Adipursh की टिकट हुई और भी सस्ती, 112 रुपये में देख सकेंगे फिल्म
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1753330

Adipursh की टिकट हुई और भी सस्ती, 112 रुपये में देख सकेंगे फिल्म

Adipursh Ticket Price: विवादित फिल्म आदिपुरुष के टिकट की कीमतें फिर से गिरावट आई है. पहले कीमत को घटाकर 150 रुपये कर दिए गए थे और अब इसे घटाकर फिर से 112 रुपये कर दी गई है. 

Adipursh की टिकट हुई और भी सस्ती, 112 रुपये में देख सकेंगे फिल्म
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

25 June 2023
22:49 PM

रात में रेत से भरे ट्रक ने बाइकसवार को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत 
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां रेत के भरे डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. जहां घायल व्यक्ति को अस्पताल में ले जाया गया और वहां उसकी मौत हो गई. व्यक्ति मजदूरी का काम करता था

 

22:49 PM

रात में रेत से भरे ट्रक ने बाइकसवार को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत 
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां रेत के भरे डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. जहां घायल व्यक्ति को अस्पताल में ले जाया गया और वहां उसकी मौत हो गई. व्यक्ति मजदूरी का काम करता था

 

21:58 PM

Adipursh की टिकट हुई और भी सस्ती, 112 रुपये में देख सकेंगे फिल्म 

Adipursh Ticket Price: विवादित फिल्म आदिपुरुष के टिकट की कीमतें फिर से गिरावट आई है. पहले कीमत को घटाकर 150 रुपये कर दिए गए थे और अब इसे घटाकर फिर से 112 रुपये कर दी गई है. 

21:09 PM

KMP और रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न बढ़ाने पर किसान 27 को रोकेंगे रेल

Haryana Kisan Protest: केएमपी एक्सप्रेसवे और रेल कॉरिडोर  के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा नहीं बढ़ने से नाराज किसानों ने अब रेलवे ट्रैक जाम करने की तैयारी कर ली है. इसे लेकर 27 जून को किसान बैठक करेंगे और टिकरी बॉर्डर से आसौदा गांव तक कई पॉइंटों पर रेल रोकी जाएगी. भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बहादुरगढ़ के आसौदा गांव में हुई पंचायत में रेल रोकने का फैसला लिया गया है.

20:39 PM

Karnal Accident News: करनाल के घरौंडा में फ्लाईओवर के नीचे गिरी कार 

करनाल के घरौंडा में एक कार फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी. गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा की मदद से गाड़ी को एक साइड में करवाया. 

19:37 PM

निजामुद्दीन इलाके में व्यक्ति का अपहरण की गई हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

साउथ ईस्ट दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान जाकिर अली के रूप में की गई है. जो दिल्ली के सूरमा इंदिरा कैंप, पहाड़ी नंबर 2, तैमूर नगर, का रहने वाला था. वहीं पुलिस ने मृतक जाकिर अली के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुनैद उर्फ ​​सोनू, रहीस अहमद और अब्दुल रशीद उर्फ ​​हैंडसम के रूप में कि गई है. हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

 

19:15 PM

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को लिखा खून से पत्र

18:38 PM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से हुई महिला की मौत के बाद BSES ने जारी की मानसून एडवाइजरी

 

17:31 PM

Haryana Metro: बल्लभगढ़ से पलवल तक की मेट्रो लाइन का काम जल्द होगा शुरू- CM मनोहर लाल  

17:23 PM

Haryana Crime News: पैसों के लिए नशेड़ी पति ने पत्नि को जलाया

यमुनानगर की रायपुर कॉलोनी में देर रात नशे में धुत शराबी पति को नशे के लिए पैसे देने से इनकर करने पर पत्नी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया. महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया और 112 को सूचित किया गया.

16:29 PM

Delhi Crime News: शहादरा में लुदेरों ने दंपत्ति को लूटने के बजाय दिए 100 रुपये

दिल्ली के शहादरा में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने सड़क पर जा रहे दंपत्ति को लूट की नियत से रोका. दोनों बदमाश हथियार दिखाकर लूटने लगे. जब उन्हें पता चला कि दंपति के जेब में पैसे नहीं हैं तो पर्स से 100 रुपये निकालकर दंपत्ति को दिए. 

16:06 PM

मानसून की पहली बारिश में नागरिक अस्पताल के पास धंस गई सड़क, हुआ 15 फीट गड्ढा 

 

15:35 PM

Delhi Rain Accident: आर के पुरम में CPWD और MCD की लापरवाही से 3 दुकानों का गिरा छज्जा 
दिल्ली में बारिश से आर के पुरम सेक्टर 12 की तीन दुकानों के छज्जे भरभरा कर गीर गए. गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि ये मार्केट पचासों साल पुरानी है और ये CPWD और MCD दोनों की देखरेख में है. दोनों विभाग की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ. दोनों विभाग सालों से इसकी मरम्मत नहीं करा रही है. ह (पार्षद सफेद शर्ट मे

 

15:21 PM

मिस्र में पीएम मोदी को मिला Order of the Nile Award
PM Modi News:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. जहां अब्देल फतह अल-सीसी ने पीएम मोदी को ऑर्डर आफ द नील अवार्ड (Order of the Nile Award) से सम्मानित किया. यह मिस्र का सबसे बड़ा राजकीय सम्मान है. 

 

15:15 PM

बारिश के बाद जुलाई से फिर पड़ेगी गर्मी 

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में प्री मानसून ने दस्तक दे ही है. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली एनसीआर में अगले एक सप्ताह तक ये सिलसिला जारी रहेगा. वहीं जुलाई में फर से मौसम के मिमाज बदलने वाले हैं.जुलाई का महीना फिर से गर्मी लेकर आने वाला है.