Delhi Election 2025: कालकाजी सीट पर अमीरी और ईमानदारी का मुकाबला तेज, जानें किसकी कितनी है नेटवर्थ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2604382

Delhi Election 2025: कालकाजी सीट पर अमीरी और ईमानदारी का मुकाबला तेज, जानें किसकी कितनी है नेटवर्थ

Delhi Election 2025: कालकाजी सीट पर मुकाबला सिर्फ राजनीतिक मुद्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्तिगत छवि और आर्थिक पारदर्शिता भी चुनावी खेल में अहम भूमिका निभा रही है. जहां अलका लांबा कांग्रेस के पुराने आधार को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं, वहीं आतिशी अपनी सादगी और ईमानदार छवि के जरिए आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन को बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं.

 

Delhi Election 2025: कालकाजी सीट पर अमीरी और ईमानदारी का मुकाबला तेज, जानें किसी कितनी है नेटवर्थ

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट इस बार भी सुर्खियों में है. इस सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा, आम आदमी पार्टी (आप) की मुख्यमंत्री आतिशी और भाजपा के रमेश बिधूड़ी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर अलका लांबा अपनी संपत्ति और प्रभावशाली छवि को लेकर चर्चा में हैं, वहीं आतिशी अपनी सादगी और पारदर्शिता के लिए जानी जा रही हैं.

अलका लांबा की संपत्ति का विस्तार और राजनीतिक छवि
कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करते हुए अपनी कुल संपत्ति 3.41 करोड़ रुपये घोषित की. हलफनामे के अनुसार, उनके पास गुरुग्राम में 80 लाख रुपये की एक कमर्शियल संपत्ति और साउथ दिल्ली में 2 करोड़ रुपये का एक आवासीय फ्लैट है. इसके अलावा उनके पास 61.12 लाख रुपये की चल संपत्ति भी है.

पिछले विधानसभा चुनाव (2020) से उनकी संपत्ति में 20.12 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. उनके हलफनामे में यह भी बताया गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 में उनकी आय 8.28 लाख रुपये थी. अलका लांबा की बढ़ती संपत्ति और उनके प्रभावशाली वित्तीय आंकड़े उनकी मजबूत राजनीतिक छवि को दर्शाते हैं, जो कांग्रेस के लिए इस सीट पर एक प्रमुख हथियार बन सकते हैं.

सादगी और पारदर्शिता की मिसाल है आतिशी 
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए सादगी और पारदर्शिता को अपना मुख्य संदेश बनाया है. उनके हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 76,93,347.98 रुपये है, जो पिछले पांच वर्षों में 28.66% की वृद्धि को दर्शाती है. आतिशी के पास न तो कोई अचल संपत्ति है और न ही कोई वाहन. गहनों के नाम पर उनके पास मात्र 10 ग्राम सोना है. उनके बैंक खातों में करीब 75 लाख रुपये जमा हैं, जिसमें से सबसे बड़ा हिस्सा 32.85 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट है. उनकी सादगी और ईमानदारी का यह संदेश मतदाताओं को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकता है.

त्रिकोणीय मुकाबले की दिलचस्प तस्वीर
कालकाजी सीट पर मुकाबला केवल राजनीतिक मुद्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्तिगत छवि और आर्थिक पारदर्शिता भी चुनावी मैदान में अपना प्रभाव दिखा रही है. जहां अलका लांबा कांग्रेस के पुराने आधार को वापस लाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं आतिशी अपनी सादगी और ईमानदार छवि से आप के समर्थन को बनाए रखना चाहती हैं. भाजपा के रमेश बिधूड़ी भी इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यह चुनाव केवल सीट का नहीं, बल्कि संपत्ति बनाम सादगी और राजनीतिक छवि बनाम पारदर्शिता के मुद्दों पर आधारित है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कालकाजी के मतदाता किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं.

ये भी पढ़िए-  न घर और न गाड़ी! क्या 'आप' संयोजक की सादगी विपक्ष के सवालों का दे पाएगी जवाब?