Haryana Election 2024 Exit Polls: एग्जिट पोल में हो गया खेल! इतिहास बनाने से चूकेगी BJP, कांग्रेस को मिलीं इतनी सीटें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2460878

Haryana Election 2024 Exit Polls: एग्जिट पोल में हो गया खेल! इतिहास बनाने से चूकेगी BJP, कांग्रेस को मिलीं इतनी सीटें

Haryana Election Exit Poll: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल जारी हुआ, जिसमें चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. सर्वे एजेंसियों की रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी इतिहास बनाने से चूकती हुई दिख रही है. वहीं, कांग्रेस राज्य की गद्दी अपने नाम कर सकती है.

 

Haryana Election 2024 Exit Polls: एग्जिट पोल में हो गया खेल! इतिहास बनाने से चूकेगी BJP, कांग्रेस को मिलीं इतनी सीटें

Haryana Exit Poll News 2024: 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया रहा और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे में अब सबकी निगाहें 8 अक्टूबर को आने वाले चुनाव परिणामों पर टिकी हैं, जिसमें ये फैसला होगा कि हरियाणा में अगली सरकार कौन बनाएगा, लेकिन इससे पहले आए एग्जिट पोल्स ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और सत्ता के समीकरण को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं.

कांग्रेस करने वाली वापसी?
एग्जिट पोल्स की रिपोर्ट्स से ऐसा लग रहा है कि इस बार हरियाणा के चुनाव में बड़ा उलटफेर हो सकता है. बीजेपी जो पिछले दो बार से हरियाणा में सरकार बना रही है वो इस बार सत्ता से दूर जाती दिख रही है. लगभग सभी एग्जिट पोल्स एक बार फिर कांग्रेस की सत्ता में वापसी दिखा रही हैं.

दैनिक भास्कर एग्जिट पोल
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 44 से 54 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी 19 से 29 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. वहीं, जेजेपी को 0-1 और INLD को 1-5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य दलों को 4 से 9 सीटें मिल सकती हैं.

People's Pulse एग्जिट पोल
People's Pulse के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 55 सीटें. वहीं, बीजेपी को 26 सीटें दी गई हैं, जबकि जेजेपी को 0-1, INLD को 2-3 और अन्य के खाते में 3-5 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Republic Matriz एग्जिट पोल
वहीं, Republic Matriz की एग्जिट पोल में कांग्रेस को 55-62 सीटें दी गई है, जबकि बीजेपी को 18-24 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. साथ ही जेजेपी को 0-3, INLD 3-6 और अन्य को 2-5 सीटें मिलती दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana Election: वो किस्सा, जब बंसीलाल को बाथरूम में बंद कर गिरा दी गई थी सरकार

India Today C Voters पोल
दूसरी ओर India Today C Voters के मुताबिक, हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 50-58 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि बीजेपी 20-28 सीटों पर अटक सकती है. साथ ही अन्य को 10-16 सीटें मिलती दिख रही हैं.

News 24 Chanakya एग्जिट पोल
इसके अलावा News 24 Chanakya ने कांग्रेस को 55-62 सीटें और बीजेपी को केवल 18-24 सीटें जीतने का दावा किया है. साथ ही इस एजेंसी ने अन्य को 2-5 सीटें दी हैं.

Exit Poll Agency Congress BJP JJP INLD Others
Dainik Bhaskar 44-54 19-29 0-1 1-5 4-9
People's Pulse 55 26 0-1 2-3 3-5
Republic Matrix 55-62 18-24 0-3 3-6 2-5
India Today C Voters 50-58 20-28 - - 10-16
News 24 Chanakya 55-62 18-24 - - 2-5

असली जवाब मिलेगा 8 अक्टूबर को
ऐसे में इन एग्जिट पोल्स इस ओर इशारा कर रहे हैं कि हरियाणा में इस बार मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. कांग्रेस को सत्ता की चाबी मिलने के संकेत हैं, लेकिन अंतिम परिणाम आने तक राजनीतिक सस्पेंस बना रहेगा कि आखिर कांग्रेस हरियाणा की सत्ता में वापसी करेगी या बीजेपी किसी ट्वीस्ट से इतिहास रचेगी? इसका जवाब 8 अक्टूबर को ही मिलेगा. क्योंकि ये महज एग्जिट पोल ही हैं...

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news