Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Navratri 2023: अश्विन नवरात्र के पहले दिन कालकाजी मंगदिर में आया 17 लाख 68 हजार 662 रुपये चढ़ावा
Haryana Punjab SYL Conflict: नवीन जयहिंद का SYL के पानी को लेकर 22 अक्टूबर को रोहतक में महापंचायत में करने का ऐलान
Ambala Airport: अंबाला में बनने जा रहा एयरपोर्ट का हुआ भूमि पूजन और शिलान्यास
अंबाला छावनी में घरेलू उड़ान के लिए बनने जा रहे हवाई अड्डे का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. सीएम, डिप्टी सीएम, गृहमंत्री अनिल विज मौजूद रहे.
Nithari Kand: निठारी कांड के आरोपियों की फांसी की सजा पर रोक लगाने के मामले में कल इलाहाबाद HC सुनाएगा फैसला
प्रयागराज बहुचर्चित निठारी कांड के आरोपी सुरेंदर कोली और मनिंदर सिंह पंढेर की अपील पर कल फैसला आएगा. दोनों ने गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट से मिली फांसी की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है. सुरेंदर कोली और मनिंदर सिंह पंढेर पर लड़कियों से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप है. करीब दर्जनभर मामलों में गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर दोनों ने फांसी की सजा पर रोक लगाने की गुहार लगाई है. सितंबर महीने में हाईकोर्ट ने अपील पर सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित किया था.
Central Election Committee Meeting: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 17 तारीख को तय
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 17 तारीख को तय. शाम 5 बजे के बाद बीजेपी हेडक्वार्टर में बैठक होगी. राजस्थान चुनाव को लेकर बैठक अहम होने वाली है, जिसमें राजस्थान की बाकी सीटों पर चर्चा होगी.
Haryana News: सराकर के खिलाफ अरविंदर सिंह लवलील का नारा- जवाब दो हिसाब दो
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जन विरोधी सरकार के नुमाइंदों से हिसाब मांग रहे हैं. जिससे कि आखिर जनता को जो सपने दिखाए थे, व कितने पूरे कर पाएं हैं.
Manohar Lal Jan Samvad: जनसंवाद के दौरान लोगों से मिले सीएम मनोहर लाल
#WATCH | Ambala: Haryana CM Manohar Lal Khattar interacts with the public during the 'Jan Samvad' program in Shahzadpur.
(Video Source: DPR Haryana) pic.twitter.com/llQ6tSEOmO
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Delhi NCR Earthquake: विजय नगर कॉलोनी में भूकंप से डरे लोग घर से निकले बाहर
गाजियाबाद विजय नगर कॉलोनी स्थित लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किया, जिसके बाद घर से बाहर निकाल कर खड़े हो गए. लोगों में दो हफ्ते में दूसरी बार भूकंप के झटको का सामना किया है. ऐसे में लोगों में डर और दहशत का माहौल है.
Kabaddi Player Pawan Sehrawat: दिल्ली के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी पवन सहरावत के बवाना में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए CM केजरीवाल
Delhi NCR Earthquake: दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटके
Earthquake tremors felt in Delhi. Details awaited. pic.twitter.com/nRMLKZ9DdK
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Delhi AQI Index: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह हवा की गुणवत्ता 245 के AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.
JNU Breaking News: JNU कैंपस में बाइक और पैदल चल रहे छात्रों के बीच दुर्घटना, एक की मौत और 3 घायल
JNU कैंपस में बाइक और पैदल चल रहे छात्रों के बीच दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में अंशु कुमार 22 साल के जेएनयू की छात्र की मौत हो गई है, जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल है. घायलों का इलाज एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस के सिपाही ने खुद को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती
दिल्ली पुलिस के सिपाही ने खुद को गोली मारी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिपाही संदीप फर्स्ट बटेलियन में ड्यूटी पर तैनात था. तभी अचानक रात में राइफल्स से खुद को गोली मारी. जिसके बाद घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जीटीबी एनक्लेव थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Dr. S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर वियतनाम और सिंगापुर की छह दिवसीय यात्रा पर
Visited the historical Tran Quoc Pagoda in Hanoi.
The age-old links between India and Vietnam are symbolized by the Bodhi tree here. Was gifted by President Rajendra Prasad in 1959 to President Ho Chi Minh. pic.twitter.com/u04ND1Isrh
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 15, 2023
Delhi News: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "CM Arvind Kejriwal announced his 15-point winter action plan on seeing the report of rising pollution every winter. Under that Delhi government is leading its proceedings... For the hot spots, 13 special teams have been formed.… pic.twitter.com/gGHlPdnl8f
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Manali News: मनाली में बर्फबारी
#WATCH | Himachal Pradesh | Higher reaches of Manali received fresh snowfall today. pic.twitter.com/4ovkQB44sz
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Assam Kamakhya Temple: कामाख्या मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
#WATCH | Guwahati, Assam: Devotees throng Kamakhya Temple on the first day of #Navratri pic.twitter.com/GPBSJ4djoD
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Delhi News:दिल्ली पुलिस के सिपाही ने खुद को गोली मारी
दिल्ली पुलिस के सिपाही ने खुद को गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती. सिपाही मंदीप फर्स्ट बटेलियन में ड्यूटी पर तैनात था, तभी अचानक रात में राइफल्स से खुद को गोली मार ली.
