Rohtak News: राजकुमार सैनी के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की बात कोरी अफवाह: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2175290

Rohtak News: राजकुमार सैनी के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की बात कोरी अफवाह: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Bhupinder Hooda News: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी या उसके प्रमुख राजकुमार सैनी का कांग्रेस में शामिल होने का सवाल ही नहीं है. क्योंकि, न तो वो कांग्रेस में शामिल हुए, न ही कांग्रेस के सदस्य बने. इसलिए किसी गैर-कांग्रेसी नेता के कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की बात कोरी अफवाह है. 

Rohtak News: राजकुमार सैनी के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की बात कोरी अफवाह: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Rohtak News: बीजेपी ने पहले अपने मुख्यमंत्री का चेहरा बदला और अब लोकसभा के पांच सांसदों का चेहरा बदल डाला. यानी भाजपा सिर्फ चेहरे बदलने में लगी हुई है जबकि, कांग्रेस और हरियाणा की जनता सरकार बदलने के मिशन पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है. ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह सब रोहतक में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा. 

इस मौके पर उन्होंने हाईकोर्ट का आभार व्यक्त किया और हरियाणा के ब्राह्मण, ओबीसी व एससी समाज को बधाई दी. क्योंकि उच्च न्यायालय ने कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए भूमि सुधार कानून को मान्यता दी है. हाईकोर्ट ने इसे पूरी तरह संवैधानिक करार देते हुए इसकी सराहना भी की है. 
 
दरअसल, बरसों पहले हरियाणा के अलग-अलग गांवों में अन्य स्थान से आकर कई वर्ग बस गए थे. उन वर्गों को पंचायतों व अन्य किसी ने जमीन दान में दी थी. इन वर्गों को दोहलीदार, बूटीमार, भोंडेमार और मुकरारीदार कहा जाता है. इनमें ब्राह्मण, पुरोहित, पुजारी, जांगड़ा ब्राह्मण, नाई, प्रजापत, लोहार, वाल्मिकी, धानक, गोस्वामी, स्वामी, बड़बुजा, धोबी, तेली अन्य कारीगर आदि वर्गों के लोग शामिल थे. बरसों से उस जमीन पर रहने, बसने व खेती करने के बावजूद इन वर्गों को जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल पाया था. इसलिए न वो इस जमीन को आगे बेच सकते थे और न ही किसी तरह का लोन ले सकते थे. इन तमाम वर्गों को मालिकाना हक दिलवाने के लिए कांग्रेस सरकार ने भूमि अधिनियम 2010 लागू किया था. 

लेकिन, 2018 में बीजेपी सरकार ने उस कानून को निरस्त कर दिया. कांग्रेस ने इस मुद्दे को बार-बार विधानसभा में भी उठाया, लेकिन बहुमत के जोर पर बीजेपी ने 2010 के कानून में संशोधन करके लाभार्थियों से जमीन वापिस लेने का कानून पास कर दिया. बीजेपी ने लाभार्थियों से जमीन खाली करवाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी. इसके बाद ये पूरा मामला कोर्ट पहुंच गया. 

अब कोर्ट ने न सिर्फ हमारी सरकार द्वारा बनाए गए कानून को संवैधानिक करार दिया है. बल्कि इसकी प्रशंसा भी की है. हुड्डा ने कोर्ट के निर्णय पर खुशी का इजहार किया और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर सर्वसमाज के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता भी जताई. 

ये भी पढ़ें: AAP का प्रदर्शन, सुशील गुप्ता हिरासत में तो अनुराग ढांडा को लगी चोट, देखें फोटो

राजकुमार सैनी को लेकर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि 32 दलों द्वारा दिल्ली में AICC ऑफिस जाकर इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देने की पेशकश की गई है. जहां तक हरियाणा का विषय है, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी या उसके प्रमुख राजकुमार सैनी का कांग्रेस में शामिल होने का सवाल ही नहीं है. क्योंकि, न तो वो कांग्रेस में शामिल हुए, न ही कांग्रेस के सदस्य बने. इसलिए किसी गैर-कांग्रेसी नेता के कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की बात कोरी अफवाह है. कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है और वो कभी जात-पात की राजनीति नहीं करती. कांग्रेस में जात-पात और जातिवादी मानसिकता की कोई जगह नहीं है.

प्रदेश में बढ़ते अपराध पर टिप्पणी करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के सामने आज यह सबसे विकराल समस्या है. अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और आमजन डर के साये में जी रहा है. ऐसा लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. रेलवे रोड पर दो दुकानों को तोड़े जाने के मसले पर भी हुड्डा ने अधिकारियों को निष्पक्ष रहने की नसीहत देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि रात को 3 बजे कुछ लोगों ने दुकानों को तोड़ डाला, जो कि पूरी तरह गैर-कानूनी है.

Input: Raj Takiya

Trending news