Haryana Rajya Sabha Election: जानें कौन हैं हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP उम्मीदवार रेखा शर्मा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2550874

Haryana Rajya Sabha Election: जानें कौन हैं हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP उम्मीदवार रेखा शर्मा

 Haryana Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा कल नामांकन करेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली मौजूद रहेंगे.

Haryana Rajya Sabha Election: जानें कौन हैं हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP उम्मीदवार रेखा शर्मा

Haryana Rajya Sabha Election 2024: हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के बीजेपी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी नेता रेखा शर्मा 2018 से 2024 तक महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी है. राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा कल नामांकन करेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली मौजूद रहेंगे. बीजेपी के सभी विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने के निर्देश दिए गए है. साथ ही बीजेपी के तमाम मंत्री भी उपस्तिथ रहेंगे. 

हरियाणा में बीजेपी नेता कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. पंवार ने विधानसभा चुनाव में इसराना सीट से जीत हासिल की थी और नायब सिंह सैनी सरकार में पंचायत एवं विकास, खान एवं भूविज्ञान मंत्री बने थे. उनकी विदाई के बाद यह सीट 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए खुल गई है. 

इस सीट पर वोट डालने की प्रक्रिया 20 दिसंबर को होगी, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है. बीजेपी के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि पार्टी इस सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो नए सांसद का कार्यकाल अगस्त 2028 तक रहेगा. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: मनीष सिसोदिया जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव, AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने रविवार को कहा कि संगठन का पर्व चल रहा है और बीजेपी हरियाणा परिवार के 30 लाख सदस्यों में से कोई भी राज्यसभा सांसद बन सकता है. इस सीट के लिए कई नामों की चर्चा चल रही है. 

मोहन लाल बड़ौली और सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल सहित अन्य नेता इस सीट के लिए दावेदार माने जा रहे हैं. सुनीता दुग्गल अनुसूचित जाति की प्रमुख चेहरा हैं. इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने भी राज्यसभा के लिए दावा पेश किया है. 

कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था. पिछले दिनों, बिश्नोई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. अगस्त में होने वाले उपचुनाव में भी बिश्नोई दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस से आईं किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया.