Wolrd Cup 2023: बांगलादेश को हराकर 87 रनों से जीता नीदरलैंड्स
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1933963

Wolrd Cup 2023: बांगलादेश को हराकर 87 रनों से जीता नीदरलैंड्स

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

Wolrd Cup 2023: बांगलादेश को हराकर 87 रनों से जीता नीदरलैंड्स
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

28 October 2023
20:39 PM

Gujarat Family Suicide Case: गुजरात के सूरत में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की खुदकुशी, 3 बच्चे भी शामिल 

20:27 PM

Mukesh Ambani News: ईमेल फिर मुकेश अंबानी को मिली धमकी, की 200 करोड़ की मांग 

20:02 PM

Panchkula News: पंचकूला के एमडीसी के जंगल में गोवंश के शव मिलने के बाद पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया.

19:22 PM

Sangam Vihar Cylinder Blast: संगम विहार में गैस का सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, एक की मौके पर मौत, कई घायल
दिल्ली के संगम विहार इलाके में गुब्बारे फुलाने वाले सिलेंडर के फटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है. वही घायलों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम मौजूद है. इस ब्लास्ट के बाद तेज आवाज आई हैं.

19:16 PM

Ashoka University and Parabolic Case- कोर्ट की ओर से शाम करीब 7 बजे तीनों आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर भेजा 

18:38 PM

Aus vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को हराकर 5 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया

17:53 PM

Delhi AQI Level Today: दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, AQI फिर से 300 पार दर्ज हुआ
दिल्ली का औसत AQI 304 हुआ दर्ज, 22 अक्टूबर के बाद सीजन में दूसरी बार आज औसत AQI 300 पार दर्ज हुआ.

17:48 PM

Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनाएगा फैसला

17:22 PM

Chandra Grahan today: झंडेवालान मंदिर में भी 9 घंटे पहले सूतक लगने के चलते शाम 4.05 बंद हुए कपाट
आज चंद्र ग्रहण पड़ रहा है जिसको देखते हुए 9 घंटे पहले सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. झंडेवालान मंदिर में भी 9 घंटे पहले सूतक लगने के चलते आज शाम 4.05 पर कपाट बंद कर दिए और अब कल प्रात सुबह 6 बजे मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट खुलेंगे.

 

16:59 PM

Chandra Grahan today: चंद्र ग्रहण के दौरान कालकाजी मंदिर का कपट नहीं होंगे बंद, भक्त कर सकेंगे माता के दर्शन होगी. साथ ही विशेष पूजा

16:53 PM

Chandra Grahan Time Today: सूतककाल शुरू होते ही बदरीनाथ समेत सभी मंदिरों के कपाट हो जाएंगे बंद

16:36 PM

Sirsa News: जनता इंटर कॉलेज में लड़कियों को छेड़ रहे मनचलों को पुलिस ने पकड़ा
जालौन शोहदो पर पुलिस की कार्यवाही से मचा हड़कंप. जनता इंटर कॉलेज में छुट्टी होने पर बिना कारण लड़कियों को छेड़ने के इरादे से मनचले रोज खड़े होते थे. एंटीरोमियो टीम ने तीन मनचलों को पकड़ा और हिरासत में लिया. थाना सिरसा कलार के जनता इंटर कॉलेज के पास का मामला. 

 

16:04 PM

Panchkula News: थाना मनसा देवी के एरिया सेक्टर 1 मनसा देवी में झाड़ियों में मिली कटी हुई गाय

पंचकुला के माता मनसा देवी मंदिर एरिया में गौ तस्करी का मामला सामने आया है. जिसमें हजारों की संख्या में गौ माता की हड्डियां तस्करी होते हुए पकड़ी गई है. बजरंग दल के नेता गर्वेश राणा ने मौके पर जाकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये मामला गौ तस्करी से संबंधित मामला है ओर यहां पर हजारों गाए काट रखी है.

15:24 PM

Delhi Murder News: जैतपुर में घर में घुसकर बदमाशों ने लड़की की गोली मारकर की हत्या

दिल्ली के जैतपुर इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर लड़कीं की गोली मारकर हत्या की. बीती रात करीब 9 बजे की वारदात, हमलावर गोली मारकर फरार हुए. मृतक लड़की की पहचान पूजा यादव के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 24 साल है.

15:14 PM

Valmiki Jayanti 2023: समय शाम 7 बजे पंचकुइयां रोड के वाल्मिकी मंदिर पहुंचेंगी मेयर शैली ओबेरॉय 

 मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय आज पार्षदों के साथ वाल्मिकी जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.  समय शाम 7 बजे पंचकुइयां रोड के वाल्मिकी मंदिर पहुंचेंगी.