Trending Photos
Delhi News: हाल ही में लोकसभा में अपने भाषण के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने कहा कि इन दिनों आंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है. इस बयान ने विपक्षी पार्टियों की नाराजगी को जन्म दिया, जिन्होंने उनसे माफी मांगने की मांग की.
विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
इस बयान के बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भाजपा के खिलाफ शपथ लेते हुए कहा कि इस अपमान का बदला लेना है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: आंबेडकर पर सियासी घमासान, भाजपा निकाल लाई आतिशी का 2014 का बयान
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने अमित शाह के बयान को डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करार दिया. पार्टी ने इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि वे आंबेडकर के योगदान को कम कर रहे हैं. इसके जवाब में भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया.
केजरीवाल की प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने इस विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा कि संसद देश की सबसे बड़ी पंचायत है, जहां सांसदों को गंभीरता से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शाह का बयान नफरत से भरा हुआ था और यह आंबेडकर के प्रति अपमानजनक था. इस पूरे विवाद ने एक बार फिर से राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. विपक्ष की एकजुटता ने भाजपा पर दबाव बढ़ा दिया है.