Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले AAP में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, इस सीट से मिल सकती है टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2546505

Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले AAP में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, इस सीट से मिल सकती है टिकट

Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. इससे पहले  तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने घोषणा की कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे का ऐलान किया और कहा कि पार्टी के काम पर ध्यान केंद्रित करेंगे. 

 

Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले AAP में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, इस सीट से मिल सकती है टिकट

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने की घोषणा की. बीजेपी से जुड़े रहे बिट्टू को आप के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. वहीं तिमारपुर सीट से विधायक रहे दिलीप पांडे ने दिल्ली-विधानसभा 2025 चुनाव से दूरी बनाने का फैसला लिया. 

तिमारपुर सीट पर संभावनाएं
सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू दिल्ली की तिमारपुर सीट से विधायक रह चुके हैं. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी उन्हें तिमारपुर सीट से चुनावी मैदान में उतार  सकती है. इससे पार्टी के लिए चुनावी रणनीति को मजबूत करने का मौका मिलेगा

ये भी पढ़ें: किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कांटेदार बैरिकेडिंग और बड़े-बड़े पत्थर रखवाए गए

दिलीप पांडेय का चुनाव न लड़ने का ऐलान
इसी दिन, आप नेता दिलीप पांडेय ने भी चुनाव न लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि उनकी प्राथमिकता अब पार्टी में रहकर काम करने की है. पांडेय ने यह भी कहा कि तिमारपुर की सीट से कोई भी चुनाव लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जीत सुनिश्चित होगी.

रामनिवास गोयल का चुनावी संन्यास
दिलीप पांडेय से पहले, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और शाहदरा विधायक रामनिवास गोयल ने भी उम्र के कारण चुनाव न लड़ने की घोषणा की. इस प्रकार, आम आदमी पार्टी के कई नेता चुनावी संन्यास ले रहे हैं. इन घटनाक्रमों के बीच, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में कई सीटों पर अपने चेहरों में बदलाव कर सकती है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा 2025 की शुरुआत में हो सकती है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!