Delhi Election 2025: केजरीवाल की सीट बनी चुनाव का हॉटस्पॉट, सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स ने ठोकी ताल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2608719

Delhi Election 2025: केजरीवाल की सीट बनी चुनाव का हॉटस्पॉट, सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स ने ठोकी ताल

Delhi Election 2025: इस बार नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर सबसे अधिक नामांकन दाखिल हुए थे. कुल 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पत्र भरे थे. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

 

Delhi Election 2025: केजरीवाल की सीट बनी चुनाव का हॉटस्पॉट, सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स ने ठोकी ताल

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का शोर अपने चरम पर है. नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब फाइनल लिस्ट का इंतजार है. इस बार कुल 719 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 477 नामांकन रद्द किए गए हैं. 5 फरवरी को होने वाले मतदान और 8 फरवरी को नतीजों के ऐलान के साथ दिल्ली के सियासी भविष्य का फैसला होगा. इस बार सबसे दिलचस्प मुकाबला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर देखने को मिलेगा, जहां सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

नई दिल्ली सीट बनी चर्चा का केंद्र
नई दिल्ली विधानसभा सीट इस चुनाव का सबसे चर्चित क्षेत्र बन गई है. यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. इस सीट पर कुल 40 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 23 उम्मीदवार मैदान में हैं. यह मुकाबला न केवल केजरीवाल के राजनीतिक कद की परीक्षा होगी, बल्कि यह भी तय करेगा कि दिल्ली में मतदाताओं का झुकाव किस ओर है.

कस्तूरबा नगर और पटेल नगर में शांत लेकिन तीखा मुकाबला
जहां एक ओर नई दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की भीड़ है, वहीं कस्तूरबा नगर और पटेल नगर विधानसभा क्षेत्रों में केवल 5-5 उम्मीदवार ही चुनावी दंगल में हैं. इन क्षेत्रों में कम उम्मीदवार होने के बावजूद चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प रहने की उम्मीद है. कस्तूरबा नगर से आम आदमी पार्टी ने रमेश पहलवान, बीजेपी ने नीरज बसोया और कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को टिकट दिया है. इसी तरह पटेल नगर में भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

AAP, बीजेपी या कांग्रेस कौन मारेगा बाजी?
दिल्ली में इस बार भी मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच है. पिछली बार के आंकड़ों को देखें तो 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी केवल 8 सीटों पर सिमट गई थी. कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई थी.

राजनीतिक तापमान बढ़ा
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजधानी में राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी जहां अपने विकास मॉडल और शिक्षा-स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रही है, वहीं बीजेपी ने महिला समृद्धि योजना और रसोई गैस पर सब्सिडी जैसे लोक-लुभावन वादे किए हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी प्यारी दीदी योजना और फ्री बिजली-पानी जैसे वादों से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है. दिल्ली की जनता का फैसला इस बार कौन सी नई कहानी लिखेगा, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा. हालांकि, यह तय है कि इस बार का चुनाव भी सियासी दांव-पेच और जनता के मुद्दों से भरा रहेगा.

ये भी पढ़िए-  आप के 40 स्टार प्रचारक मैदान में, क्या केजरीवाल का जादू फिर चलेगा?