Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में वादों की होड़, कौन-सी पार्टी करेगी बाजीगरी?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2608633

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में वादों की होड़, कौन-सी पार्टी करेगी बाजीगरी?

Delhi Election 2025: इस बार दिल्ली के चुनावी समीकरण महिलाओं और बुजुर्गों पर केंद्रित नजर आ रहे हैं. सभी पार्टियां इन्हें लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही हैं, लेकिन इन वादों पर अमल कितना होगा, यह चुनावी नतीजों के बाद ही पता चलेगा.

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में वादों की होड़, कौन-सी पार्टी करेगी बाजीगरी?

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जनता का दिल जीतने के लिए तीनों प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP), और कांग्रेस ने लोक-लुभावन वादों की झड़ी लगा दी है. महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और झुग्गी बस्तियों के निवासियों को केंद्र में रखते हुए, ये पार्टियां जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं. दिल्ली के सियासी दंगल में वादों और योजनाओं के सहारे वोटरों को साधने की कोशिश हर पार्टी के एजेंडे में सबसे ऊपर है.

महिलाओं और बुजुर्गों के लिए नई योजनाएं: भाजपा
भाजपा ने इस बार अपने घोषणा पत्र में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कई बड़े वादे किए हैं. महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की सहायता राशि और पोषण किट देने का ऐलान भी किया गया है. इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और होली-दीवाली पर एक मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया गया है. बुजुर्गों को साधने के लिए भाजपा ने 3000 रुपये तक की पेंशन देने का ऐलान किया है. झुग्गियों में रहने वालों के लिए अटल कैंटीन योजना के तहत 5 रुपये में भोजन और राशन उपलब्ध कराने की बात कही गई है.

कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी’ और युवाओं के लिए ‘उड़ान योजना’
कांग्रेस ने महिलाओं के लिए अपनी ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है. इसके साथ ही, घरेलू गैस सिलेंडर को 500 में उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया है. पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली और राशन किट (जिसमें चावल, चीनी, तेल, दाल, चायपत्ती आदि शामिल होंगे) देने का भी ऐलान किया है. युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने ‘युवा उड़ान योजना’ का वादा किया है, जिसके तहत हर युवा को 8500 रुपये की मासिक सहायता और एक अप्रेंटिसशिप दी जाएगी. स्वास्थ्य क्षेत्र में कांग्रेस ने ‘जीवन रक्षा योजना’ के तहत 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की गारंटी दी है.

AAP की ‘महिला सम्मान योजना’ और मौजूदा योजनाओं की गारंटी
आम आदमी पार्टी ने अपनी मौजूदा योजनाओं को जारी रखने और नई गारंटी देने का ऐलान किया है. ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. डीटीसी बसों और मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा योजना जारी रहेगी. 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और महिलाओं के लिए ‘संजीवनी योजना’ के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की गारंटी दी गई है. 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 20,000 लीटर मुफ्त पानी की योजना भी जारी रखने का वादा किया गया है. इसके अलावा, आप ने छात्रों को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा और मेट्रो का किराया आधा करने के लिए केंद्र सरकार से अपील की है. बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और तीर्थयात्रा योजना को भी जारी रखने का आश्वासन दिया गया है.

क्या तय करेगा दिल्ली का भविष्य?
दिल्ली के सियासी समीकरण इस बार महिलाओं और बुजुर्गों के इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं. सभी पार्टियां इन वर्गों को लुभाने के लिए लोक-लुभावन वादे कर रही हैं, लेकिन इन वादों को हकीकत में बदलने की सच्चाई चुनावी नतीजों के बाद ही सामने आएगी. इस बार जनता के सामने सवाल यही है: कौन-सी पार्टी उनके लिए वादों को अमल में लाएगी.

ये भी पढ़िए-  तुगलकाबाद की सियासत में ‘बिधूड़ी गौत्र’ का असर, किसे मिलेगा समर्थन?