Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Ram Rahim News: जेल से बाहर आया राम रहीम, भारी सुरक्षा में बरनावा आश्रम की ओर रवाना
राम रहीम को 21 दिनों तक पैरोल पर बाहर आ गया है, जिसे रोहतक जेल से बरनावा आश्रम की ओर भारी सुरक्षा में ले जाया जा रहा है.
Accident News: यमुनानगर के एसके मार्ग हादसे में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, शरीर के हुए हिस्से
यमुनानगर के एसके मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कई हिस्सों में बंटा शरीर, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर की कार्रवाई शुरू.
Noida: FNG रोड पर स्कूटी मे आग लगी, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
सेक्टर 121 के पास स्कूटी में आग लगी. गाजियाबाद से नोएडा के सेक्टर 115 जाने के दौरान हादसा हुआ, जहां स्कूटी सवार ने कूदकर जान बचाई. ट्रेफिक पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने आग बुझाई. थाना सेक्टर 113 इलाके का मामला है.
Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल्द ही हो सकती है पानी की भारी किल्लत, वित्त सचिव ने बंद किए फंड- आतिशी
आतिशी चीफ सेक्रेटरी के कहने पर वित्त सचिव आशीष वर्मा ने अगस्त से जल बोर्ड के सारे फण्ड बंद किए. आतिशी वित्त मंत्री के लिखित आदेश की बाद भी फण्ड जारी नहीं कर रहे सैलरी और रूटीन कामों के लिये भी पैसे नहीं. आतिशी सभी ठेकेदारों ने काम करने से मना किया. आतिशी आने वाले दिनों में कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत, गंदा पानी और सीवर ओवरफ़्लो हो सकता है.
Gurpatwant Singh Pannu: कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के गुर्गे को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
Delhi Accident: राजौरी गार्डन में कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, पिता-बेटे की मौत, पत्नी और एक बेटा घायल
Haryana News:प्रदूषण को लेकर SC में सुनवाई, जज ने कहा- पराली जला रहे हैं किसानों से MSP पर फसल न खरीदी जाए
प्रदूषण को लेकर SC में सुनवाई शुरू. पंजाब सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि पराली जलाने पर रोक के आदेश पर सख्ती से अमल में हो रहा है. कल 6 जिलों में कोई पराली जलाने की घटना नहीं हुई है. वैसे ऐसे किसानों पर हजार से ज़्यादा FIR दर्ज हुई है. 2 करोड़ से ज्यादा जुर्माना ऐसे किसानों से वसूला गया है. इसमें जस्टिस कौल ने अहम टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि क्या ये संभव है कि जो किसान अब भी पराली जला रहे हैं उनसे MSP पर फसल न खरीदी जाए. आखिर कानून का उल्लंघन करने वाले किसानों को आर्थिक लाभ क्यों मिले!
Haryana News:प्रदूषण को लेकर SC में सुनवाई, जज ने कहा- पराली जला रहे हैं किसानों से MSP पर फसल न खरीदी जाए
प्रदूषण को लेकर SC में सुनवाई शुरू. पंजाब सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि पराली जलाने पर रोक के आदेश पर सख्ती से अमल में हो रहा है. कल 6 जिलों में कोई पराली जलाने की घटना नहीं हुई है. वैसे ऐसे किसानों पर हजार से ज़्यादा FIR दर्ज हुई है. 2 करोड़ से ज्यादा जुर्माना ऐसे किसानों से वसूला गया है. इसमें जस्टिस कौल ने अहम टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि क्या ये संभव है कि जो किसान अब भी पराली जला रहे हैं उनसे MSP पर फसल न खरीदी जाए. आखिर कानून का उल्लंघन करने वाले किसानों को आर्थिक लाभ क्यों मिले!
Manish SisodiA News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ED के मुख्य मामले में सुनवाई से पहले लाया गया राउज एवेन्यू कोर्ट
Delhi Crime: पत्नी से हुए झगड़े के बाद बच्चों का रेतकर की खुदकुशी, एक बच्चे की मौत
दिल्ली के वजीरपुर से एक चौंकाने वाला मामसा सामने आया है. जहां एक बेरहम दिल पिता ने अपने 2 बच्चों का गला रेतकर हत्या करा दी और उसके बाद खुदकुशी करने की कोशिश की. इस मामलें में एक बच्चें की मौत हो गई है. वही एक ब्च्चे और आरोपी पिता राकेश अस्पताल में भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है.
Palawal Fire News: पृथला स्थित शिवानी लॉक फेक्ट्री के गोदाम में लगी आग, 5 से 6 मशीन आग बुझाने की कबायद में जुटी
Elvish Yadav Case: फरीदाबाद से बरामद दोनों कोबरा सांपो की ग्रंथि गायब, कोबरा को जंगल में छोड़ा, फिर से हो सकती है पूछताछ
डीएफओ (डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर) की मौजूदगी में छोड़े गए ये दोनो कोबरा सांप, वन विभाग के अधिकारियों का दावा सांपो का जहर पहले ही निकाल लिया गया, मेडिकल परीक्षण में दोनो कोबरा स्वस्थ पाए गए. वहीं मेडिकल जांच में सामने आया कोबरा की दोनों ग्रंथि गायब, एल्विस मामले में अबतक 11 सांपो को बरामद कर जंगल में छोड़ा वही एल्विस से दोबारा पूछताछ के लिए विचार कर रही है नोएडा पुलिस.
