Delhi NCR Live Update: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED का 8वां समन जारी, 8 मार्च को बुलाया पूछताछ के लिए
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2130021

Delhi NCR Live Update: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED का 8वां समन जारी, 8 मार्च को बुलाया पूछताछ के लिए

Delhi NCR Live Update: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED का 8वां समन जारी, 8 मार्च को बुलाया पूछताछ के लिए. इससे पहले ED केजरीवाल को 7 समन पहले भी भेज चुकी है.

Delhi NCR Live Update: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED का 8वां समन जारी, 8 मार्च को बुलाया पूछताछ के लिए
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

27 February 2024
14:01 PM

पति की हार्ट अटैक से मृत्यु के बाद पत्नी ने लगाई सातवीं मंजिल से छलांग

गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र वैशाली चौकी सेक्टर 3 एलकॉन अपार्टमेंट के सातवीं मंजिल से गिरी महिला। महिला की उम्र 22 शाल अंजली के रूप में बताई गई है. अंजलि के पति अभिषेक आहलूवालिया के हार्ट अटैक से मौत हुई, जिसकी डेड बॉडी घर लाते ही पत्नी ने सातवीं मंजिल से लगाई चलांग लगा दी.

12:54 PM

चंडीगढ़ में दोबारा होंगे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन ने 27 फरवरी को दोबारा चुनाव का जारी किया था. हाईकोर्ट ने कहा कि प्रशासन इस नोटिफिकेशन को वापस ले या यह हाई कोर्ट की ओर से रद्द कर दिया जाएगा.

 

11:26 AM

प्लाट बेचने के नाम पर की गयी 8.30 करोड़ की ठगी

पीड़ित की शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

यूपी के मिर्जापुर निवासी जयेश सेठ ने सालारपुर खादर गांव में किया था 5,446 गज प्लाट का सौदा

आरोपी मां और बेटे पर लगाया ठगी का आरोप

8.30 करोड़ का भुगतान करने के बाद भी नहीं दिया पीड़ित को प्लाट

जांच में पता चला की आरोपियों ने प्लाट पहले ही नोएडा प्राधिकरण को बेच दिया था

थाना सेक्टर 39 पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी

11:07 AM

मेवात पुलिस व दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम के द्वारा 10 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़

नूंह जिला के तावडू उपमंडल के गांव शिकारपुर में देर रात को मेवात पुलिस व दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम के द्वारा 10 हजार के इनामी बदमाश साकिर के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान साकिर पुत्र जान मोहमद गांव शिकारपुर तावडू को गोली लगी है जिसको नूंह मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है.

 

10:49 AM

मटियाला वार्ड में सांसद खेल मेला का आयोजन

मोदी सरकार की योजनाओं की लाभार्थी महिला शक्ति को “सांसद खेल मेला” के तहत खेल खिलाए जा रहे हैं और सभी को प्राइज में राशन किट दी जा रही हैं. इन खेलों के माध्यम से नारीशक्ति में आत्मविश्वास बढ़ेगा.

10:49 AM

मटियाला वार्ड में सांसद खेल मेला का आयोजन

मोदी सरकार की योजनाओं की लाभार्थी महिला शक्ति को “सांसद खेल मेला” के तहत खेल खिलाए जा रहे हैं और सभी को प्राइज में राशन किट दी जा रही हैं. इन खेलों के माध्यम से नारीशक्ति में आत्मविश्वास बढ़ेगा.

10:13 AM

AAP की PAC की बड़ी बैठक आज, लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर होगा मंथन

चंडीगढ़ कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट को लेकर आप ने तैयारी तेज कर ली है. कल कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे आप सांसद संदीप पाठक और लोकसभा चुनाव को लेकर मीटिंग करेंगे. क्योंकि, हरियाणा कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लडेंगी आप. इसी के साथ आज शाम को आप की PAC की बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होने वाला है.

