Live Breaking News: कराची से आई बॉट में 15KM तक अंदर भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी- जल बॉर्डर फॉर्स
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1972122

Live Breaking News: कराची से आई बॉट में 15KM तक अंदर भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी- जल बॉर्डर फॉर्स

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Live Breaking News: कराची से आई बॉट में 15KM तक अंदर भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी- जल बॉर्डर फॉर्स
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

22 November 2023
14:59 PM

Air India: एयर इंडिया पर लगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, DGCA ने लगाया जु्र्माना

14:29 PM

Live Breaking News: कराची से आई बॉट में 15KM तक अंदर भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी- जल बॉर्डर फॉर्स

14:28 PM

NIA Raid: NIA ने पंजाब और हरियाणा में 14 स्थानों पर सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी कर रही है.

12:56 PM

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले मामले में  मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 22 दिसंबर को अगली सुनवाई

12:46 PM

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस पार्टी राजस्थान में इतिहास बदलने जा रही है- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राजस्थान में लोगों की भलाई के लिए काम किया है. यह इस सरकार की सबसे बड़ी यूएसपी है. अगले साल हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिए हम सभी नीतियां शुरू करेंगे. हरियाणा की शुरुआत राजस्थान से हो चुकी है. साइलेंट वोटर्स हमारे साथ हैं. कांग्रेस पार्टी राजस्थान में इतिहास बदलने जा रही है. 

12:18 PM

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में 'राज्य सुरक्षा के हित में' चार सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

11:59 AM

Fatehabad News: फतेहाबाद नागरिक अस्पताल के शौचालय में 6 महीने का भ्रूण मिलने से सनसनी, अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

11:41 AM

IPL 2024: गौतम गंभीर को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का मेंटर नियुक्त किए गए

11:33 AM

Delhi Liquou Scam: शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई पेशी

10:56 AM

Greater Noida News: आबकारी विभाग और नोएडा पुलिस ने 52 लाख रुपये की शराब को कराया नष्ट
आबकारी विभाग और नोएडा पुलिस ने 52 लाख रुपये की शराब को कराया नष्ट. कोर्ट के आदेश पर अलग-अलग जगहों से पकड़ी गई शराब को नष्ट किया गया है. सीपी लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिलेभर में माल निरस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में जब्त की गई 136 मामलों की कुल 10,371 लीटर शराब को नष्ट कराया गया.

 

10:37 AM

Uttarkashi Tunnel Rescue: 38 मीटर तक ड्रिलिंग हुई पूरी, 900 के बाद अब डाले जा रहे 800 एमएम के पाइप

09:59 AM

G-20 Leaders Summit: शाम 5:30 बजे होगी भारत द्वारा G-20 वर्चुअली समिट, बड़े  नेता होंगे शामिल

09:25 AM

G-20 Leaders Summit: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो वर्चुअल जी20 लीडर्स समिट में भाग लेंगे

09:18 AM

Fatehabad Stubble Burning: पराली जलाने वाले किसानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा फिर की बड़ी कार्रवाई, 7 किसानों पर  मुकद्दमा दर्ज
फतेहाबाद में पराली जलाने वाले किसानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा फिर की बड़ी कार्रवाई की गई है. पराली जलाने के आरोप में जिले के 7 किसानों पर  मुकद्दमे दर्ज किए गए. जिले में अब तक दर्जनभर किसानों पर मुकदमें दर्ज किए जा चुके है. जिले में अब तक पराली जलाने वाले करीब 300 किसानों पर जुर्माना लगाया गया, वसूले गए साढ़े 7 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना, जिले में 525 से अधिक फायर लोकेशन मिल चुकी हैं.

08:52 AM
Delhi AQI: दिल्ली के कई इलाकों में दीवाली के बाद भी कम नहीं हो रहा प्रदूषण 
दिल्ली के कई इलाकों में दीवाली के बाद भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में लगातार प्रदूषण 400 AQI पार कर रहा है. हरि नगर में 440 AQI, जनकपुरी में 432 AQI, दिल्ली केंट में 402 AQI, Rk पुरम में 410, सफदरजंग एंक्लेव में 400, बसंत बिहार में 398, दिल्ली की हवा शुद्ध नहीं हुई है, जहरीली बन गईं है. जनता प्रदूषण के बीच सांस लेने को मजबूर है.
08:41 AM

Tamil Nadu Schools Closed: पुडुचेरी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आज (22 नवंबर) छुट्टी की घोषणा, क्षेत्र में भारी बारिश के कारण शिक्षा मंत्री ने लिया फैसला 

08:28 AM

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग के मुख्य द्वार पर बनाए गए मंदिर में की जारी रही पूजा प्रार्थना 

07:33 AM

Delhi AQI Today: CPCB के अनुसार, दिल्ली में AQI कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा

07:32 AM

Brij Bhushan Singh News: बृज भूषण यौन शोषण मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई

07:11 AM
Delhi NCR AQI Level: दिल्ली समेत नोएडा, गुरुग्राम में फिर बढ़ा प्रदूषण, बहुत खराब में हुआ दर्ज
फिर से बढ़ने लगा दिल्ली समेत NCR में प्रदूषण का आकड़ा. कल की अपेक्षा दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के AQI में बढ़त. दिल्ली का ओवरऑल AQI 348 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज. गुरुग्राम में आज AQI पहुंचा 336. वहीं नोएडा में AQI 342 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज.
06:35 AM

Delhi Crime: जनता मजदूर कॉलोनी में 20 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्यात, मृतक की नहीं हुई पहचान 
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी में करीब 20 साल के लड़के की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के अधिकारी मौके पर मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची युवक को दिलशाद गार्डन के गुरुतेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत करार दिया.

06:29 AM

Deepfake Case: डिपफेक पर कल होगी बैठक, नियम, कानून और अन्य संस्थागत रणनीति पर होगी चर्चा
दिपफेक पर 23 नवंबर को बैठक है केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव बैठक लेंगे. अभी हाल ही में पीएम मोदी ने डिपफेक को लेकर अपनी आशंकाए और चिंता जताई थी. ऐसे में डिपफेक को लेकर नियम, कानून और अन्य संस्थागत रणनीति पर चर्चा के लिए मंत्री ने बैठक बुलाई. 

06:04 AM

Delhi News: वर्चुअल जी20 लीडर्स समिट की अध्यक्षता करेंगे आज PM मोदी 

02:11 AM

Rajasthan Election 2023:  PM किसान सम्मान निधि राशि दोगुना, 450 रुपये सिलेंजर और MSP पर बाजरा खरीदेगी सरकार- शाह
एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि जो 6,000 रुपये है, उसे हम 12,000 रुपये कर देंगे. कहा कि बीजेपी सरकार एमएसपी पर बाजरा खरीदेगी, बीजेपी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी, पीएम मोदी ने इतने विकास कार्य किए हैं.

01:55 AM

Delhi Bulldozer Action: निजामुद्दीन इलाके में बने झुग्गियों पर दूसरे दिन चल रहा बुलडोजर
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के सुंदर नर्सरी डीपीएस स्कूल के पास बने झुग्गीयों पर लगातार दूसरे दिन बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया हैं. वहीं हम आपको बता दे मंगलवार को भी एक दर्जन के करीब झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया था तो वही आज दूसरे दिन भी यह कार्रवाई लगातार जारी है.

 

01:03 AM

AAP Breaking News: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में ब्लॉक प्रभारी किए नियुक्त, 366 ब्लॉक प्रभारियों के नाम की हुई घोषणा 

Trending news