New Delhi Assemly seat: केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बीजेपी के प्रवेश वर्मा, नई दिल्ली से बन सकते हैं प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2544069

New Delhi Assemly seat: केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बीजेपी के प्रवेश वर्मा, नई दिल्ली से बन सकते हैं प्रत्याशी

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव पर मंथन करने के लिए बीजेपी की एक बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक संसद सत्र खत्म होने के बाद बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. आम आदमी पार्टी 11 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है. 

New Delhi Assemly seat: केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बीजेपी के प्रवेश वर्मा, नई दिल्ली से बन सकते हैं प्रत्याशी

Delhi BJP Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठकों का दौर जारी है. बुधवार को भी प्रदेश कार्यालय में चुनाव को लेकर मंथन हुआ. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और अरविंद सिंह लवली समेत कई नेता मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक संसद सत्र खत्म होने के बाद बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

एक खबर ये निकलकर सामने आ रही है कि पूर्व लोकसभा सदस्य प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी नेता इस सीट पर अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे. अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि केजरीवाल की दिल्ली में व्यापक लोकप्रियता है, वहीं प्रवेश वर्मा बीजेपी के एक प्रभावशाली नेता हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा ने पश्चिमी दिल्ली सीट को 2,68,586 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीता था. इसके बाद उन्होंने अपनी इस जीत को 2014 में भी दोहराया. इस चुनाव में उन्होंने 5.78 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से कांग्रेस के महाबल मिश्रा को हराया. हालांकि इस बार हुए आम चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर कमलजीत सेहरावत को उम्मीदवार बना दिया था. 

आप पहले ही जारी कर चुकी है पहली लिस्ट 
बता दें आम आदमी पार्टी 11 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है. इनमें से बीबी त्यागी, अनिल झा और ब्रह्म सिंह तंवर BJP तो सुमेश शौकीन, जुबैर चौधरी और वीर सिंह धींगान कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. पिछले चुनाव में आप को 70 में से 62 सीटें, जबकि बीजेपी को 8 सीट मिली थीं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा बिना किसी मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव लड़ सकती है. अपनी मुफ्त योजनाओं के भरोसे आप अपनी पिछली जीत को दोहराना चाहती है. साथ ही दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पर बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. ऐसे में बीजेपी केंद्र सरकार की योजनाओं का इस्तेमाल दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की काट के तौर पर कर सकती है. 

पढ़ें: क्या बिना सीएम फेस के दिल्ली चुनाव में जीत पाएगी BJP? रणनीति पर हुई चर्चा