Live Breaking News: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, उम्मीदवारों के नामों की कल होगी घोषणा
Congress CEC Meeting: आज शाम 6 बजे कांग्रेस की CEC की बैठक. बैठक में करीब 12 राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. पहली बैठक में करीब 100 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है. केरल के वायनाड से राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगेगी. दिल्ली के तीन सीटों पर भी उम्मीदवारों पर आज मुहर लगेगी. आज की CEC में केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, मध्यप्रदेश , छतीसगढ़, राजस्थान और नॉर्थ के राज्यों पर होगी चर्चा.
Written ByRenu Akarniya|Last Updated: Mar 07, 2024, 11:57 PM IST
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
07 March 2024
23:57 PM
Congress CEC Meeting: 11 मार्च को होगी कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक
23:32 PM
Delhi News: दिल्ली की तीन सीटों पर कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों के नामों पर की चर्चा
कांग्रेस CEC की बैठक में केरल के सभी 16 सीटों पर नाम फाइनल हुए. राहुल गांधी केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम तक कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. तेलंगाना और कर्नाटक में पार्टी ज़्यादातर नए चेहरे को उतरेगी. वहीं दिल्ली में चांदनी चौक से अल्का लांबा और जेपी अग्रवाल में से किसी एक को टिकट मिल सकता है. उत्तर पूर्वी दिल्ली से अरविंदर लवली या फिर संदीप दीक्षित को टिकट मिलेगा. उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज या फिर राज कुमार चौहान को टिकट मिल सकता है.
22:36 PM
Congress Meeting: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, उम्मीदवारों के नामों की कल होगी घोषणा
20:52 PM
Haryana English Paper Cancel: हरियाणा शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष की नूंह के परीक्षा केंद्रों पर रेड, 33 मामले दर्ज व 2 एग्जाम सेंटर के अंग्रेजी के पेपर रद्द
हरियाणा शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष की जिला नूंह के परीक्षा केन्द्रों पर रेड, नकल के 33 मामले किए दर्ज और 02 परीक्षा केन्द्रों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द किए गए. परीक्षा केन्द्रों के स्टाफ को ड्यूटी में कौताही बरतने पर रिलीव एवं सभी सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर. दर्ज की गई. प्रदेशभर में सैकेण्डरी व डी.एल.एड. परीक्षा का सुचारू रूप से हुआ संचालन, कुछ केन्द्रों पर नकल के 101 मामले हुए दर्ज.
20:51 PM
Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई
Ujjwala Yojana: 300 रुपये उज्ज्वला योजना पर सब्सिडी मिलती रहेगी, 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ाई अवधी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पीसी 6 विषयों के ऊपर पीएम और कैबिनेट ने स्वीकृति दी. पहला कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 300 रुपये उज्ज्वला योजना पर सब्सिडी दी जाती है, उसे 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है. 10 करोड़ परिवारों को इससे लाभ मिलेगा.
19:16 PM
Congress Meet: कांग्रेस की CEC की बैठक जारी, 10 राज्यों के उम्मीदवारों की होगी घोषणा
कांग्रेस की CEC की बैठक जारी. खड़गे, सोनिया समेत सभी नेता पहुंचे. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, दिल्ली और northeast के 5 राज्यों की करीब 70 सीटों पर आज होगी चर्चा. मध्ययप्रदेश और राजस्थान की सीटों पर आज चर्चा नहीं होगी.
18:42 PM
Haryana BJP Meeting: गुरुग्राम में हरियाणा बीजेपी की बैठक, लोकसभा चुनाव और PM मोदी के गुरुग्राम दौरे को लेकर मीटिंग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह, संघठन मंत्री, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बीजेपी की बैठक के लिए गुरुग्राम पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी के गुरुग्राम दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी.
18:25 PM
Fatehabad Dog Bite: घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला, कई जगह पर नोचा
- बच्चे को गंभीर हालत में ले जाया गया नागरिक अस्पताल
- बच्चे के पिता की शिकायत पर कुत्ते के मालिक पर पुलिस ने मामला किया दर्ज
- फतेहाबाद की ग्रीन कॉलोनी का मामला
- घटना का सीसीटीव फुटेज भी आया सामने
18:14 PM
Free Electricity: 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक दी बढ़ा, इसमें वकीलों के चैम्बर की भी फ्री बिजली शामिल- Arvind Kejriwal
दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ। आपकी 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है। इसमें वकील भाइयों के चैम्बर की भी फ्री बिजली शामिल है।
बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था - अगले साल मिलेगी, नहीं मिलेगी? मैं… https://t.co/sZ53BnU2cp
BJP Meet: 10 मार्च को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
- बैठक में बिहार को लेकर होगी फाइनल चर्चा
- बैठक में बिहार की 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
- पहले यह बैठक 8 मार्च को होनी थी
17:25 PM
Ghaziabad Crime: इंदिरापुरम पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में मिलीं दो विदेशी महिलाएं
#WATCH | Ghaziabad, UP: Indirapuram ACP Swatantra Singh says, "Today, Indirapuram police have found two foreign women in doubtful circumstances. While interrogated, they told police that they're currently living in Sangam Vihar, Delhi and they're citizens of Nairobi, Kenya. When… pic.twitter.com/rQIOubtFrC
Delhi Cabinet Meeting: दिल्ली कैबिनेट की आपात बैठक में फैसला, मिलती रहेगी बिजली पर सब्सिडी
16:00 PM
Delhi Cabinet Meeting: दिल्ली कैबिनेट की आपात बैठक, सीएम आवास पहुंचे मंत्री इमरान हुसैन और सौरभ भारद्वाज
15:24 PM
Anki Saxena Murdercase: अंकित सक्सैना हत्याकांड में तीन दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
अंकित सक्सैना हत्याकांड में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 2018 के हत्या मामले में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. प्रत्येक दोषी पर 50,000 रु. का जुर्माना लगाया गया है.
15:22 PM
Delhi Liquor Scam: कोर्ट ने सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत की अवधि 19 मार्च तक बढ़ाई
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत की अवधि 19 मार्च तक बढ़ा दी.
15:17 PM
Delhi News: दिल्ली नगर निगम की बैठक शुरू होते ही सदन में हंगामा, कार्यावाही स्थगित
15:16 PM
Congress CEC Meeting: शाम 6 बजे कांग्रेस CEC की बैठक, 100 उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर
आज शाम 6 बजे कांग्रेस की CEC की बैठक. बैठक में करीब 12 राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. पहली बैठक में करीब 100 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है. केरल के वायनाड से राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगेगी. दिल्ली के तीन सीटों पर भी उम्मीदवारों पर आज मुहर लगेगी. आज की CEC में केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, मध्यप्रदेश , छतीसगढ़, राजस्थान और नॉर्थ के राज्यों पर होगी चर्चा.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.