Haryana BJP Manifesto: 'लक्ष्मी' को कांग्रेस से 100 रुपये ज्यादा, साथ ही बीजेपी ने किया स्कूटर देने का भी वादा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2437130

Haryana BJP Manifesto: 'लक्ष्मी' को कांग्रेस से 100 रुपये ज्यादा, साथ ही बीजेपी ने किया स्कूटर देने का भी वादा

Haryana BJP Sankalp Patra: बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये देने का वादा किया है. इससे पहले कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को 2000 रुपये देने का वादा किया था. 

 

Haryana BJP Manifesto: 'लक्ष्मी' को कांग्रेस से 100 रुपये ज्यादा, साथ ही बीजेपी ने किया स्कूटर देने का भी वादा

Haryana BJP Manifesto: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद BJP ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. BJP के 20 सूत्रीय घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं, किसानों सभी के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 2 हजार रुपये देने का ऐलान किया था, जिसमें BJP ने 100 रुपये का इजाफा किया है. बीजेपी ने सरकार बनने पर लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया है.   

ये भी पढ़ें- Haryana BJP Manifesto: JP नड्डा ने जारी किया BJP का 20 सूत्रीय संकल्प पत्र, हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी का वादा

BJP का 20 सूत्रीय संकल्प पत्र

1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये
2. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण. प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन.
3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा.
4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद.
5. 2 लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी.
6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड.
7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास.
8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त.
9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी.
10. हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर
11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर.
12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी.
13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत.
14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत.
15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड.
16. DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि.
17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति.
18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी.
19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.
20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क.

कांग्रेस से ज्यादा, एक दिन बाद BJP का वादा
बुधवार को कांग्रेस ने  '7 वादे-पक्के इरादे' वाला अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था. हालांकि, BJP भी बुधवार को ही अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली थी, जिसे एक दिन के लिए टाल दिया गया. अब कांग्रेस के बाद BJP ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने महिलाओं को कांग्रेस  से 100 रुपये ज्यादा देने का वादा किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की घोषणा की थी, जिसके बदले में बीजेपी ने 'चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा.'देने का ऐलान किया है.