थ्य भी दिया. इस चुनाव से एक बार फिर साबित हो गया कि PM मोदी वो नाम है जो देश को एक धागे में बांधता है."

12:37 PM

Election Result 2023: पांचवें दौर की गिनती के बाद CM भूपेश बघेल पाटन से 1452 वोटों के अंतर से आगे  

 

12:30 PM

Election Result: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं  

 

12:21 PM

Election Result: मध्य प्रदेश में बीजेपी 161 और कांग्रेस 66 सीटों से आगे चल रही

 

12:20 PM

Election Result 2023: CM शिवराज सिंह ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात

 

12:19 PM

MP Assembly Election Result 2023: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव भोपाल में पार्टी कार्यालय पहुंचे

 

12:07 PM

MP Election Result Live: 25,921 वोट से कैलाश विजयवर्गीय आगे

MP Election Result Live: इंदौर-1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय छठे राउंड की गिनती के बाद 25,921 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 51,896 वोट मिले हैं.

11:57 AM

MP CG Assembly Election Result: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने आवास पर पार्टी नेता नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मतगणना के रुझान देख रहे हैं.

11:35 AM

MP Assembly Election Result 2023: बीजेपी 155 और कांग्रेस 68 सीट से आगे 

 

11:28 AM

CG Assembly Election Result 2023: बीजेपी 46 और कांग्रेस 40 सीट से आगे 

 

11:27 AM

Election Result 2023 LIVE: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में BJP को बढ़त पर बोले पूर्व CM रमन सिंह, तीनों राज्यों में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार

 

11:15 AM

MP CG Election Result 2023 LIVE: CM शिवराज सिंह ने कहा MP के मन में मोदी और मोदी के मन में MP है

 

10:55 AM

MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी 150 और कांग्रेस 61 सीटों से आगे

 

10:54 AM

CG Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में BJP 39 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे

 

10:37 AM

MP Election Result 2023 LIVE: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी 155 सीटों से आगे चल रही है, जिसके मद्देनजर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया.

10:23 AM

MP Election Result Live Update: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की.

 

10:18 AM

Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 26 और कांग्रेस 23 सीट से आगे चल रही है

 

10:17 AM

MP Election Result Live Update: बीजेपी 133 और कांग्रेस 52 सीटों से आगे चल रही है.

 

10:10 AM

Election Results 2023: CM शिवराज सिंह ने ट्वीट कर किया BJP की जीत का दावा, सभी प्रत्याशियों की दी शुभकामनाएं

 

10:04 AM

Vidhan Sabha Chunav Result: ECI के अनुसार, मध्य प्रदेश में बीजेपी 104 सीटों पर और कांग्रेस 44 सीटों पर आगे 

 

 

10:02 AM

Election Result: ECI के अनुसार, छत्तीसगढ़ में BJP को बढ़त
ईसीआई के अनुसार, छत्तीसगढ़ में बीजेपी 23 सीटों पर और कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है.

 

09:49 AM

MP election Result Live Update: स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, सभी राज्यों में बनाएंगे सरकार

MP election Result Live Update: उत्तर प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक सभी राज्यों में जनता के आशीर्वाद से हम सरकार बनाएंगे.'

 

 

09:46 AM

Chhatisgarh election result Live: चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस 3 और बीजेपी 1 सीट से आगे चल रही है. #ElectionResults

09:42 AM

MP election Result Live Update: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में BJP 24 और Congress 3 सीटों पर आगे चल रही है.

 

 

09:15 AM

Chhindwara Election Result: छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से कमलनाथ पीछे
छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व CM कमलनाथ सिंह पीछे.

 

09:11 AM

Election Result: VD शर्मा का दावा- MP में BJP रचेगी इतिहास, जीतेगी सबसे ज्यादा सीटें

 

09:04 AM

Assembly Election Results 2023: शुरुआती रुझानों में BJP बहुमत की ओर 
MP की 230 सीटों के शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत की ओर है, अब तक BJP 118 और कांग्रेस 95 सीट पर आगे चल रही है.

09:01 AM

MP Election Results: दतीया के हारे राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
राज्य के गृह मंत्री और दतिया से भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा 7,742 वोटों के अंतर से हार गए, जबकि उन्हें कुल 81,235 वोट मिले.

08:54 AM

CG Election Result 2023 LIVE: रायपुर में मतदान केंद्र पर वोटों की गिनती जारी

 

08:45 AM

Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE: रायपुर में कांग्रेस कार्यालय में लगे 'हैं तैयार हम' के पोस्टर