Delhi Election 2025 Live: राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इन पांच अहम सीटों पर होने वाला मुकाबला पूरे दिल्ली चुनाव को प्रभावित करेगा. इन सीटों के नतीजे यह तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता किसके हाथ में जाएगी. अब देखना यह है कि 8 फरवरी को जनता किसे अपनी सरकार बनाने का मौका देती है.
Trending Photos
Delhi Election 2025 Top 5 Hot Seats: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पांच सीटें ऐसी हैं, जो राजधानी की राजनीति के केंद्र में हैं. नई दिल्ली, कालकाजी, पटेल नगर, तिमारपुर और कस्तूरबा नगर को चुनावी विश्लेषक 'हॉट सीट' मान रहे हैं. इन सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से मैदान में हैं, जहां उन्हें बीजेपी और कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है. इन सीटों के नतीजे न केवल चुनाव की दिशा तय करेंगे, बल्कि दिल्ली की सत्ता का भविष्य भी.