Delhi Assembly Election 2025: एमसीडी के अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या प्रवासियों की पहचान से जुड़े फैसले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ये हमारी लंबे समय से मांग रही है. इस आदेश का हम स्वागत करते हैं.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में फर्जी वोटर्स का मुद्दा आम आदमी पार्टी और बीजेपी में विवाद का विषय बना हुआ है. इस बीच दिल्ली नगर निगम के अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या प्रवासियों की पहचान से जुड़े फैसले पर दिल्ली बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को कहा, मैं ये कहूंगा कि ये हमारी लंबे समय से मांग रही है, जब जागो तब सवेरा. इसलिए हम इसका स्वागत करते हैं.पहले विधिवत जांच होनी चाहिए और फिर कड़ा एक्शन होना चाहिए. सचदेवा ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा, इसके बारे में भी जानकारी दी.
दरअसल दिल्ली नगर निगम (MCD) ने स्कूलों को अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उन्हें जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए. नगर निगम ने सभी एमसीडी क्षेत्रों को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का भी निर्देश दिया है. एमसीडी डिप्टी कमिश्नर ने 31 दिसंबर तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. एमसीडी का यह निर्देश दिल्ली एलजी सचिवालय द्वारा अवैध बांग्लादेश-रोहिंग्या प्रवासियों पर कार्रवाई करने के आदेश के कुछ दिनों बाद आया है.
केजरीवाल और सिसोदिया को सजा होना तय
LG द्वारा केजरीवाल के खिलाफ ईडी को मुकदमा चलाने की अनुमति पर सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सरगना हैं. उन्होंने दिल्ली को लूटा है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, अरविंद केजरीवाल इसमें दोषी पाए जाएंगे और उन्हें सजा मिलेगी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जनता को बताना चाहिए कि वो जमानत पर हैं. उन्हें कोर्ट ने बरी नहीं किया है. शराब घोटाले में केजरीवाल और सिसोदिया को सजा होना तय है.
केजरीवाल ने जेपी नड्डा पर पूर्वांचलियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. इस पर सचदेवा ने कहा, केजरीवाल ने कोरोना के समय क्या बोला था पूर्वांचलियों के खिलाफ, ये कोई भूल सकता है क्या? कैसे कैसे आरोप लगाए थे, जबकि भाजपा तो हमेशा पूर्वांचल के लोगों का सम्मान करती है. इस दौरान जब बीजेपी अध्यक्ष से दिल्ली चुनाव में पार्टी के सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का सीएम फेस कमल है और उसकी सरकार आना तय है.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले केजरीवाल को लगा झटका, ईडी को मिली मुकादमा चलाने की इजाजत
ये भी पढ़ें: 24 किलोमीटर के रूट पर बनेंगे 10 स्टेशन, बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो को लेकर अपडेट