Jhajjar Assembly Election 2024: झज्जर जिले में 5 बजे तक 60.52% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2459447

Jhajjar Assembly Election 2024: झज्जर जिले में 5 बजे तक 60.52% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट

Jhajjar Assembly Election 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है और 5 बजे तक प्रदेश में मतदान 61% रहा है. झज्जर में 60.52% मतदान दर्ज किया गया.

 

Jhajjar Assembly Election 2024: झज्जर जिले में 5 बजे तक 60.52% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट

Jhajjar Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है और 8 अक्टूबर मतदान का परिणाम आएगा. बता दें कि झज्जर जिले में में चार विधानसभाएं हैं. इनमें बहादुरगढ़, बादली, झज्जर (SC) और बेरी शामिल है. दोपहर 5 बजे तक प्रदेश में मतदान 61% रहा है और झज्जर जिले में 60.52% मतदान दर्ज किया गया. 

बता दें कि झज्जर जिले की चार विधानसभाओं में कुल 8,17,255 मतदाता हैं, जिसमें से 4,35,563 पुरुष और 3,81,679 महिला वोटर्स हैं. बहादुरगढ़ विधानसभा में 2,47,141, बेरी विधानसभा में 1,86,219, बादली विधानसभा 1,90,224 और झज्जर विधानसभा में 1,93,671 मतदाता पंजीकृत हैं. वहीं जिले में 807 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बहादुरगढ़ विधानसभा चुनाव 2024 (Bahadurgarh Vidhan Sabha Chunav 2024) 
बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस से राजिंदर सिंह दून ने बीजेपी के नरेश कौशिक को 55,825 वोटों से हराया था. बीजेपी के नरेश कौशिक को 40,334 वोट मिले थे. वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नरेश कौशिक का टिकट काटकर उनके छोटे भाई दिनेश कौशिश को मैदान उतारा है. वहीं कांग्रेस ने मौजूदा विधायक राजिंदर सिंह दून को फिर से मौका दिया है. AAP के कुलदीप सिंह छिकरा, INLD के स्व. नफे सिंह राठी की पत्नी शीला राठी को टिकट दिया. बता दें कि नफे सिंह राठी इस सीट से साल 1996 में समता पार्टी और 2000 में इनेलो से जीत दर्ज की थी और विधायक पद संभाला था. 

बेरी विधानसभा चुनाव 2024 (Beri Vidhan Sabha Chunav 2024) 
बेरी विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है. बेरी विधानसभा सीट पर पिछले 5 चुनावों से कांग्रेस की पकड़ रही है और डॉ. रघुबीर सिंह कादयान विधायक रहे हैं.  रघुबीर सिंह कादयान ने बीजेपी उम्मीदवार विक्रम कादयान को 46,022 वोटों से हराया था. वहीं विक्रम कादयना को 33,070 वोट मिले थे. इस बार भी कांग्रेस ने रघुबीर सिंह कादयान को छठी बार चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं BJP ने संजय कबलाना, AAP ने सोनू अहलावत और JJP ने सुनील दुजाना को मैदान में उतारा. इस सीट पर सबसे पहले साल 1967 में चुनाव हुआ था. तब भी कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की थी. 

झज्जर विधानसभा चुनाव (Jhajjar Vidhan Sabha Chunav 2024) 
झज्जर हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह रोहतक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. यह कभी सामान्य के लिए आरक्षित सीट थी, लेकिन अब एससी के लिए आरक्षित है. झज्जर में पिछले 4 चुनाव से कांग्रेस का दबदबा रहा है. साल 2005 में हरी राम और 2009, 2014 और 2019 में गुता भुक्कल ने जीत दर्ज की थी. गीता भुक्कल ने बीजेपी के रमेश कुमार को 46,480 से हराया था. रमेश कुमार को 31,481 वोट मिले थे. 
वहीं इस बार भी कांग्रेस ने गीता भुकक्ल पर भरोसा जताया है. BJP से कप्तान बिरधाना, JJP से कप्तान नसीब सोनू बाल्मकी, AAP से महिंद्र दहिया और BSP से धर्मबीर सिंग चुनाव लड़ रहे हैं. 

बादली विधानसभा चुनाव (Badli Vidhan Sabha Chunav 2024) 
बादली क्षेत्र में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कुलदीप वत्स ने बीजेपी से ओपी धनखड़ को 45,441 वोटों से हराया था. ओपी धनखड़ को 34,196 वोटे मिले थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने कुलदीप वत्स को बीजेपी के ओपी धनखड़ के सामने चुनावी मैदान में उतारा है. JJP ने कृष्ण सिलाना और AAP से हैप्पी लोछाब को मौका दिया गया है. देखते हैं कि किसकी किस्मत चमकेगी और किसे हार का सामना करना पड़ेगा. 

Trending news