Faridabad Assembly Election 2024: फरीदाबाद जिले में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. इनमें फरीदाबाद, तिगांव, बल्लभगढ़, फरीदाबाद एनआईटी, बड़खल और पृथला शामिल हैं. लेकिन इनमें से 2 सीटें पृथला और फरीदाबाद एनआईटी की सीटें है, जहां अभी तक बीजेपी जीतने में नाकाम रही है.
Trending Photos
Faridabad Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव जारी है. वहीं वोटों को गिनती 8 अक्टूबर को होगी. फरीदाबाद जिले में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. इनमें फरीदाबाद, तिगांव, बल्लभगढ़, फरीदाबाद एनआईटी, बड़खल और पृथला शामिल हैं. वहीं फरीदाबाद में सुबह 11 बजे 20.39 मतदान हो चुका है. भाजपा प्रत्याशी समेत केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने वोट डाल चुके हैं.
तिगांव सीट से इस बार ये प्रत्याशी चुनावी मैदान में ( Tigaon Vidhan Sabha Chunav 2024)
इस बार चुनाव में तिगांव विधानसभा की सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार में काफी कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तिगांव सीट से इस बार कांग्रेस ने ललित नागर की टिकट कटकर रोहित नागर को मैदान में उतारा है. भाजपा ने इस बार भी राजेश नागर पर भरोसा जताया है. 2019 के विधानसभा चुनाव में राजेश नागर ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर को चुनाव में हरा दिया था. वहीं कांग्रेस से टिकट कटने के बाद ललित नागर ने आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस तरह इस सीट पर इस बार तीन नागर प्रत्याशी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे.
किसका रहा सीट पर दबदबा
तिगांव सीट पर 2009 के पहले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 में मोदी लहर के बावजूद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी. कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को हराया था. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजेश नागर कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर से अपनी हार का बदला लेते हुए विधानसभा पहुंचे थे. 2019 के चुनाव में राजेश नगर को 97,126 और कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर 63,285 वोट मिले थे. जो इस सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं गिर्राज शर्मा ने पिछले चुनाव में अपना समर्थन राजेश नागर को दे दिया था, जिसका पूरा फायदा बीजेपी को मिला.
फरीदाबाद सीट ( Faridabad Vidhan Sabha Chunav 2024)
फरीदाबाद में 1967 को पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था और आज 14वें विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. इस सीट पर दो बार से यहां बीजेपी जीतती आ रही हैं. इस बार बीजेपी ने 2014 के विधायक विपुल गोयल को एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर से लखन कुमार सिंगला पर दांव खेला है. लखन को पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 2019 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र गुप्ता को 65,887 वोट मिले थे. वहीं लखन कुमार सिंगला को 44,174 वोट मिले थे.
फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट ( Faridabad Nit Vidhan Sabha Chunav 2024)
इस सीट पर आज चौथा विधानसभा चुनाव हो रहा हैं. 2009 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पंडित शिवचरण शर्मा ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 के चुनाव में इनेलो के नागेंद्र भड़ाना और 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार इस सीट से विधायक चुने गए. नीरज शर्मा को 2019 के चुनाव में 61, 697 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र भड़ाना को 58,455 वोट मिले थे. इस बार भी कांग्रेस ने नीरज शर्मा पर अपना दांव लगाया है. वहीं बीजेपी ने सतीश फागना को अपना उम्मीदवार बनाया गया.
बल्लभगढ़ सीट ( Ballabhgarh Vidhan Sabha Chunav 2024)
बल्लभगढ़ की इस सीट पर 1967 से लेकर अब तक 13 चुनाव हो चुके हैं, जिसमें सात बार कांग्रेस को जीत मिली है. बीजेपी के खाते में यह सीट पहली बार 1996 में आई थी. बीजेपी प्रत्याशी आनंद कुमार इस सीट पर पहली बार विधायक चुने गए थे. इसके बाद 2014 के चुनाव में पंडित मूलचंद शर्मा ने इस सीट पर कमल खिलाया और 2019 के चुनाव में भी उन्होंने जीत को बरकरार रखा. बीजेपी ने तीसरी बार मूलचंद को अपना प्रत्याशी बनाया है. अगर वह 2024 चुनाव जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह जीत की हैट्रिक लगाएंगे. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व विधायक योगेश शर्मा के बेटे पराग शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी से रविंदर फौजदार मैदान में है. वहीं कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज शारदा राठौर निर्दलीय मैदान में कूद गई हैं. वह 2005 से 2014 तक विधायक रह चुकी हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार मूलचंद शर्मा ने 66,708 वोट के साथ जीत हासिल की थी. कांग्रेस के आनंद कौशिक को 24,995 वोट मिले थे. 2014 में बल्लभगढ़ की इस सीट से मूलचंद शर्मा ने जीत हासिल की थी, उन्हें 69,074 मतों के साथ जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला को 15, 976 वोट मिले थे.
बड़खल सीट (Badkhal Vidhan Sabha Chunav 2024)
बड़खल की सीट पर आज चौथा विधानसभा चुनाव हो रहा है. इस सीट पर पहला विधायक 2009 में कांग्रेस से बना था, इसके बाद 2014 से लेकर अब तक बीजेपी की सीमा त्रिखा विधायक रही. हालांकि इस बार बीजेपी ने सीमा त्रिखा का टिकट काटकर धनेश अदलखा को दिया है. वहीं कांग्रेस विजय प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. 2019 के चुनाव में सीमा त्रिखा को 58,550 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के विजय प्रताप 56,005 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.
पृथला सीट ( Prithala Vidhan Sabha Chunav 2024)
इस सीट पर हर बार किसानों, सिंचाई और बिजली के मुद्दे मुख्य रहे हैं. 2009 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए थे. 2009 में कांग्रेस के रघुबीर सिंह तेवतिया, 2014 में बीएसपी के टेकचंद शर्मा और 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत जीते थे. 2014 की मोदी लहर के दौरान नयनपाल रावत ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसके बावजूद उनको हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2019 के चुनाव नयनपाल निर्दलीय प्रत्याशी बने और जीत हासिल की. 2019 के चुनाव में रावत को 64, 625 वोट, कांग्रेस के रघुवीर तेवतिया, 48,196 और बीजेपी उम्मीदवार सोहन पाल 21,322 वोट मिले थे. 2014 की इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार टेकचंद शर्मा ने जीत हासिल की थी, 2014 के विधानसभा चुनाव में टेकचंद्र शर्मा 37,178, बीजेपी उम्मीदवार नयनपाल रावत को 35,999 वोट और कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया को 34,753 वोट मिले थे.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!