Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Nithari Kand: 17 साल बाद निठारी कांड के आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी
17 साल बाद निठारी कांड में मनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को कोर्ट ने बरी कर दिया. इस फैसले से पीड़ित परिवार काफी आहत है.
Raghav Chadha News: मुझे सरकारी आवास, राज्यसभा से निकाल सकते हैं, लेकिन लोगों के दिलों से नहीं निकाल सकते- राघव चड्ढा
दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सरकारी बंगले से जुड़े मामले में राहत मिलने पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ये लड़ाई कोई दुकान या मकान बचाने की नहीं बल्कि संविधान को बचाने की है. भारत के संसदीय इतिहास में शायद ही एक छोटी सी पार्टी के छोटे से सांसद को इस तरह से प्रताड़ित किया गया होगा. मैंने आज तक दो बार राज्यसभा में भाषण दिया. मेरे पहले भाषण के कुछ ही दिन बाद मुझसे सरकारी आवास वापस लेने के लिए चिट्ठी आ गई. दूसरी बार मुझे राज्यसभा से ही निलंबित कर दिया गया. आए दिन गैर भाजपाई दलों को नेताओं को चुन-चुनकर प्रताड़ित किया जा रहा है. आप मुझे लाखों करोड़ों लोगों के दिलों से नहीं निकाल सकते हैं.
National Film Best Actor Award: अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुष्पा में उनके अभिनय के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला.
National Film Awards: आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
Delhi Crime News: प्राइवेट स्कूल बस ने KV की स्कूल वैन को मारी मारी टक्कर, 17 बच्चे समेत 19 घायल
दिल्ली कैंट में स्कूल स्कूल की बस का तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां प्राइवेट स्कूल बस ने KV की प्राइवेट स्कूल वैन को टक्कर मारी. बस और वैन की टककर होने से 19 घायल हुए, जिसमें से 17 बच्चे, वेन का ड्राइवर और महिला घायल है. घायलों को दिल्ली कैंट समान्य अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.
Raghav Chadha News: राघव चड्ढा को बंगला खाली करने से दिल्ली HC से मिली राहत
दिल्ली HC से आप नेता राघव चड्ढा को राहत दी है. कोर्ट ने सरकारी बंगला खाली कराने पर रोक लगाने की राघव चड्ढा की मांग को मंजूरी दी है. अब राघव को तुरंत सरकारी बंगला खाली नहीं करना पड़ेगा. हाई कोर्ट ने कहा कि जब तक अंतरिम राहत के लिए राघव चड्ढा की याचिका पर निचली अदालत आदेश पास नहीं करती, तब तक बंगला खाली करने पर ये रोक जारी रहेगी.
Rapid Rail: 20 अक्टूबर को PM मोदी दिखाएंगे देश की पहली RAPID X ट्रेन को हरी झंडी
#WATCH | The first 17km priority section of the Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS corridor is expected to be inaugurated by PM Modi on October 20
In the first phase, five stations including Sahibabad, Ghaziabad Guldhar, Duhai and Duhai depot will be operational. pic.twitter.com/9XkDes1Owp
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Gaganyaan Mission: गगनयान मिशन पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक
#WATCH | PM Modi chairs high-level meeting to assess the progress of Gaganyaan Mission and to outline the future of India’s space exploration endeavours pic.twitter.com/kVwhBdLiI0
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Same Sex Marriage Verdict LIVE: कानूनी मान्यता नहीं, लेकिन SC ने LGBT समुदाय के पक्ष में की ये टिप्पणियां
#WATCH | Supreme Court refuses to give marriage equality rights to the LGBTQIA+ community in India
One of the petitioners and LGBTQIA+ rights activist Harish Iyer says, Though at the end, the verdict was not in our favour but so many observations(by Supreme Court) made were in… pic.twitter.com/sP96khIq3l
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Delhi National Hawker Federations Protest: नेशनल हॉकर्स फेडरेशन को नहीं मिली प्रदर्शन की अनुमति
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आज नेशनल हॉकर्स फेडरेशन ने दिल्ली के जतंर-मंतर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलने की वजह से दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शकारियों को रोका और प्रदर्शन खत्म हो गया.
Same Sex Marriage Verdict LIVE: SC की संविधान पीठ ने समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने से किया इनकार
SC की संविधान पीठ का फैसला, SC ने अपनी ओर से समलैंगिक शादियो को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया है और कहा कि ये मामला विधायिका के दायरे में आता है.
