Delhi Elections 2025: इस हमले के बाद राजनीति और भी गरमा गई है. आम आदमी पार्टी ने इसे 'लोकतंत्र पर हमला' बताया है, जबकि बीजेपी ने इसे 'आप की सियासी ड्रामा' कहा है. दोनों पार्टियां इस मुद्दे पर लगातार एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान सियासी माहौल अचानक गरमा गया. दरअसल यह तब हुआ जब आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान कथित जानलेवा हमला हुआ. इस घटना के बाद सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. AAP ने इस हमले के पीछे बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बेहद करीबी व्यक्ति का हाथ होने का दावा किया है.
केजरीवाल जी पर जानलेवा हमला करने वाला निकला BJP के प्रवेश वर्मा का बेहद क़रीबी
BJP वालों, तुम चाहे कितने भी जानलेवा हमले करवाओं लेकिन दिल्ली के बेटे केजरीवाल जी तुम्हारे इन गुंडों से डरने वाले नहीं हैं।
BJP को इस कायराना हमले का जवाब केजरीवाल जी नहीं, दिल्ली की जनता देगी… pic.twitter.com/9Sqfj2bM3h
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
घटना के बाद AAP का आक्रामक रुख
आम आदमी पार्टी ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रामक रुख अपनाया और ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी वालों, तुम चाहे कितने भी जानलेवा हमले करवाओ, लेकिन दिल्ली का बेटा अरविंद केजरीवाल तुम्हारे इन गुंडों से डरने वाला नहीं है. इस कायराना हमले का जवाब अरविंद केजरीवाल नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता देगी. इधर, AAP प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह हमला अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई बीजेपी की साजिश है. बीजेपी जानती है कि वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी का मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए ऐसे हमले करवाकर हमारी पार्टी को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
बीजेपी ने किया पलटवार
दूसरी ओर, बीजेपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे आम आदमी पार्टी की 'सहानुभूति बटोरने की साजिश' करार दिया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि AAP हमेशा अपने झूठे आरोपों से सुर्खियां बटोरने की कोशिश करती है. यह घटना महज एक ड्रामा है. अगर उनके पास सबूत हैं, तो वे जांच एजेंसियों को दें.
घटना की राजनीतिक गूंज
इस हमले के बाद से राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है. आम आदमी पार्टी ने इसे 'लोकतंत्र पर हमला' करार दिया है, जबकि बीजेपी ने इसे 'AAP की राजनीतिक नौटंकी' बताया. दोनों दलों के बीच इस मामले को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है.
चुनावी रणनीति पर असर?
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं, पहले से ही हाई-प्रोफाइल सीट रही है. इस घटना ने इस सीट पर चुनावी माहौल को और अधिक संवेदनशील बना दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटना का असर पूरे चुनाव पर पड़ सकता है. अब देखना यह है कि जनता इस घटना को कैसे देखती है और किसके पक्ष में मतदान करती है.
ये भी पढ़िए- प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, AAP ने भाजपा समर्थकों पर लगाए आरोप