Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने BJP से पूछा, तुम्हारा दुल्हा कौन है?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2560966

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने BJP से पूछा, तुम्हारा दुल्हा कौन है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में महिला अदालत में भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आज के दिन निर्भया घटना घटित हुई थी और इसके 12 साल बाद भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं कम नहीं हुई हैं.

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने BJP से पूछा, तुम्हारा दुल्हा कौन है?

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में महिला अदालत में भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आज के दिन निर्भया घटना घटित हुई थी और इसके 12 साल बाद भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं कम नहीं हुई हैं. इसके बजाय, ये घटनाएं कई गुना बढ़ गई हैं. केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से पूछा, क्या यह कहना गलत है कि शाम को बेटी घर लौटती नहीं, तो मां-बाप को डर लगता है?. वहीं दिल्ली चुनाव भी नजदीक है, इसको लेकर केजरीवाल ने बीजेपी से उनके सीएम चेहरे को लेकर पूछा कि तुम्हारा दुल्हा कौन है?

बीजेपी पर केजरीवाल ने साधा निशाना 
केजरीवाल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी 10 साल पहले भाजपा को दी गई थी, लेकिन इस पर कोई काम नहीं किया गया. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने दिल्लीवासियों को सुरक्षा देने का वादा किया था, लेकिन वह तक पूरा नहीं कर पाई. मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि महिलाओं की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है.

रोजाना होता है 10 महिलाओं का अपहरण, केजरीवाल का दावा
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में रोजाना 10 महिलाओं का अपहरण होता है, लेकिन भाजपा और अमित शाह इस पर कुछ नहीं करते. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी प्राथमिकता केवल विधायकों को खरीदने और सरकार को गिराने की है, न कि महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने की. 

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में बढ़ते प्रदूषण से फिर GRAP-3 लागू, जारी हुए नए नियम और इन कामों पर लगी

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने किए काम 
केजरीवाल ने दिल्ली में अपनी सरकार के कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने स्ट्रीट लाइट्स और CCTV कैमरे लगवाए हैं, जिससे महिलाओं की सुरक्षा में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के विकास का कोई एजेंडा नहीं है. 

 गरीबों और झुग्गीवासियों की स्थिति
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर यह आरोप भी लगाया कि वह गरीबों और झुग्गीवासियों की स्थिति सुधारने का ढोंग करती है. उन्होंने कहा कि इन झुग्गियों में महिलाएं और बच्चे गिड़गिड़ाते रहे. उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि तुम लोग चुनाव तो लड़ रहे हो, लेकिन तुम्हारा दूल्हा कौन है?.

वहीं अखिलेश यादव भी महिला अदालत में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि दिल्ली से पूरे देश की सरकार चलती है लेकिन यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आप सोचिए जब दिल्ली में ऐसी दुर्दांत घटनायें हो रही हैं तो पूरे देश का क्या हाल होगा?. साथ ही कहा कि निर्भया कांड होने पर दिल्ली समेत पूरा देश लड़कियों की सुरक्षा के लिए देशभर में प्रदर्शन. इस कारण दिल्ली सरकार को कानून बदलना पड़ा.