Same Sex Marriage Verdict LIVE: न्यायमूर्ति रवींद्र भट के अनुसा, जब गैर-विषमलैंगिक जोड़ों के बीच विवाह करने का कोई संवैधानिक अधिकार या संघों की कानूनी मान्यता नहीं है तो न्यायालय राज्य को किसी भी दायित्व के तहत नहीं डाल सकता है
Marriage equality case | Justice Ravindra Bhat says, "The Court can't put the State under any obligation when there is no constitutional right to marry or legal recognition of unions among non-heterosexual couples." https://t.co/AdIp9CXO73
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Same Sex Marriage Verdict LIVE: जस्टिस रवींद्र भट्ट का कहना है कि वह विशेष विवाह अधिनियम पर सीजेआई द्वारा जारी निर्देशों से सहमत नहीं हैं
Same Sex Marriage Verdict LIVE: न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ने कहा- गैर-विषमलैंगिक संघ संविधान के तहत सुरक्षा के हकदार
Same-sex marriage | Justice Sanjay Kishan Kaul says "Non-heterosexual unions are entitled to protection under the Constitution." pic.twitter.com/BTxdUCyshJ
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Same Sex Marriage Verdict LIVE:समलैंगिक विवाह मामले में SC का फैसला
समलैंगिक विवाह मामले में सीजेआई ने केंद्र और राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि समलैंगिक समुदाय के लिए वस्तुओं और सेवाओं तक पहुंच में कोई भेदभाव न हो और सरकार को समलैंगिक अधिकारों के बारे में जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया. सरकार समलैंगिक समुदाय के लिए हॉटलाइन बनाएगी, हिंसा का सामना करने वाले समलैंगिक जोड़ों के लिए सुरक्षित घर 'गरिमा गृह' बनाएगी.
Same-sex marriage case | CJI directs Centre and State governments to ensure that there is no discrimination in access to goods and services to the queer community and government to sensitise public about queer rights. Government to create hotline for queer community, create safe… pic.twitter.com/DDeFhZSxrD
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Same-sex marriage verdict: समलैंगिक विवाह पर SC सुना रही फैसला
समलैंगिक विवाह पर सीजेआई चंद्रचूड़ का कहना है कि समलैंगिकता शहरी अवधारणा नहीं है और न ही ये केवल समाज के उच्च वर्ग तक सीमित है. ये किसी भी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना हो सकती है.
Same-sex marriage | CJI Chandrachud says homosexuality or queerness is not an urban concept or restricted to the upper classes of society....Queerness can be regardless of one's caste or class or socio-economic status. https://t.co/2Ux5Rk5h8p
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Faridabad News: CM मनोहर लाल का फरीदाबाद दौरा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज फरीदाबाद दौरे पर हैं, जहां वो जिला लोक संपर्क एवम निवारण समिति की बैठक लेंगे. इस बैठक में जिले के विधायक,जिला उपायुक्त,कमिश्नर सहित जिले के सरकारी विभाग के अधिकारी हिस्सा लेंगे.
Delhi News:खराब मौसम के कारण डायवर्ट हुईं 13 फ्लाइट
खराब मौसम के कारण कल शाम 7 बजे से 11 बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद के लिए कुल 13 उड़ानें डायवर्ट की गईं.
Same-sex marriage verdict: सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ सुनाएगी समलैंगिक विवाह के अधिकार पर फैसला
Supreme Court’s five-judge Constitution bench to pronounce its verdict at 10.30 am on a batch of petitions seeking the right to marriage for members of the LGBTQIA+ community under the Special Marriage Act, 1954.
A bench of Chief Justice of India DY Chandrachud and Justices… pic.twitter.com/TEl0ngaeAh
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Delhi Pollution Control Committee Meeting: प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक को BJP ने बताया विपक्ष का दबाव
दिल्ली सरकार ने आज Delhi Pollution Control Committee की बैठक बुलाई है, जिस पर BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर निशाना साधा है. वीरेंद्र सचदेवा ने विपक्ष के दबाव में प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक करने की बात कही. साथ ही DPCC के सभी गैर सरकारी सदस्यों से अपील की है कि वह बैठक में दिल्ली वालों के हित में प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार की लापरवाही को उजागर करें.
Delhi Pollution Control Committee Meeting:दिल्ली सरकार ने बुलाई प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक
दिल्ली सरकार ने Delhi Pollution Control Committee की बैठक बुलाई है. आज सुबह 11.30 बजे दिल्ली सचिवालय में बैठक होगी.
Same-sex marriage verdict: समलैंगिक शादियों को लेकर SC का फैसला आज
समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली 20 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है.
National Hawkers Federation Protest: संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में जतंर-मंतर में प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आज National Hawkers Federation दिल्ली के जतंर-मंतर में विरोध प्रदर्शन करेगी.
Navratri 2023:दिल्ली के छतरपुर मंदिर में नवरात्रि के तीसरे दिन सुबह की आरती
#WATCH | Early morning 'aarti' being performed at Delhi's Chhatarpur Temple, on the third day of #Navratri pic.twitter.com/WnxW6vgkaU
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Navratri 2023: दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि के तीसरे दिन सुबह की आरती
#WATCH | Devotees reached Jhandewalan temple in Delhi for darshan on the third day of #Navratri. pic.twitter.com/iUXxyIJcdh
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Navratri 2023: मुंबा देवी मंदिर में नवरात्रि के तीसरे दिन सुबह की आरती
#WATCH | Maharashtra: 'Aarti' being performed at the Mumba Devi Temple in Mumbai on the third day of #Navratri pic.twitter.com/bmzCxV75VW
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Navratri 2023: दिल्ली के कालका जी मंदिर में नवरात्रि के तीसरे दिन सुबह की आरती
#WATCH | Early morning 'aarti' being performed at Delhi's Kalkaji temple on the third day of #Navratri pic.twitter.com/RhuNVc4EQI
— ANI (@ANI) October 16, 2023
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.