Live Breaking News: 23 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा नहीं करेगा दिल्ली कूच- किसान नेता सुखबीर खलीफा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2123055

Live Breaking News: 23 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा नहीं करेगा दिल्ली कूच- किसान नेता सुखबीर खलीफा

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Live Breaking News: 23 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा नहीं करेगा दिल्ली कूच- किसान नेता सुखबीर खलीफा
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

22 February 2024
23:37 PM

Delhi Pitampura News: पीतमपुरा में रेस्तरां के कर्मचारियों से एक व्यक्ति की झगड़े के बाद चाकू मारकर हत्या
दिल्ली के रेस्तरां के कर्मचारियों के साथ कुछ गलतफहमी के बाद झगड़े में शामिल होने के बाद जतिन नाम के एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में एक रेस्तरां के मालिक सहित 6 आरोपियों को हिरासत में लिया. दो अन्य वरद और प्रशांत घायल हो गए. जतिन और उसके दोस्त पीतमपुरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में अपना जन्मदिन मना रहे थे. आगे की जांच प्रक्रियाधीन है.

23:03 PM

PM Modi News: वाराणसी में कल विशाल जनसभा को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

22:22 PM

Manohar Joshi News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ शिवसेना नेता मनोहर जोशी को कार्डियक अरेस्ट के बाद स्पताल में भर्ती 

21:16 PM

Farmer Protest: किसान नेता के घर नोटिस, आंदोलन में नुकसान की भरपाई उनकी संपत्ति से रिकवर करने की चेतावनी
आंदोलन में शामिल होने के लिए KMM के सदस्य और BKU शहीद भगत सिंह के अध्यक्ष अमरजीत मोहड़ी के घर नोटिस दिया गया है. जिसमें आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनकी संपत्ति से रिकवर करने की चेतावनी दी गई है.

 

21:05 PM

Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा 23 फरवरी को नहीं करेगा दिल्ली कूच 
- शहर के किसान ने स्थगित किया दिल्ली कूच का ऐलान
- अपनी समस्याओं को लेकर 23 फरवरी को किसान करने वाले थे दिल्ली कूच
- किसानों की जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक
- 23 फरवरी को किसान अब दिल्ली नहीं करेंगे कूच
- नोएडा और ग्रेटर नोएडा पर किसानों का धरना रहेगा जारी
- शासन स्तर पर हाई पावर कमेटी का हुआ है गठन
-अब किसानों की समस्याओं का होगा समाधान
-नसूरजपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस के दफ्तर में हुई बैठक
- बैठक में पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल रहा मौजूद
- किसानों ने उम्मीद जताई की जल्द प्राधिकरण स्तर पर किसानों की सभी समस्याएं जल्द समाप्त हो जाएंगी

20:51 PM

Noida News: परीक्षा के Pressure में छात्र ने की आत्महत्या, छत से कूदकर दी जान 
22 फरवरी को समय करीब 4:20 बजे एक लड़का अदवित उम्र करीब 19 वर्ष निवासी महागुन मायवुड सोसाइटी ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक अदवित आज 12th इंग्लिश कोर का एग्जाम देकर घर वापस आया था, उसके बाद वह 22वें फ्लोर की छत पर जाकर बैठ गया था, मृतक इससे पहले 12th में फेल हो चुका था.

 

20:45 PM

Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सूरत के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (KAPS) का दौरा

19:55 PM

J&K News: जम्मू में भारी बर्फीले तूफान और भूस्खलन के बाद, सेना के जवानों ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर फंसे 80 से अधिक छात्रों और संकाय कर्मचारियों को बचाया

18:58 PM

Farmers Protest: किसानों पर फायरिंग करने और ट्रैक्टर तोड़े जाने पर हरियाणा के सीएम और गृह मंत्री के खिलाफ किया जाए मामला दर्ज,  BKU नेता बलबीर सिंह राजेवाल की मांग

18:54 PM

Delhi News: AAP-कांग्रेस सीट बंटवारे पर  बोले गोपाल राय, फाइनल होने पर सूचित किया जाएगा. 
कांग्रेस सीट बंटवारे पर दिल्ली मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि दोनों पार्टियों (कांग्रेस और AAP) के बीच बैठक चल रही है जब फाइनल हो जाएगा तो आपको सूचित किया जाएगा. 