09:55 AM

देर रात नोएडा के सेक्टर 12-22 चौकी से चंद कदमों की दूरी पर जमकर चले लात घुसे

बीच सड़क पर आपस में मारपीट। सड़क पर जमकर हुआ हंगामा

मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

सेक्टर- 24 थाना क्षेत्र की घटना

09:53 AM

हरियाणा में मौसम के मिजाज के बदलने का दौर एक बार फिर से शुरू

हरियाणा में मौसम के मिजाज के बदलने का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. हिसार में आज तापमान में बदलाव देखने को मिला और यहां हलकी बूंदाबांदी का माहौल सुबह से चल रहा है. मौसम का ये बदलता मिजाज अगले एक से दो दिन और रह सकता है. मौसम में आई इस तब्दीली के चलते फरवरी महीने के अंतिम दिनों में एक बार फिर से सर्दी की दस्तक महसूस की जा रही है.

09:50 AM

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और नूंह पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर

नूह में शाकिर नाम के बदमाश और ज्वाइंट टीम के बीच एनकाउंटर हुआ. दिल्ली पुलिस के Head Constable की हत्या में वांटेड अपराधी स्पेशल सेल और हरियाणा की नूंह पुलिस के साथ जॉइंट ओपरेशन में घायल हो गए.

 

09:29 AM

लूट की सूचना पर कमिश्नरेट पुलिस में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा लूट की सूचना पर कमिश्नरेट पुलिस में मचा हड़कंप. व्यापारी के मुनीम ने रच डाली एक करोड़ 7 लाख रुपये की लूट की झूठी कहानी. 4 घंटे के अंदर एक करोड़ 7 लाख रुपये किया गए बरामद.

08:34 AM

जींद में एसपी निवास के सामने बड़ा हादसा होते होते टला।

एसपी निवास के सामने झोपड़ी में गैस सिलेंडर फट गया. गैस सिलेंडर फटने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई. फायर बिग्रेड की गाड़ी में मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस हादसे में परिवार बाल बाल बच गया.

 

08:32 AM

बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

गाजियाबाद थाना कवि नगर इलाके में बदमाश और पुलिस के बीच एक बार फिर मुठभेड़ सामने आई है बदमाश बीते दिसंबर में हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहे थे, बीती देर रात जब पुलिस क्राइम टीम ने महाराणा प्रताप रोड नई रेलवे स्टेशन के पास राज नगर थाना कवि नगर के पास संदिग्ध स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में मुकेश और शुभम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

 

07:39 AM

चंडीगढ़ः हरियाणा बजट सत्र का छठा दिन

पुरःस्थापित किये जाने वाले विधेयक

1- हरियाणा राज्य खेल संघ (पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024.

2- हरियाणा परियोजना भूमि समेकन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक, 2024.

(विचार तथा पारित किये जाने वाले विधेयक)

1- हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और  विनियमन विधेयक, 2024

2- हिसार महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक, 2024

3- हरियाणा निजी कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024

4- हरियाणा पिछड़े वर्ग (सेवाओं तथा शैक्षणि संस्थाओं में दाखिले में आरक्षण) संशोधन विधेयक 2024

06:22 AM

एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किले, 5 मार्च को गुरुग्राम कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला

एल्विश यादव आने वाले दिनों मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली है. क्योंकि, गुरुग्राम कोर्ट 5 मार्च को अपना फैसना सुनाने वाली है. बता दें कि अपने गानों में दुर्लभ प्रजातियों के सांपों का इस्तेमाल करने के मामले में पीएफए संस्था के सदस्य सौरभ गुप्ता ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी. इसके बाद 13 बिंदुओं पर जवाब दिया गया था. इसके बाद 2023 में एल्विश यादव और राहुल फाजीलपुरिया का गाना लॉन्च हुआ था.

06:21 AM

नफे सिंह हत्याकांडः हरियाणा की राजनीति के जुड़े तार

नफे सिंह हत्याकांड में तीन और लोगों के नाम FIR दर्ज की गई है. तीन लोगों में दो राजनीतिक पार्टी से तालुक रखते हैं, जिन तीन लोगों को FIR में नामजद किया गया है उसमें वीरेंद्र राठी, संदीप राठी, राजपाल शर्मा शामिल हैं. हरियाणा की राजनीति से जुड़े है. तीन में से दो शख्स जिन्हें FIR में नामजद किया गया है.

Trending news