Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ की सीट से तरुण यादव को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है. AAP की तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम की ही घोषणा की गई है. आपको बता दें कि तरुण यादव दो दिन पहले ही AAP में शामिल हुए थे.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ की सीट से तरुण यादव को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है. AAP की तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम की ही घोषणा की गई है. पिछले चुनाव में इस सीट पर पूर्व आप नेता कैलाश गहलोत ने जीत हासिल की थी, लेकिन अब वह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. तरुण यादव हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. नजफगढ़ में तरुण और गहलोत के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी तक आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ सीट पर अपने प्रत्याशी का औपचारिक ऐलान नहीं किया है.
मीना यादव, जो कि निर्दलीय पार्षद हैं, हाल ही में 'आप' पार्टी में शामिल होकर अपने पति तरुण यादव के साथ 'झाडू' थाम ली थी. 11 दिसंबर को 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. संजय सिंह ने मीना को 10 साल के उनके पार्षद अनुभव के लिए सराहा.
ये भी पढ़ें: 'AAP ने 10 साल में दिल्ली को कर दिया बर्बाद, विकास के लिए होगी कांग्रेस की लड़ाई'
नजफगढ़ में चुनावी मुकाबला
दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन भाजपा से कैलाश गहलोत के टिकट की संभावना काफी मजबूत है. 'आप' ने एक यादव उम्मीदवार देकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है. कैलाश गहलोत, जो कि पिछले चुनाव में भाजपा के अजीत सिंह को 6 हजार वोटों से हराकर जीते थे, अब भाजपा में सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने हाल ही में 'आप' की सदस्यता छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया. दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों पर जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में होने की उम्मीद है.
इससे पहले जारी की गई थी दो लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने इससे पहले अपनी दो सूचियों में 31 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पहली सूची में 11 और दूसरी सूची में 20 प्रत्याशियों के नाम शामिल था. पटपड़गंज से अवध ओझा और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा, नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी से प्रदीप मित्तल और चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी को भी टिकट दिया गया है.