Delhi Elections 2025: प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, AAP ने भाजपा समर्थकों पर लगाए आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2606712

Delhi Elections 2025: प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, AAP ने भाजपा समर्थकों पर लगाए आरोप

Arvind Kejriwal Attacked During Campaigning: आम आदमी पार्टी ने इस हमले को 'राजनीतिक साजिश' बताया है. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी जानती है कि वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी से मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए हमारे नेताओं पर ऐसे हमले करवाए जा रहे हैं.

Delhi Elections 2025: प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, AAP ने भाजपा समर्थकों पर लगाए आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार तेज होते ही सियासी माहौल गर्मा गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रचार के दौरान हुए हमले ने सियासत को और गरमा दिया है. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते वक्त केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए. AAP ने इस घटना के लिए बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है.

क्या है पूरा मामला
AAP सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल अपनी टीम के साथ क्षेत्र के मतदाताओं से संवाद कर रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों और प्रवेश वर्मा के समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई. इसी बीच केजरीवाल के काफिले पर पत्थर फेंकने की घटना हुई. इस हमले में केजरीवाल को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है.

AAP का आरोप
आम आदमी पार्टी ने इस हमले को 'राजनीतिक साजिश' करार दिया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा, "बीजेपी जानती है कि दिल्ली में वह आम आदमी पार्टी का मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए हमारे नेताओं पर इस तरह के हमले करवाए जा रहे हैं. यह लोकतंत्र के खिलाफ है.

बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे AAP की 'सहानुभूति बटोरने की राजनीति' बताया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला किसी भी भाजपा कार्यकर्ता ने नहीं किया है. AAP हर बार चुनावों से पहले इसी तरह का ड्रामा करती है ताकि खुद को पीड़ित दिखा सके.

चुनावी रणनीति पर असर
इस घटना के बाद चुनावी रणनीति में बदलाव देखने को मिल सकता है. अरविंद केजरीवाल ने इस हमले के बावजूद अपने प्रचार अभियान को जारी रखने का ऐलान किया है. वहीं, AAP ने इस घटना को मुद्दा बनाकर दिल्ली की जनता के सामने पेश करने की योजना बनाई है. दूसरी ओर बीजेपी इस मामले पर खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रही है.

नई दिल्ली सीट बनी हॉटस्पॉट
नई दिल्ली विधानसभा सीट चुनावी सियासत का केंद्र बन चुकी है. अरविंद केजरीवाल इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को और बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता को मैदान में उतारा है. इस घटना ने इस सीट पर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है. अब यह देखना होगा कि इस हमले का चुनावी परिणामों पर क्या असर पड़ता है और आम आदमी पार्टी इसे अपनी चुनावी रणनीति में कैसे भुनाती है.

ये भी पढ़िए- कांग्रेस ने तैयार की आक्रामक रणनीति, राहुल के रोड शो से पार्टी को मिलेगा नया संजीवन?