18:30 PM

Delhi News: 39 वर्षीय व्यक्ति को 14 साल लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार
दिल्ली के आनंद पर्वत में सब्जी की दुकान चलाने वाले 39 वर्षीय व्यक्ति को 14 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसने कथित तौर पर 2021 में पहली बार उसका यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता ने अब अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई. धारा 376 आईपीसी और 06 POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

18:23 PM

Haryana News: हरियाणा नगर पालिका विधेयक 2024 पारित हुआ

17:40 PM

Delhi AAP-Congress Alliance: दिल्ली में 4 पर AAP तो 3 पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सीट शेयरिंग पर डील हुई सील 
हरियाणा में 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी AAP
दिल्ली में 4 पर AAP तो 3 पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
AAP-कांग्रेस का गठबंधन तय
दिल्ली समेत तीन राज्यों में गठबंधन 
1-2 दिन में गठबंधन की घोषणा

17:40 PM

IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों के लिए 7 अप्रैल तक का कार्यक्रम घोषित

17:06 PM

Farmers Protest: 26 फरबरी को ट्रैक्टर मार्च, 14 मार्च को दिल्ली रामलीला ग्राउंड में महारैली- SKM

17:03 PM

IPL 2024: Delhi Capitals अपने पहले दो मैच पुणे और कटक में खेल सकती है- सूत्र

16:30 PM

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान की गोली लगने से मौत पर HC में याचिका दर्ज, 29 फरवरी को सुनवाई
कल खनौरी बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन में गोली लगने से  पंजाब के एक युवा किसान मौत हो गई. जिसको लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है. इस मामले में  29 फरवरी को सुनवाई होगी.

16:15 PM
Delhi News: पानी के बिलों को लेकर लाई जा रही वन टाइम सेटलमेंट योजना, सीएम की सर्वदलीय बैठक शुरू
पानी के बिलों को लेकर लाई जा रही वन टाइम सेटलमेंट योजना पर दिल्ली सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक शुरू. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठक हो रही है. कांग्रेस की तरफ से बैठक में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और पूर्व मंत्री हारून यूसुफ पहुंचे. वहीं भाजपा ने बैठक का बहिष्कार किया है. 10 लाख घरों के गलत पानी के बिलों को लेकर आ रही शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार वन टाइम सेटलमेंट योजना लाना चाहती है. दिल्ली सरकार ने अपने ही अधिकारियों पर योजना को रोकने का आरोप लगाया है.
16:14 PM

CBSE ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ओपन-बुक परीक्षाओं की बनाई योजना 
सीबीएसई का आधिकारिक बयान सीबीएसई ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ओपन-बुक परीक्षाओं की योजना बनाई है. यह निर्णय 2023 में आयोजित गवर्निंग बॉडी मीटिंग में लिया गया है और पायलट जल्द ही आयोजित किया जाएगा. विवरण जीबी मिनट्स (पाठ्यचर्या समिति मिनट्स) दिसंबर 2023 पर जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. 

16:02 PM

Punjab Budget: 5 मार्च को पेश किया जाएगा पंजाब का बजट 2024-25 

15:59 PM

Delhi News: ऑल पार्टी मीटिंग के लिए सीएम आवास पहुंचे सौरभ भारद्वाज

15:56 PM

Farmers Protest: BKU कल करेगा अहम बैठक, किसान आंदोलन को लेकर होगा फैसला 

15:47 PM
All Party Meeting: सीएम केजरीवाल ने अपने आवास पर बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग 
ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी, दिल्ली जलबॉर्ड के उपाध्यक्ष और आप विधायक सोमनाथ भारती सीएम आवास पहुंचे.
15:34 PM

Farmers Protest: आज SKM की बैठक, आंदोलन,  MSP कानून समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा- राकेश टिकैत 

15:19 PM

Jammu & Kashmir: गुलमर्ग में हिमस्खलन से फंसे तीन विदेशियों में से एक की मौत
आज लगभग 2 बजे गुलमर्ग में हिमस्खलन दर्ज किया गया, जिसमें तीन विदेशी फंस गए. दुख की बात है कि उनमें से एक की मौत हो गई, एक घायल हो गया और एक अभी भी लापता है- डीडीएमए बारामूला

 

15:06 PM

Haryana News: हरियाणा विधानसभा मे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी

15:03 PM

IPL 2024: मोहम्मद शमी IPL 2024 से बाहर, पैर में लगी चोट