Delhi: आप विधायक दिलीप पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोगों, गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ है और बहुत सारे बच्चों की जिंदगी के बेहतर होने की संभावनायें प्रबल हुई.
Trending Photos
Dilip Pandey: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दिलीप पांडे ने चुनावी दौड़ से खुद को बाहर करने का निर्णय लिया है. यह घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की. इससे पहले, विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था.
राजनीतिक संतोष की भावना
दिलीप पांडे ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें राजनीति में बने रहने का संतोष इस बात से है कि उनकी सरकार ने कई गरीबों के जीवन को आसान बनाया है. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य की संभावनाएं बढ़ी हैं. यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में घंटे भर दबाकर चला बुलडोजर, वसुंधरा की 400 झुग्गियों को किया ध्वस्त
पांडे ने बताया कि राजनीति में संगठन निर्माण और चुनाव लड़ने के दायित्व को निभाने के बाद, अब समय है कि वह आम आदमी पार्टी में रहकर कुछ और करने का प्रयास करें. उन्होंने विश्वास जताया कि तिमारपुर विधानसभा में जो भी चुनाव लड़ेगा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे. दिलीप पांडे ने अपनी आगामी किताब "गुलाबी खंजर" के लोकार्पण का भी जिक्र किया, जो इस महीने होने वाला है. उन्होंने अपने समर्थकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.
मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोगों का, गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ, बहुत सारे बच्चों की ज़िंदगी के बेहतर होने की संभावनायें प्रबल हुई.
राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने… pic.twitter.com/s7qMTkHdGF
— Dilip K. Pandey - दिलीप पाण्डेय (@dilipkpandey) December 6, 2024
नए चेहरे की संभावना
दिलीप पांडे के चुनावी दौड़ से हटने का निर्णय पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है. तिमारपुर से नए चेहरे पर दांव लगाने की संभावना है. इसके साथ ही, किराड़ी में भी बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां बीजेपी से अनिल झा को टिकट दिया गया है.