Uttarkashi tunnel rescue: सुरंग में फंसे श्रमिकों का स्वास्थय अच्छा, बचाव टीमों के साथ हुई बातचीत
Silkyara tunnel collapse: Trapped workers in good health, communicating with rescue teams
Read @ANI Story | https://t.co/OzWSWDr4Zv#UttarkashiTunnelRescue #Workers #Rescue #UttarakhandTunnelCollapse #SilkyaraTunnel pic.twitter.com/uj2Sxqz11d
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2023
Chandigarh News: प्री-नर्सरी और नर्सरी कक्षाओं में पंचकूला और मौहाली के बच्चों को दाखिला नहीं दिया जाएगा, ज्ञान चंद गुप्ता ने जताई आपत्ति
2024-25 सत्र में प्री-नर्सरी और नर्सरी कक्षाओं में पंचकूला और मौहाली के बच्चों को दाखिला नहीं दिया जाएगा. चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब की राजधानी है। इसके अलावा मौहाली, चंडीगढ़ व पंचकूला को ट्राईसिटी के रूप में चिन्हित किया गया है. इन तीनों शहरों का फोन एसटीडी कोड भी एक ही है. इसको लेकर चण्डीगढ़ के शिक्षा विभाग ने 2024-25 सत्र में प्री-नर्सरी और नर्सरी कक्षाओं में पंचकूला और मौहाली के बच्चों को दाखिला न दिए जाने की अधिसूचना पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आपत्ति जताई है.
Ram Rahim News: आज फिर से जेल से बाहर आएगा राम रहीम, 21 दिन की फरलो की मंजूरी
रोहतक के सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो दी गई है. राम रहीम राजस्थान चुनाव से पहले पैरोल दी गई है. इससे पहले हरियाणा पंचायत चुनाव और आदमपुर उपचुनाव के पहले भी राम रहीम को पैरोल दी जा चुकी है.
Uttarkashi tunnel collapse: सोइया दिनेश ने दी सुरंग में फंसे श्रमिकों को दिए जाने वाले खाने की जानकारी
#WATCH | Dinesh, a cook, gives details on the meals being prepared for the trapped workers at Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel site. pic.twitter.com/xBpovqqem5
— ANI (@ANI) November 21, 2023
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Breakfast being prepared for the workers trapped inside the tunnel. The food will be sent to the workers through a 6-inch pipeline. pic.twitter.com/vUEuux2TYg
— ANI (@ANI) November 21, 2023
Uttarkashi tunnel collapse: वॉकी-टॉकी के माध्यम से फंसे हुए श्रमिकों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel collapse: Rescue workers try to establish contact with the trapped workers through walkie-talkie.
(Video Source: District Information Officer) pic.twitter.com/eGpmAmwQep
— ANI (@ANI) November 21, 2023
Uttarkashi tunnel rescue operation: सुरंग के ऊपर पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से ऊर्ध्वाधर ड्रिलिंग मशीन सिल्क्यारा सुरंग तक पहुंचती है
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue operation: The vertical drilling machine from the upper part of the hill above the tunnel reaches Silkyara Tunnel pic.twitter.com/kKoOtcrN9W
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 21, 2023
International Emmy 2023: इंटरनेशनल एमी 2023 रेड कार्पेट पारंपरिक लाल साड़ी में नजर आईं शेफाली शाह
Shefali Shah shines in traditional red saree at International Emmy 2023 red carpet
Read @ANI Story | https://t.co/5RD91f6SC9#ShefaliShah #InternationalEmmy2023 #DelhiCrime pic.twitter.com/uVKUhJJHK8
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2023
AQI Today: दिल्ली के आनंद विहार, जहांगीपुरी, लोधी गार्डन और न्यू मोती बाग में वायु गुणवत्ता बहुत खराब
Air quality across Delhi continues to be in the 'very poor' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Anand Vihar at 374, in Jahangirpuri at 399, in Lodhi Road at 315, in New Moti Bagh at 370 pic.twitter.com/rHTCO5p18M
— ANI (@ANI) November 21, 2023
Elvish Yadav News: बढ़ सकती है एलवीश यादव की मुश्कि, 32 बोर नामक गाने में सांप और जुआ खेलने का आरोप
एलवीश यादव की मुश्किल बढ़ सकती है. गुरूग्राम जिला कोर्ट में सौरभ गुप्ता के पयुपल फॉर एनिमल्स (PFA) के सदस्य ने एलवीश यादव के खिलाफ याचिका दर्ज कराई है. गुरूग्राम में शूट किए गाने में सांप और जुआ खेलते हुए दिखाने का आरोप है. 156/3 के तहत कोर्ट में याचिका दी गई है. पुलिस कमीशनर से 2 दिसंबर तक जवाब मांगा गया. 32 बोर नामक गाने के दौरान दर्शाया गया था.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.