Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, हरियाणा की इन सीटों पर कट सकती है मौजूदा सांसदों की टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2144484

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, हरियाणा की इन सीटों पर कट सकती है मौजूदा सांसदों की टिकट

Lok Sabha Election 2024: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी सिरसा, हिसार, रोहतक, सोनीपत और भिवानी-महेंद्रगढ़ में मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है. इन सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा. 

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, हरियाणा की इन सीटों पर कट सकती है मौजूदा सांसदों की टिकट
Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी सिरसा, हिसार, रोहतक, सोनीपत और भिवानी-महेंद्रगढ़ में मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है. इन सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा. वहीं फरीदाबाद और कुरुक्षेत्र में उम्मीदवार नहीं बदले जाएंगे. गुरुग्राम लोकसभा से राव इंद्रजीत या उनकी बेटी आरती राव को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
 
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर BJP को मिली जीत
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 
 
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मौजूदा सांसद
1. अंबाला- रतन लाल कटारिया
2. कुरूक्षेत्र- नायब सिंह सैनी
3. सिरसा- सुनीता दुग्गल
4. हिसार- बृजेंद्र सिंह
5. करनाल - संजय भाटिया
6. सोनीपत- रमेश चंद्र कौशिक
7. रोहतक- अरविंद कुमार शर्मा
8. भिवानी-महेंद्रगढ़- धर्मबीर सिंह
9.गुरुग्रा- राव इंद्रजीत सिंह
10. फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर
 
 
 
इन लोकसभा सीट पर नए उम्मीदवारों को मौका
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह, रोहतक से सांसद अरविंद कुमार शर्मा , सोनीपत से सांसद  रमेश चंद्र कौशिक और भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह का टिकट कट सकती है. इनकी जगह पर BJP नए चेहरों को मौका दे सकती है.
 
रोहतक से रणदीप हुड्‌डा हो सकते हैं BJP उम्मीदवार
सियासी गलियारों में खबर है कि BJP रोहतक लोकसभा सीट से बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्‌डा को मैदान में उतार सकती है. हालांकि, BJP की तरफ से अभी किसी भी उम्मीदवार को लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. 
 
सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP
बुधवार, को BJP कोर कमेटी की बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि BJP हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इससे पहले खबर सामने आ रही थी कि BJP लोकसभा चुनाव में भी JJP के साथ गठबंधन कर सकती है.
 
 
 

Trending news