Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने ऑटोवालों के लिए बड़ी घोषणा भी की. जिसमें उन्होंने आर्थिक सहायता देने की बात कही है.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को ऑटो चालकों के घर गए और लंच किया. इससे एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को अपने घर चाय पर बुलाया था. तब उन्होंने केजरीवाल को लंच के लिए निमंत्रित किया था. जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक के घर खाना खाया. साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ऑटोवालों के लिए बड़ी घोषणा भी की.
अरविंद केजरीवाल ने ऑटोवालों के लिए 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं:
1. ऑटोवालों को 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलेगा.
2. ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी
3. ऑटोवालों की वर्दी के लिए साल में दो बार होली-दिवाली पर 2500 रुपये उनके खाते में जमा किए जाएंगे.
4. ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्च उठाया जाएगा.
5. ऑटो चालक के लिए पूछो ऐप को दोबारा शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सचदेवा के सवालों के बीच सिसोदिया ने बताई पटपड़गंज विधानसभा सीट छोड़ने की वजह
यह कदम ऑटोवालों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उनके परिवारों को समर्थन देने के लिए उठाए जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑटोवालों के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है. 2013 में हमारी नई पार्टी बनी थी. उस वक्त कांग्रेस की सरकार थी. यह सिस्टम के पीड़ित थे, हमारी सरकार बनी तो इनके लिए बड़े कदम उठाए. स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक बनवाएं और बिजली फ्री की. उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों के साथ बैठक रखी थी, तब इन्होंने अपने घर आने को कहा. मैं यहां आया और अच्छा खाना खिलाया. आज में कह सकता हू्ं कि मैंने ऑटोवालों का नामक खाया है.