Delhi Crime: ED बनकर घर में दाखिल हुए बदमाशों ने दिया 3 करोड़ 20 लाख रुपए की लूट को अंजाम
दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में ED बनकर घर में दाखिल हुए बदमाशों ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया. 6 बदमाश हथियारों के साथ दाखिल हुए थे , घर से कैश लेकर फरार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी. इस मामले में PCR वैन ने एक कार को नरेला में पिकेट लगाकर पकड़ लिया और करीब 50 लाख रुपए बरामद किए. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है, साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद में लिफ्ट में फंसी महिला और बच्चे
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार इलाके में सोसाइटी में रहने वाली महिला और बच्चे के लिफ्ट में फंसने का मामला सामने आया है. गनीमत रही की इस दौरान किसी को कई चोट नहीं आई.
Kurukshetra Fire: कुरुक्षेत्र में राइस मिल में लगी आग
कुरुक्षेत्र ब्रह्मा चौक के पास देर रात अमीन रोड पर एक राइस मिल में भयंकर आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
Navratri 2023: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के साथ माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की
#WATCH | Panchkula: Haryana CM Manohar Lal Khattar along with Haryana Legislative Assembly speaker Gian Chand Gupta offers prayers at Mata Mansa Devi Temple on the first day of #Navratri pic.twitter.com/duFINRN7iT
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांग्रेस ने जारी की 30 उम्मीदवारों की लिस्ट
Congress releases a list of 30 candidates for the upcoming election in Chhattisgarh
CM Bhupesh Baghel to contest from Patan, Deputy CM TS Singh Deo from Ambikapur pic.twitter.com/GYwidZZZis
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Telangana Assembly Election 2023: कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की लिस्ट
Congress releases a list of 55 candidates for the upcoming Telangana Assembly polls
Telangana Congress president Revanth Reddy to contest from Kodangal pic.twitter.com/pEZCXboCxx
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कांग्रेस ने जारी की 144 उम्मीदवारों की लिस्ट
Congress releases a list of 144 candidates for the upcoming Madhya Pradesh Assembly polls
State Congress President and former cm Kamal Nath to contest from Chhindwara pic.twitter.com/4e6Gx4d37D
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Mansa Devi Temple: पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में भक्तों की भीड़
#WATCH | Panchkula, Haryana: Devotees in huge numbers offer prayers at the Mansa Devi temple on the occasion of the first day of #Navratri pic.twitter.com/R4pxJ3IUgW
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर ट्रक और बस की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में चार महीने का एक बच्चा भी शामिल है. बस में सवार सभी लोग नाशिक जिले के रहने वाले हैं जो दर्शन के लिए निकले थे.
Faridabad News: फरीदाबाद में BJP का पन्ना प्रमुख सम्मेलन
फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि और कृष्णपाल गुर्जर विशिष्ट अतिथि होंगे. सम्मेलन में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नैनपाल रावत सहित सभी विधायक भी उपस्थित रहेंगे.
Vedanta Delhi Half Marathon: LG वीके सक्सेना और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से 'वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन' को हरी झंडी दिखाई.
Vaishno Devi Temple: फूलों से सजा माता वैष्णो देवी का मंदिर
#WATCH | Katra, J&K: Mata Vaishno Devi shrine in Katra decorated with flowers, on the occasion of #Navratri2023 pic.twitter.com/PSBhKGMEfX
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Delhi Kalkaji Temple: दिल्ली के कालका जी मंदिर में मां के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
#WATCH | Devotees offer prayers at the Kalkaji Temple in Delhi, on the first day of #Navratri pic.twitter.com/Z6McvpgKyx
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Delhi Chhattarpur Temple: दिल्ली के छत्तरपुर मंदिर में भक्तों की भीड़
#WATCH | Devotees offer prayers at the Chhattarpur Temple in Delhi, on the first day of #Navratri pic.twitter.com/DaTKoA7sPG
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Mumbai Mumba Devi Temple: मुंबा देवी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन की आरती
#WATCH | Maharashtra: Devotees offer prayers at the Mumba Devi Temple in Mumbai, on the first day of #Navratri pic.twitter.com/CM3z1nGtBs
— ANI (@ANI) October 15, 2023
Delhi's Jhandewalan Temple: दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भक्तों ने की पूजा-अर्चना
#WATCH | Devotees offer prayers at Delhi's Jhandewalan temple, on the first day of #Navratri pic.twitter.com/csryFNWikq
— ANI (@ANI) October 14, 2023
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.