Ind vs Pak Live Score: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, ऐतिहासिक जीत की अपने नाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1866090

Ind vs Pak Live Score: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, ऐतिहासिक जीत की अपने नाम

Ind vs Pak Live Score: मैच की स्थिति कल जैसी ही बनी हुई है. बारिश के चलते मैचद देरी से शुरू हो सकता है या नहीं भी. यह 50-ओवर का मैच होगा. 20 ओवर के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कट-ऑफ रात 10.36 बजे तक है.

Ind vs Pak Live Score: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, ऐतिहासिक जीत की अपने नाम
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

 

11 September 2023
23:15 PM

Ind vs Pak Live: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया

21:25 PM

Ind vs Pak Live: भारत की बेहतरीन गेंदबाजी से गिरा पाकिस्तान का तीसरा विकेट, 11.4 ओवर में 47 रन 

20:43 PM

Noida News: कल गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूल रहेंगे बंद 
कल यानि 12 सितंबर को गौतम बुद्ध नगर जिले के  नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. दनकोर में लगने वाले द्रोणाचार्य के ऐतिहासिक मेले को देखते हुए फैसला लिया गया. मेले की वजह से शहर में जाम की स्थिति बन सकती है. जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया. 

 

20:12 PM

Ind vs Pak Live: फिर शुरू हुई बारिश, पाकिस्तान ने बनाए 11 ओवर में 44 रन 

19:34 PM

nd vs Pak Live Score: गिरा पाकिस्तान का पहला विकेट, इमाम उल हक 17 रन बनाकर हुए आउट 

19:16 PM

Panipat News: रिश्वत लेते हुए बिजली निगम के सीए रंगे हाथों गिरफ्तार 
पानीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के सीए को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से बिल सेटलमेंट करने की एवरेज में रिश्वत की मांग की थी.

 

19:11 PM

IND VS PAK LIVE: शुरू हुई दूसरी पारी, जीतने के लिए पाकिस्तान का लक्ष्य 357

18:41 PM

Ind vs Pak Live Update: कोहली और राहुल के नाबाद शतक की बदौलत,पाकिस्तान को जीतने के लिए 357 का लक्ष्य 

18:28 PM

Virat Kohli Century
Virat Kohli World Record:
विराट कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 13 हजार रन, ठोका अपने करियर का 47वां शतक. 

 

18:10 PM
G20 में तैनात पुलिस वालों को मिलेगी छुट्टी
G20 की सुरक्षा में दिन-रात ब्रीफिंग, रिहर्सल, ड्यूटी में मुस्तैद रहे पुलिसकर्मियों की थकान उतारने के लिए दो दिन की मिलेगी छुट्टी. सभी DCP को अगले 10 दिन तक बारी-बारी से 48 घंटे छुट्टी देने के निर्देश, ताकि जवान तरोताजा हो सकें.
17:25 PM

Bhiwani News: साइक्लोथोन यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की हुई मौत
भिवानी में आज नशा मुक्ति की आई साइक्लोथोन यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सुरेंद्र कुमार ड्यूटी पर थे तभी पीछे से एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में सुरेंद्र की मौत हो गई. 

17:05 PM

Ind vs Pak Live: कोहली और केएल राहुल ने साथ पूरी की अर्धशतीय पारी, 30 ओवर में 175 रन 

16:24 PM

IND VS PAK LIVE: 04:40 बजे शुरू होगा मुकाबला, खेले जाएंगे पूरे 50 ओवर 

16:17 PM

Vasantkunj Tent House Fire: वसंतकुंज टेंट हाउस के गोदाम लगी आग पर 4 घंटे में पाया गया काबू 
वसंतकुंज टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग. फायर की 12 गाड़ियों ने चार घंटे के मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. वहीं किसी के कोई हताहत नहीं.

15:49 PM

Mission Indradhanush: नूंह के सालाहेड़ी गांव से आज से 16 सितंबर तक के लिए शुरू हुआ मिशन इंद्रधनुष, गर्भवति महिलाएं और बच्चों का होगा टीकाकरण 

15:30 PM

Ind vs Pak Live Update: बारिश एक बार फिर बनी विलेन, रिर्जव डे पर भी मैच होने की संभावना कम