Delhi Election 2025: 'घर बैठ जाओ, हाथ पैर टूट जाएंगे, यह हमारे घर का चुनाव है', आतिशी का बिधूड़ी के भतीजे पर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2611150

Delhi Election 2025: 'घर बैठ जाओ, हाथ पैर टूट जाएंगे, यह हमारे घर का चुनाव है', आतिशी का बिधूड़ी के भतीजे पर आरोप

Delhi Assembly Election 2025: आतिशी ने कहा कि इस घटना का एक हिस्सा वहां मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने रिकॉर्ड कर लिया. इससे पहले भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के प्रचार करते हुए कार्यकर्ताओं पर शारीरिक हमला किया था.

Delhi Election 2025: 'घर बैठ जाओ, हाथ पैर टूट जाएंगे, यह हमारे घर का चुनाव है', आतिशी का बिधूड़ी के भतीजे पर आरोप

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी (Atishi) ने मंगलवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा के रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के भतीजे पर मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कालकाजी में हार के डर से भाजपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.

आतिशी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सोमवार शाम को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने AAP के कार्यकर्ताओं को डराया और धमकाया. उन्होंने यह भी बताया कि कई महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की गई. इस घटना के बाद उन्होंने चुनाव अधिकारियों से गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आतिशी ने  चुनाव आयोग को लिखे पत्र में बताया कि 20 जनवरी 2025 को गोविंदपुरी में आप कार्यकर्ताओं को धमकाने की घटना हुई. उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें मौखिक और शारीरिक रूप से धमकाया. भाजपा के सदस्य जैसे कुणाल भारद्वाज और ऋषभ बिधूड़ी ने आप कार्यकर्ताओं को गालियां दीं और उनके कॉलर पकड़े. 

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए धमकी भरे बयानों में कहा गया, 'घर बैठ जाओ, हाथ पैर टूट जाएंगे, यह हमारे घर का चुनाव है'. इस घटना का एक हिस्सा वहां मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने रिकॉर्ड कर लिया. इससे पहले भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के प्रचार करते हुए कार्यकर्ताओं पर शारीरिक हमला किया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 'नई दिल्ली से कांग्रेस जीरो', लोकेश बंसल ने अपने समर्थकों से थामा AAP का दामन

आतिशी ने यह भी कहा कि भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे यह संकेत मिलता है कि भाजपा नेताओं द्वारा की गई बदसलूकी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. 

आतिशी ने चिंता व्यक्त की है कि अगर भाजपा कार्यकर्ता AAP कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह से आक्रामक हो रहे हैं तो इससे स्थानीय मतदाताओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इस स्थिति को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से पैरा-मिलिट्री फोर्स की तैनाती की भी मांग की है. यह घटनाएं लोकतंत्र के लिए चिंताजनक हैं और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं.